एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 06 September, 2013

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)

06 सितंबर 2013

ओलंपिक से बाहर रहेगा भारत, संशोधित प्रस्ताव खारिज

ओलंपिक में वापसी को लेकर भारत की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) ने भारतीय ओलंपिक संघ (आइओए) के दागी व्यक्तियों के चुनाव पक्रिया में हिस्सा लेने वाले संशोधित प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। ब्यूनस आयर्स में बुधवार को आइओसी ने अपने 125वें सत्र से पहले कार्यकारी बोर्ड की बैठक में आइओए के प्रस्ताव को ठुकराते हुए यह फैसला किया कि अगर भारत अपने संविधान में बदलाव नहीं करता है तो उस पर ओलंपिक प्रतिबंध जारी रहेगा।

भारतीय लेखिका सुष्मिता को मौत फिर वहीं खींच ले गई

'काबुली वाले की बंगाली बीवी' किताब की मशहूर लेखिका बनर्जी अफगानिस्तान में लंबे समय तक जुल्म सहने के बावजूद फिर कैसे वहां पहुंच गई, इस बारे में कोई नहीं जानता। कोलकाता के सर्वेपार्क इलाके के एक बंगाली ब्राह्मंण परिवार में जन्मी सुष्मिता कोलकाता में ही व्यवसाय करने वाले अफगानी युवक जाबांज खान के प्यार में पड़ गईं। 1989 में परिजनों के कड़े विरोध के बावजूद दोनों ने शादी रचा ली। जाबांज खान उसे अपने देश ले जाकर परिजनों के हवाले कर देता है और उसे बिना कुछ बताए वापस कोलकाता आ जाता है। आठ वषरें तक तालिबानी निरंकुश धार्मिकता व कट्टरता की बंदी बनकर सुष्मिता ने अत्याचार व यातनाएं झेली। काफी जद्दोजहद के बाद उस नारकीय जीवन से बाहर निकलीं और कोलकाता आकर अपनी आत्मकथा 'काबुलीबालार बंगाली बऊ' लिखी, जो देश भर में प्रसिद्ध हुई। बंगाली भाषा में लिखी इस पुस्तक का 2002 में अनुवाद करने वाली नीलम शर्मा 'अंशुं' ने बताया कि मुझसे सुष्मिता की एक-दो बार बात हुई थी।

भारत की एक इंच जमीन पर भी चीन का कब्जा नहीं: एंटनी

भारतीय सीमा में चीनी सेना की घुसपैठ पर शुक्रवार को लोकसभा हंगामा के बीच दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इस मुद्दे पर रक्षा मंत्री ने अपना बयान देते हुए साफ किया कि भारत की एक इंच जमीन पर भी चीन का कब्जा नहीं है। उन्होंने सदस्यों से कहा कि भारत अपनी भूमि की रक्षा करने में पूरी तरह से सक्षम है। हालांकि रक्षा मंत्री के इस बयान के बाद भी भाजपा सांसद शांत नहीं हुए। वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह ने कहा कि यह सरकार निकम्मी है।

उन्होंने कहा कि यह देश की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है और सरकार लचीला रुख अपना कर अपने नकारेपन का सबूत दे रही है। भाजपा और समाजवादी पार्टी के सदस्यों के साथ अन्य पार्टी के सांसदों ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की। शोरशराबा होने के बाद अध्यक्ष ने लोकसभा की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

वहीं इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने कहा कि इस मसले पर सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार न तो नकारा है न ही कमजोर है। दरअसल कुछ दिन पहले मीडिया में आई खबरों में चीन द्वारा भारत की 640 वर्ग किमी जमीन हथियाने और इस पर सड़कों के निर्माण तक की बात कही गई थी। गुरुवार को भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने इस मुद्दे को उठाते हुए केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि चीन ने भारत की 640 वर्ग किमी की जमीन पर कब्जा कर लिया और सरकार सोती रही।

भारतीय मूल के अमेरिकी वकील कैलिफोर्निया में जज नियुक्त

भारतीय मूल के अमेरिकी वकील सुनील आर. कुलकर्णी उत्तरी कैलिफोर्निया के न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं। उन्हें सांता क्लारा काउंटी सुपीरियर कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

