एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 02 September, 2013
एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)
02 सितंबर 2013
भारतीय वायुसेना में शामिल हुआ सबसे बड़ा मालवाहक विमान सी-17
सीमा पर सैनिकों और टैंकों जैसे बड़े उपकरणों को जल्द से जल्द पहुंचाने की भारतीय वायुसेना की क्षमता को मजबूती देने के उद्देश्य से रक्षा मंत्री एके एंटनी सोमवार को सबसे बड़े 70 टन के ग्लोबल मास्टर सी-17 परिवहन विमान को हिंडन हवाई अड्डे पर वायुसेना के बेड़े में शामिल किया गया। इस विमान को रूस के आईएल-76 की जगह शामिल किया गया है। इससे विमान से भारतीय वायुसेना की ताकत में बढ़ोतरी हुई है।
रस्म अदायगी के साथ दिल्ली में खाद्य सुरक्षा कानून लागू
गरीबों को सस्ता अनाज उपलब्ध कराने वाला खाद्य सुरक्षा कानून रविवार से दिल्ली में लागू हो गया, लेकिन पहले दिन रस्म अदायगी भर ही हो पाई। नई दिल्ली इलाके में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने चार स्थानों पर गरीबों को सस्ता अनाज देकर योजना की शुरुआत की।
40 देशों में पार्टियां बताती हैं आय का स्त्रोत
भारत में भले न सही मगर जापान, फ्रांस, इटली, जर्मनी जैसे विश्व के कुल 40 देशों में राजनीतिक पार्टियों को कानूनन अपने आय के स्त्रोतों और संपत्तियों की जानकारी देनी जरूरी होती है। एक अंतरराष्ट्रीय एनजीओ ने अपनी रिपोर्ट में यह खुलासा किया है।
कॉमनवेल्थ ह्यूंमन राइट्स इनीशिएटिव ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि तुर्की और स्वीडन जैसे देशों में पार्टियों ने अपनी स्वेच्छा से जनता के सामने दस्तावेज पेश करने के नियम बना रखे हैं। कुछ ही देश ऐसे हैं जहां फंड के लिए पार्टियां पूरी तरह से राज्य पर निर्भर हों। अधिकतर देशों में पार्टियों को कुछ पैसा सरकार द्वारा मिलता है तो कुछ वह निजी तौर पर जुटाती हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑस्ट्रिया, भूटान, ब्राजील, बुल्गारिया, फ्रांस, घाना, ग्रीस, हंगरी, इटली, कजाकिस्तान, केन्या और किर्गिस्तान में ऐसा कानून है जिसके तहत राजनीतिक पार्टियों को अपने आय के स्रोतों की जानकारी देनी जरूरी हो जाती है।
केदारनाथ में पूजा 11 से, यात्रा के लिए करना होगा इंतजार
सरकार ने केदारनाथ धाम में आगामी 11 सितंबर से पूजा शुरू करने के निर्णय पर मुहर लगा दी है। केदारनाथ में 11 सितंबर को सुबह सात बजे से 11 बजे तक पूजा होगी। मंदिर के कपाट अपने नियत समय दीपावली के बाद बंद होंगे। केदारनाथ में फिलहाल यात्रा शुरू न करने का निर्णय लिया गया है। 30 सितंबर को सरकार व मंदिर समिति के बीच होने वाली बैठक में इस पर निर्णय लिया जाएगा।
मंत्री को आठ घंटे बंधक बनाया
पश्चिम बंगाल के पशु संशाधन मंत्री नूरे आलम चौधरी को बीरभूम जिले के एक कॉलेज में आठ घंटों तक बंधक बनाए रखा गया। जमीन विवाद को लेकर आक्रोशित भीड़ ने रविवार को मंत्री पर हमला किया और उन्हें कॉलेज के एक कमरे में बंद किए रखा।
पुलिस अधीक्षक सी. सुधाकर ने बताया कि जिले के रामपुरहाट स्थित असलेहा गर्ल्स कॉलेज के पास जमीन पर कब्जे को लेकर दो साल पुराना विवाद चल रहा था। रविवार को कॉलेज की एक बैठक में आए मंत्री को आक्रोशित भीड़ ने घेर लिया।
मुरारई से तृणमूल विधायक चौधरी के साथ मारपीट कर उन्हें सुबह 11.30 बजे कॉलेज परिसर में ही बंधक बना लिया गया। जिला प्रशासन की लंबी बैठक के बाद रात आठ बजे मंत्री को छोड़ा गया। बैठक में शामिल अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट बिधान रॉय ने बताया कि समस्या का समाधान आगामी आठ सितंबर को सूरी में किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंत्री को बंधक बनाए जाने के दौरान भारी पुलिस दल मौके पर पहुंच गया था। लेकिन कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया। भीड़ से धक्का-मुक्की में मंत्री को हल्की चोट भी आई, लेकिन उन्होंने इलाज नहीं कराया।
