उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लि०: कार्यकारी सहायक  प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2022 (Jobs) UPPCL : Executive Assistant Recruitment 2022



उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लि०: कार्यकारी सहायक  प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2022

(Jobs) UPPCL : Executive Assistant Recruitment 2022



 विज्ञापन सं० 09/VSA/2022/EA उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लि० एवं उसके सहयोगी वितरण निगमों हेतु समूह 'ग' के अन्तर्गत "कार्यकारी सहायक" के पद हेतु, निम्न श्रेणीवार रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से प्रतियोगितात्मक परीक्षा द्वारा चयन हेतु निर्धारित योग्यता रखने वाले भारतीय नागरिकों से आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आमंत्रित हैं। व्यक्तिगत रूप से अथवा अन्य माध्यम से विद्युत सेवा आयोग कार्यालय में भेजे गये आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जायेगा। श्रेणीवार रिक्तियों का विवरण निम्नवत् है : 

Post Detail :


 

DOWNLOAD SSC J.E. SOLVED Question Papers PDF

DOWNLOAD SSC JUNIOR ENGINEER Exam General Awareness PDF

DOWNLOAD SSC CGL (Tier-1) 2020 SOLVED Question Papers PDF

DOWNLOAD SSC CHSL (10+2) Exam SOLVED Question Papers PDF

Education Qualification:

(क) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि अथवा किसी राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष उपाधि । 
(ख) कम्प्यूटर पर हिन्दी टंकण में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की गति अनिवार्य । 

चयन प्रक्रिया : 

(क) लिखित एवं दक्षता परीक्षा : चयन लिखित एवं टंकण परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा (सी0बी0टी0) का प्रश्न पत्र दो भागों का होगा। प्रश्न पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दो भाषाओं में होगा।

प्रथम भाग :- 
(1) प्रथम भाग की लिखित परीक्षा में NIELIT के "ccc" स्तर का कम्प्यूटर ज्ञान से सम्बन्धित एक प्रश्न पत्र होगा, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 50 प्रश्न होंगे व प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा। अर्थात यह परीक्षा 50 अंकों की होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिये ऋणात्मक 1/4 अंक प्रदान किये जायेगें अर्थात 1/4 अंक की कटौती की जायेगी।

(2) कम्प्यूटर ज्ञान के प्रथम भाग की इस परीक्षा में कम से कम 20 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित अभ्यर्थी को अर्ह न मानते हुये उसकी लिखित परीक्षा के द्वितीय भाग का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा।

(3) कम्प्यूटर ज्ञान के इस प्रथम भाग में प्राप्त किये गये अंक श्रेष्ठता निर्धारण हेत जोडे नहीं जायेंगे।

द्वितीय भाग :-

लिखित परीक्षा के द्वितीय भाग में निम्नांकित पाठ्यक्रम से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न पत्र होगा, जिसमें प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिये ऋणात्मक 1/4 अंक प्रदान किये जायेगें अर्थात 1/4 अंक की कटौती की जायेगी। 

Pay Scale :

  • मैटिक्स लेवल-04 में वेतनमान रू0 27200-86100 एवं अन्य भत्ते उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लि० लाम नियमानुसार देय होगें

Age :

आयु दिनांक 01.01.2022 को 

  • न्यूनतम - 21 वर्ष 
  • अधिकतम - 40 वर्ष

How to Apply :

Application Form, Payment mode selection and other general details are available at UPPCL Official website www.uppcl.org Candidates are advised to Login the website and select "Apply online" and follow the instructions carefully given therein step by step, for completing and submission of Application Form. 
* CANDIDATES ARE REQUIRED TO MAINTAIN THEIR UNIQUE E-MAIL ID AND MOBILE NUMBER THROUGHOUT THE SELECTION PROCESS. 

Fee Payment :

आवेदन शुल्क एवं प्रोसेसिंग चार्जेज अप्रतिदेय (Non Refundable) है। 
1. अनारक्षित श्रेणी, उत्तर प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) रू0 1180/- प्रति आवेदन  एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमीलेयर) के अभ्यर्थी हेतु । (जी0एस0टी0 सहित) । 
2. उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी के | रू0 826/- प्रति आवेदन अभ्यर्थी हेतु (जी0एस0टी0 सहित) 
3. उत्तर प्रदेश के विकलांग अभ्यर्थियों हेतु केवल प्रक्रमण शुल्क  रू0 12/- प्रति आवेदन (जी०एस०टी० सहित) 

Important Dates: 

  • Starting Date – 19 August 2022
  • Last Date – 27 September 2022
  • Fee Payment Last Date – 27 September 2022
  • Offline Fee Payment Last Date – 29 September 2022

Click Here To Download Official Notification

Click Here To Apply Online

Study Kit for SSC Junior Engineer- Civil / Electrical / Mechanical Engineering

Courtesy:UPPCL