(Jobs) Recruitment of Transport Constables at Madhya Pradesh Professional Examination Board Bhopal - 2012
MP Online Ltd.
Madhya Pradesh Professional Examination Board Bhopal
मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल
कार्यालय परिवहन आयुक्त, म0प्र0, ग्वालियर मध्यप्रदेष षासन, परिवहन विभाग, के अंतर्गत परिवहन आरक्षक (तृतीय श्रेणी कार्यपालिक) सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु चयन परीक्षा-2012.
परिवहन आरक्षक:
वेतनमान : रु. 5200-20200+1900
ग्रेडपे
कुल पद : 198
न्यूनतम शैक्षणिक:
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रमाण-पत्र परीक्षा या समकक्ष 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण
- मोटर साइकिल/मोटर कार/भारी यान/भारी यात्री यान चलाने का ड्राइविंग लायसेस होना आवश्यक है।
शारीरिक अर्हता:
- अभ्यर्थियों का शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए।
- ऊचाई 1.68 मीटर से कम नहीं होनी चाहिये। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिये ऊचाई 1.60 मीटर से कम नहीं होनी चाहिये।
- सीने का माप 81 सेमी (बिना फुलाये) व 86 सेमी (फुलाकर) से कम नहीं होना
चाहिये। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए सीने का
माप 76 सेमी (बिना फुलाये) व 81
सेमी (फुलाकर) से कम नहीं होना चाहिये। - अभ्यर्थी की दोनों आखों की सामान्य दृष्टि अर्थात् 6/9 तथा एक आख से न्यूनतम 6/12 होनी चाहिए। उसमे विभिन्न रंगों को पहचानने की क्षमता होनी चाहिए।
परीक्षा की योजना:
म.प्र. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, भोपाल द्वारा आनलाईन आवेदन-पत्र प्राप्त किए जायेगे, जिसके साथ कोई दस्तावेज संलग्न नहीं किए जाने होंगे। आनलाईन आवेदन-पत्रांकी स्क्रुटनी संबंधी आवश्यक निर्देश अध्याय-2 मे दिए गए हैं, जिसके अनुसार लिखित परीक्षा हेतु अंतरिम प्रवेश पत्र मंडल की वेबसाईट www.vyapam.nic.in पर उपलब्ध होंगे।
प्रथम चरण में मंडल द्वारा एक लिखित परीक्षा ली जायेगी, जिसमें 100 प्रश्नों, प्रत्येक प्रश्न एक अंक का (कुल 100 अंक) व दो घंटे की समयाविध का एक प्रश्न-पत्र हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम में निम्नानुसार पाठ्यक्रम का होगा:-
- सामान्य ज्ञान- समसामयिक ज्ञान, इतिहास, भूगोल, कृषि, पर्यावरण, सामाजिक, आर्थिक ज्ञान आदि, विशेषकर मध्यप्रदेश के परिप्रेक्ष्य मे। 40 प्रश्न 40 अंक
- सामान्य हिन्दी- समानार्थी शब्द, विलोमार्थी शब्द, मुहावरे, शब्दों को संज्ञा/विशेषण/ क्रिया का रूप देना, कठिन शब्दों के अर्थ, दोष पूर्ण शब्दों को शुद्ध करने आदि से संबंधित प्रश्न। 20 प्रश्न 20 अंक
- प्रारंभिक अंक गणित- गुणा, भाग, दशमलव, भिन्न, प्रतिशत, मूलधन, ब्याज, लाभ-हानि, औसत, क्षेत्रफल, मात्रा परिमाण, अनुपात, आयतन आदि के सम्मिलित प्रश्न। 40 प्रश्न 40 अंक
Important Dates:
- आनलाईन आवेदन-पत्र भरने की प्रारम्भ तिथि 24 मई, 2012
- आनलाईन आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि 24 जून, 2012
- परीक्षा दिनांक व दिन 12 अगस्त, 2012 (रविवार)
परीक्षा शुल्क:
- अनारक्षित/अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए - रु. 500/-
- अनु.जाति/अनु.जनजाति के लिए - रु. 250/-
Note: आनलाईन आवेदन-पत्र हेतु एम.पी. आनलाईन का शुल्क रू. 50/- देय होगा।
How To Apply:
इस परीक्षा हेतु केवल आनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त किए जायेंगे।
Website: https://www.mponline.gov.in
Courtesy: mponline.gov.in