एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 30 July, 2013

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)

30 जुलाई 2013

उधमपुर-कटरा रेल परियोजना को झटका

रामबन में गोलीबारी की घटना को लेकर जम्मकटरा लाइन का परिचालन अगस्त के आखिर तक होने की उम्मीद थी और काम भी काफी तेज गति से चल रहा था। परंतु अब इसमें देर की आशंका है और इसके आगामी अक्टूबर में पूरा होने की उम्मीद है।

परियोजना से जुड़े उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उधमपुर और कटरा के बीच पटरियां बिछाने के काम में लगे लोग गोलीबारी की घटना को लेकर पैदा हुए संकट के बाद भाग गए और इससे काम की गति की काफी प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि काम में लगे ज्यादातर लोग झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार सहित बाहर के राज्यों के थे।

लोग गोलीबारी की घटना को लेकर पैदा हुए संकट के बाद भाग गए और इससे काम की गति की काफी प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि काम में लगे ज्यादातर लोग झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार सहित बाहर के राज्यों के थे।

2014 चुनाव: भाजपा सबसे बड़ी पार्टी, मगर बहुमत से दूर

2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले हुए सर्वे में एनडीए को फायदा मिलने की बात कही गई है। इस सर्वे में कहा गया है कि आने वाले लोकसभा चुनावों में यूपीए को सत्ता विरोधी रुख की वजह से नुकसान उठाना पड़ सकता है।

एक निजी चैनल की सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि चुनाव के पहले बना कोई गठबंधन सरकार बनाने की हालत में नहीं दिखता। इन्हें प्रमुख सहयोगियों का समर्थन हासिल करने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी। क्षेत्रीय दलों के नेता जैसे एसपी के मुलायम सिंह, अन्नाद्रमुक की जयललिता, तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी, बीएसपी की मायावती की बड़ी भूमिका रहेगी। सरकार बनाने में ये दल अहम होंगे।

पाक में राष्ट्रपति चुनाव आज

मतदान तिथि बदले जाने के विरोध में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के बहिष्कार के बीच पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मंगलवार को वोट डाले जाएंगे। पाकिस्तानी संसद और प्रांतीय विधानसभाओं के 1,000 से अधिक सदस्य देश के 12वें राष्ट्रपति चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

चुनाव में हुसैन और इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के उम्मीदवार न्यायाधीश (सेवानिवृत) वजीहुददीन अहमद के बीच मुकाबले की संभावना है।

सत्तारूढ़ पीएमएल-एन के उम्मीदवार और भारत में जन्में ममनून हुसैन के राष्ट्रपति बनने की प्रबल संभावना है। अगर हुसैन चुनाव जीतते हैं तो वह मौजूदा राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की जगह लेंगे।

अलग तेलंगाना पर फैसला: कांग्रेस के अंदर उठ रहे हैं विरोध के स्वर

तेलंगाना पर फैसले की घड़ी आ ही गई। मंगलवार को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में इस मसले पर अंतिम फैसला हो सकता है। प्रबल संकेत हैं कि आंध्र प्रदेश का विभाजन कर तेलंगाना राज्य पर मुहर लगेगी, लेकिन कांग्रेस को करीब से जानने वाले अंतिम मौके तक कोई नया पेंच फंसने की आशंका से भी इन्कार नहीं कर रहे। बहरहाल, इस फैसले से होने वाले तनाव की आशंका के मद्देनजर केंद्र ने अर्धसैनिक बलों की पांच और टुकड़ियां आंध्र प्रदेश में तैनात कर दी हैं।

2015 विश्व कप की तारीखें घोषित, भारत की पहली भिड़ंत पाक से

विश्व कप क्रिकेट 2015 का पूरा कार्यक्रम :