चीन बना रहा है मानवरहित हाईस्पीड हेलीकॉप्टर

चीन ने गुरुवार को अपने मानवरहित हेलीकॉप्टर की अद्यतन अवधारणा का प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि चीन ऐसे हेलीकॉप्टर विकसित कर रहा है जो मौजूदा हेलीकॉप्टरों के मुकाबले दोगुनी रफ्तार से उड़ान भर सकते हैं। जेवाई-8 नाम के ये हेलीकॉप्टर अधिकतम 400 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकते हैं।

चीनी हेलीकॉप्टर अनुसंधान एवं विकास संस्थान में इंजीनियर झू इनचुई ने कहा कि ये हेलीकॉप्टर 2015 में परीक्षण उड़ान भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन्हें तियांजिन के उत्तरी शहर में चीन के दूसरे हेलीकॉप्टर प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया था। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, जेवाई-8 में अमेरिका द्वारा तैयार किए गए प्रयोग के तौर पर विकसित किए गए हेलीकॉप्टर एक्स2 जैसी ही उच्च गति वाली तकनीक को अपनाया गया है। एविएशन इंडस्ट्री कॉरपोरेशन ऑफ चीन (एवीआइसी) में मानवरहित हेलीकॉप्टर प्रौद्योगिकी अनुसंधान के प्रभारी फैंग यांगहांग का कहना है कि चीन ने मानवरहित हेलीकॉप्टर की कोर प्रौद्योगिकी में महारत हासिल कर ली है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने ऐसे मानवरहित हेलीकॉप्टर विकसित कर लिए हैं जो एक टन वजन के साथ भी उड़ान भर सकते हैं।

लिएंडर पेस का धमाकेदार प्रदर्शन, यूएस ओपेन के फाइनल में पहुंचे

भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस गुरुवार को धमाकेदार प्रदर्शन के साथ साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम यूएस ओपेन के डबल्स फाइनल में पहुंच गए। सेमीफाइनल में उन्होंने चेक गणराज्य के अपने जोड़ीदार रादेक स्टीपानेक के साथ मिलकर शीर्ष वरीय और खिताब के प्रबल दावेदार माइक और ब्रायन बंधु को टूर्नामेंट से बाहर किया। पहला सेट गंवाने के बाद चौथी वरीय इंडो-चेक जोड़ी ने यह मुकाबला 3-6, 6-3, 6-4 से अपने नाम किया। इस हार के साथ ही अमेरिका के ब्रायन बंधु का 1951 के बाद से एक ही साल में चारों ग्रैंड स्लैम जीतने वाली जोड़ी बनने का सपना भी टूट गया। इससे पहले केन मैक्ग्रेगोर और फ्रैंक सेदगमन की जोड़ी ने 1951 में चारों ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का कारनामा किया था। विंबलडन में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली पेस-स्टीपानेक की जोड़ी को सत्र का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम करने के लिए फाइनल में इवान डोडिग व मार्सेब मेलो और एलेक्जेंद्र पेया व ब्रुनो सोआरेस के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से टकराना होगा।

जापान ओपन सुपर सीरीज में नहीं भाग लेंगी साइना

डियन बैडमिंटन लीग (आइबीएल) में हैदराबाद हॉटशॉट्स को खिताब दिलाने वाली स्टार शटलर साइना नेहवाल ने जापान ओपेन सुपर सीरीज टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया है। वह यूरोपीय सर्किट चुनौती से पहले आराम करना चाहती हैं।

विश्व की चौथे नंबर की खिलाड़ी साइना की गैरहाजिरी में उभरती हुई खिलाड़ी पीवी सिंधू एकमात्र महिला सिंगल्स खिलाड़ी के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी, जबकि पी कश्यप पुरुष टीम की अगुआई करेंगे। 17 से 22 सितंबर तक टोक्यो में चलने वाले टूर्नामेंट के लिए आठ सदस्यीय टीम को चुना गया है। साइना ने कहा, 'मैं जापान में नहीं खेलूंगी। मैं आइबीएल में खेलने के बाद थकी हुई हूं।' साइना का अगला टूर्नामेंट डेनमार्क ओपेन होगा, जिसकी वह गत विजेता हैं। भारतीय बैडमिंटन संघ (बाइ) ने राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद की सलाह पर साइना को टोक्यो में टूर्नामेंट से हटने को मंजूरी दी है।