(Jobs Info) Recruitment of UP Police SI Direct Recruitment Exam Syllabus: 2011

UP Police SI Direct Recruitment Exam Syllabus

 

उप-निरीक्षक नागरिक पुलिस एवं प्लाटून कमाण्डर, प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी के पदों पर सीधी भर्ती के लिए संयुक्त परीक्षा-2011सीधी भर्ती के लिए संयुक्त परीक्षाउत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा उप-निरीक्षक नागरिक पुलिस एवं प्लाटून कमाण्डर (प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी) के वेतनमान-पे बैंड-९३००-३४८०० व ग्रेड पे- ४२०० के क्रमशः ३६९८ एवं ३१२ रिक्त पदों, जिनके श्रेणीवार विवरण निम्नवत हैं, को सीधी भर्ती से भरने के लिए संयुक्त परीक्षा की विज्ञप्ति दिनांक २२.०५.२०११ को समाचार पत्रों में प्रकाशित हो गयी है |  

Important Announcement:

आवेदन पत्रों की बिक्री हेतु पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड तथा डाक विभाग में अनुबंध  इस परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के ७२ जनपदों में १३१ अधिसूचित डाकघरों के माध्यम से दिनांक २६.०५.२०११ से २५.०६.२०११ तक की जाएगी | आवेदन पत्र का शुल्क रु० ५०/- निर्धारित किया गया है , जिसकी रसीद आवेदन पत्र क्रय करने पर संबंधित डाकघर द्वारा दी जाएगी | आवेदन पत्र ओ. एम. आर. प्रपत्र के रूप में होंगे तथा अभ्यर्थी क्रय किये गए ओ. एम. आर. आवेदन पत्र पर ही आवेदन कर सकेंगे |आवेदन पत्र क्रय कर लेने पर उसका मूल्य वापस नहीं किया जायेगा , चाहे उसे अभ्यर्थी द्वारा प्रयोग में लाया गया हो अथवा नहीं |
आवेदन पत्र जिस डाकघर से क्रय किये गए हैं, उसी डाकघर में जमा किये जायेंगे | एक से अधिक जगह से अथवा एक से अधिक आवेदन पत्र भरने पर आवेदक का अभ्यर्थन किसी भी स्तर पर निरस्त कर दिया जायेगा | आवेदन पत्र भरने हेतु निर्देश पुस्तिका में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं | निर्देश पुस्तिका में अंकित निर्देशों की उपेक्षा/अवहेलना करने पर आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा | आगे पढ़ें..

Click Here For Official Details

Courtesy: uppolrecpro.gov.in