  1. श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड - 14 फरवरी, 2015, क्राइस्टचर्च
  2. इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया - 14 फरवरी, 2015, मेलबोर्न, डे-नाइट
  3. दक्षिण अफ्रीका बनाम जिंबॉब्वे - 15 फरवरी, 2015, हैमिल्टन
  4. भारत बनाम पाकिस्तान - 15 फरवरी, 2015, एडिलेड, डे-नाइट
  5. वेस्टइंडीज बनाम आयलैंड - 16 फरवरी, 2015, नेल्सन
  6. न्यूजीलैंड बनाम क्वालीफायर 3 - 17 फरवरी, 2015, डुनेडिन
  7. बांग्लादेश बनाम क्वालीफायर 2 - 18 फरवरी, 2015, कैनबरा, डे-नाइट
  8. जिंबॉब्वे बनाम क्वालीफायर 4 - 19 फरवरी, 2015, नेल्सन
  9. इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड - 20 फरवरी, 2015, वेलिंग्टन, डे-नाइट
  10. पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज - 21 फरवरी, 2015, क्राइस्टचर्च
  11. ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश - 21 फरवरी, 2015, ब्रिस्बेन, डे-नाइट
  12. श्रीलंका बनाम क्वालीफायर 2 - 22 फरवरी, 2015, डुनेडिन
  13. दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत - 22 फरवरी, 2015, मेलबोर्न, डे-नाइट
  14. इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर 3 - 23 फरवरी, 2015, क्राइस्टचर्च
  15. वेस्टइंडीज बनाम जिंबॉब्वे - 24 फरवरी, 2015, कैनबरा, डे-नाइट
  16. आयरलैंड बनाम क्वालीफायर 4 - 25 फरवरी, 2015, ब्रिस्बेन, डे-नाइट
  17. क्वालीफायर 2 बनाम क्वालीफज्ञयर 3 - 26 फरवरी, 2015, डुनेडिन
  18. श्रीलंका बनाम बांग्लादेश - 26 फरवरी, 2015, मेलबोर्न, डे-नाइट
  19. दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज - 27 फरवरी, 2015, सिडनी, डे-नाइट
  20. ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड - 28 फरवरी, 2015, ऑकलैंड, डे-नाइट
  21. भारत बनाम क्वालीफायर 4 - 28 फरवरी, 2015, पर्थ, डे-नाइट
  22.  इंग्लैंड बनाम श्रीलंका - 1 मार्च, 2015, वेलिंगटन
  23. पाकिस्तान बनाम जिंबॉब्वे - 1 मार्च, 2015, ब्रिस्बेन, डे-नाइट
  24. दक्षिण अफ्रीका बनाम आयरलैंड - 3 मार्च, 2015, कैनबरा, डे-नाइट
  25. पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर 4 - 4 मार्च, 2015, नेपियर, डे-नाइट
  26. ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर 2 - 4 मार्च, 2015, पर्थ, डे-नाइट
  27. बांग्लादेश बनाम क्वालीफायर 3 - 5 मार्च, 2015, नेल्सन
  28. भारत बनाम वेस्टइंडीज - 6 मार्च, 2015, पर्थ, डे-नाइट
  29. दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान - 7 मार्च, 2015, ऑकलैंड, डे-नाइट
  30. जिंबॉब्वे बनाम आयरलैंड - 7 मार्च, 2015, होबार्ट, डे-नाइट
  31. न्यूजीलैंड बनाम क्वालीफायर 2 - 8 मार्च, 2015, नेपियर
  32. ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका - 8 मार्च, 2015, सिडनी, डे-नाइट
  33. इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश - 9 मार्च, 2015, एडिलेड, डे-नाइट
  34. भारत बनाम आयरलैंड - 10 मार्च, 2015, हैमिल्टन, डे-नाइट
  35. श्रीलंका बनाम क्वालीफायर 3 - 11 मार्च, 2015, होबार्ट, डे-नाइट
  36. दक्षिण अफ्रीका बनाम कवालीफायर 4 - 12 मार्च, 2015, वेलिंग्टन, डे-नाइट
  37. बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड - 13 मार्च, 2015, हैमिल्टन, डे-नाइट
  38. इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर 2 - 13 मार्च, 2015, सिडनी, डे-नाइट
  39. भारत बनाम जिंबॉब्वे - 14 मार्च, 2015, ऑकलैंड, डे-नाइट
  40. ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर 3 - 14 मार्च, 2015, होबार्ट, डे-नाइट
  41. वेस्टइंडीज बनाम क्वालीफायर 4- 15 मार्च, 2015, नेपियर
  42. पाकिस्तान बनाम आयरलैंड - 15 मार्च, 2015, एडिलेड, डे-नाइट

-----------------

  • क्वार्टर-फाइनल 1 : 18 मार्च, सिडनी, डे-नाइट
  • क्वार्टर-फाइनल 2 : 19 मार्च, मेलबोर्न, डे-नाइट
  • क्वार्टर-फाइनल 3 : 20 मार्च, एडिलेड, डे-नाइट
  • क्वार्टर-फाइनल 4 : 21 मार्च, वेलिंग्टन, डे-नाइट

----------------------

  • सेमीफाइनल 1 : 24 मार्च, ऑकलैंड, डे-नाइट
  • सेमीफाइनल 2 : 26 मार्च, सिडनी, डे-नाइट

------------------

  • फाइनल : 29 मार्च, मेलबोर्न, डे-नाइट