एशिया कप हॉकी में भारत रहा उपविजेता
भारतीय टीम को एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में उपविजेता से ही संतोष करना पड़ा। भारतीय टीम दूसरे हाफ में जोरदार वापसी करने के बावजूद फाइनल में दक्षिण कोरिया के खिलाफ 3-4 की शिकस्त के साथ अगले साल होने वाले विश्व कप में सीधे प्रवेश पाने में विफल रही।
नीदरलैंड्स के हेग में अगले साल होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश पाने के लिए भारत के लिए यह टूर्नामेंट जीतना जरूरी था। टीम को हालांकि मायूस होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हार के बावजूद उसका विश्व कप में प्रवेश लगभग तय है। कोरिया के चौथे खिताब से मलेशिया की 12 साल के बाद विश्व कप में वापसी तय हो गई है।
साइना की हैदराबादी टीम बनी चैंपियन
भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की अगुआई में हैदराबाद हॉटशॉट्स ने शनिवार को इंडियन बैडमिंटन लीग (आइबीएल) के पहले संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया। दस लाख डॉलर (लगभग छह करोड़ रुपये) इनामी राशि वाले टूर्नामेंट के फाइनल में हैदराबाद की टीम ने अवध वॉरियर्स को 3-1 से हराया।
युवा खिलाड़ी के. श्रीकांत ने उलटफेर करते हुए अवध की टीम को जोरदार शुरुआत दिलाई, लेकिन साइना ने अगले मैच में पीवी सिंधू की चुनौती को तोड़ते हुए लखनऊ की टीम का मनोबल तोड़ दिया, जिसके बाद वॉरियर्स एक भी जीत दर्ज नहीं कर सके।
अवध वॉरियर्स के खिलाड़ी श्रीकांत ने विश्व में अपने से 19 स्थान ऊपर थाई खिलाड़ी एस तानोंगसाक को 38 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 21-20 से मात दी। इसके बाद वह मुकाबला हुआ, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था। भारत की दो शीर्ष महिला सिंगल्स खिलाड़ी साइना और सिंधू को कोर्ट में आमने-सामने देख दर्शक रोमांचित हो उठे। अवध की टीम सिंधू से बढ़त को 2-0 करने की उम्मीद लगाए बैठी थी, लेकिन अनुभवी साइना के सामने उनकी एक बार फिर न चली। दुनिया की चौथे नंबर की हैदराबादी बाला साइना नेहवाल ने महज 35 मिनट में 21-15, 21-17 से जीत दर्ज करते हुए अपनी टीम को 1-1 की बराबरी दिला दी।
इसके बाद पुरुष डबल्स में हॉटशॉट्स की वी शेम गोह और लिम खिम की जोड़ी ने मथियास बोए और किडो की मजबूत जोड़ी को 21-14, 13-21, 11-4 से पछाड़ते हुए अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई। हॉटशॉट्स के अजय जयराम और वॉरियर्स के गुरुसाइ दत्त के बीच खेला गया फाइनल का चौथा मैच निर्णायक साबित हुआ। विश्व रैंकिंग में अपने से चार पायदान ऊपर गुरुसाइ दत्त से पहला गेम 10-21 से आसानी से गंवाने के बाद जयराम ने जोरदार वापसी की और अगले दो गेम 21-17 और 11-7 से अपने नाम करते हुए टीम को चैंपियन बनाया।
टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं गंवाने वालीं साइना को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। इसके तहत उन्हें 1000 डॉलर की इनामी राशि दी गई। टूर्नामेंट की विजेता टीम हैदराबाद हॉटशॉट्स को इनाम में तीन करोड़ 25 लाख रुपये मिले, जबकि उपविजेता अवध वॉरियर्स की टीम को एक करोड़ 75 लाख रुपये मिले।
सेपक टकरा में भारत को कांस्य से करना पड़ा संतोष
भारतीय पुरुष टीम का सेपक टकरा विश्व सुपर सीरीज में सुनहरा सफर रविवार को सेमीफाइनल में थम गया। घरेलू टीम को मलेशिया के हाथों 1-3 (15-13, 8-15, 6-15, 3-15) से हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ भारतीय टीम को टूर्नामेंट में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। आइएसटीएएफ के नियमों के तहत सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ टीमें पदक की हकदार हो जाती हैं।

