एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 03 August, 2013

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)

03 अगस्त 2013

पाकिस्तान में यूट्यूब से नहीं हटेगा प्रतिबंध

पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि ईशनिंदक व आपत्तिजनक सामग्री हटाए जाने के लिए नियामक का गठन होने तक यूट्यूब पर प्रतिबंध नहीं हटाया जा सकता। यह जानकारी गुरुवार को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने पेशावर हाई कोर्ट की खंडपीठ के समक्ष अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए दी। खंडपीठ ने यूट्यूब पर लगे प्रतिबंध को चुनौती देने वाली वकील मीना मुहीबुल्लाह की याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार से जबाव तलब किया था।

अमेरिका में मेयर का चुनाव लड़ेंगी चेन्नई में जन्मी सुजा लोवेंथल

चेन्नई में जन्मी भारतीय मूल की अमेरिकी सुजा लोवेंथल ने लांग बीच शहर के मेयर पद का चुनाव लड़ने की घोषणा की है। लांग बीच कैलिफोर्निया में लॉस एंजिलिस काउंटी का दूसरा सबसे बड़ा शहर है।

एनीमिया से बढ़ जाता है डेमेंसिया का खतरा

जो लोग पहले से ही एनीमिया के शिकार हैं या जिनके शरीर में ब्लड सेल्स की कमी है उन्हें डेमेंसिया जैसी बीमारी होने का खतरा ज्यादा होता है।अमेरिकी विशेषज्ञों ने 70 से 79 उम्र के 2552 लोगों का टेस्ट किया। अध्ययन की शुरुआत में 393 लोगों में एनीमिया पाया गया, लेकिन अध्ययन के अंत में लगभग 18 फीसद यानी 445 लोग डेमेंसिया के शिकार हो गए।
सर्वे में पता लगाया गया है कि एनीमिया ग्रसित लोगों में डेमेंसिया होने का खतरा 41 फीसद बढ़ जाता है।

महान क्रिकेटर ब्रैडमैन का बल्ला होगा नीलाम

महान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डोनाल्ड ब्रैडमैन द्वारा इस्तेमाल किए गए बल्ले की इस महीने होने वाली नीलामी में 20,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (17,900 अमेरिकी डॉलर या लगभग दस लाख, 93 हजार रुपये) मिलने की उम्मीद है जिस पर उनकी 1948 'अजेय' टीम के हस्ताक्षर भी हैं।

श्रीलंका के खिलाफ जीत में चमके डुमिनी

जेपी डुमिनी ने बल्ले से कमाल दिखाने के बाद फिरकी का जादू भी चलाया जिससे दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को यहां तीन मैचों की सीरीज के पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को 12 रन से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली।