एसएससी की सीजीएल 2013 की परीक्षा दोबारा होगी (सात सेंटरों पर)
एसएससी की सीजीएल 2013 की परीक्षा दोबारा होगी (सात सेंटरों पर)
नई दिल्ली (सतेन्द्र त्रिपाठी) : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सीजीएल 2013
की परीक्षा सात सेंटरों पर दोबारा होगी। इनमें दिल्ली, लखनऊ, पटना, इलाहाबाद, जयपुर,
शिमला व देहरादून शामिल है। बताया जा रहा है कि इन जगहों पर ही परीक्षा के दौरान
धांधली हुई थी। इन सेंटरों पर परीक्षा देने वाले छात्र 28 जनवरी को दोबारा परीक्षा
दे सकेंगे। लेकिन इसमें पिछले साल परीक्षा देने वाले छात्र असमंजस में है कि क्या
पूरी दिल्ली के सभी सेंटरों पर परीक्षा दोबारा होगी या फिर जहां धांधली की शिकायत
आई थी। यही शंका अन्य सेंटरों के छात्रों के मन में भी है।
इधर एसएससी ने 2014 के लिए भी परीक्षाओं की तिथि भी घोषित कर दी है। इसके तहत
संयुक्तक स्नातक स्तरीय परीक्षा 2014 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी है।
इसकी परीक्षा 27 अप्रैल व 4 मई को होगी। दूसरी अवर श्रएमी ग्रेड सीमित विभागीय
परीक्षा की तिथि 23 मार्च रखी गई है। इसमें आवेदन की तिथि 7 फरवरी तय की गई है।
Click Here For More
Courtesy : http://www.punjabkesari.in