(Notification) MP Online : Recruitment For 4000+ Constable Selection Examination (II) in MP Police -2013

MP Online Ltd.
Madhya Pradesh Professional Examination Board Bhopal

मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, भोपाल

आरक्षक संवर्ग की भर्ती हेतु चयन परीक्षा (द्वितीय) -2013

लिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश, भोपाल के पत्र क्रं. पु.मु./2-चयन/स-3/499/13 दिनांक 03.07.2013 द्वारा मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में आरक्षक (जी. डी.), आरक्षक (रेडियो), आरक्षक (चालक) तथा आरक्षक (टेªड़) पदों पर नियुक्ति के लिये इच्छुक पुरुष/महिला उम्मीदवारो से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। पदों की संख्या में आवश्यकतानुसार कमी या वृद्धि की जा सकती है।

पद नाम

आरक्षक (जी.डी.)

  •  10 + 2 प्रणाली के अन्तर्गत 10 वीं कक्षा की परीक्षा अथवा हायर सेकेण्डरी अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण

आरक्षक (चालक)

  • 10 + 2 प्रणाली के अन्तर्गत 10 वीं कक्षा की परीक्षा अथवा हायर सेकेण्डरी अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण

  •  इसके अतिरिक्त मध्यम वाहन का ड्रायविंग लायसेंस होना आवश्यक हैं ।

  • आरक्षक (ट्रेड) कुक

  • आरक्षक (ट्रेड)  नाई

  • आरक्षक (ट्रेड)  धोबी

  • आरक्षक (ट्रेड) मोची

  • आरक्षक (ट्रेड) स्वीपर

  • आरक्षक (ट्रेड) मेसन

  • आरक्षक (ट्रेड) बिगुलर

  • आरक्षक (ट्रेड) टेन्ट खलासी

  • 10 + 2 प्रणाली के अन्तर्गत 10 वीं कक्षा की परीक्षा अथवा हायर सेकेण्डरी अथ्वा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।

  • इसके अतिरिक्त व्यावसायिक ज्ञान का अनुभव होना आवश्यक हैं

Total Posts: 4094

Salary : रूपये 5200 - 20200 गे्रड वेतन - 1900

आयु सीमा:- अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01 अगस्त 2013 को 18 वर्ष से कम एवं 28 वर्ष से अधक नहीं होना चाहिये।

Education Qualification:

10 + 2 प्रणाली के अन्तर्गत 10 वीं कक्षा की परीक्षा अथवा हायर सेकेण्डरी अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण

 इसके अतिरिक्त मध्यम वाहन का ड्रायविंग लायसेंस होना आवश्यक हैं ।

न्यूनतम शारीरिक अर्हता:-

 अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित शारीरक अर्हतायें अवश्य होनी चाहिए:-

1.12.1 उँचाई: पुरूष - 168 सेंटीमीटर या उससे अधिक, अनारक्षित, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये, उँचाई:

पुरूष - 160 सेंटीमीटर या उससे अधिक, अनुसूचित जन जाति वर्ग के लिये,

महिला - 158 सेंटीमीटर या उससे अधिक सभी जाति वर्ग के लिये,

1.12.2 सीना: पुरूष - सीना बिना फुलाये 81 सेंटीमीटर/फुलाने पर 86 सेंटीमीटर अनारक्षित, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये, सीना: पुरूष - सीना बिना फुलाये 76 सेंटीमीटर/फुलाने पर 81 सेंटीमीटर, अनुसूचित जनजाति के लिये, महिलाओं के लिये सीने की कोई माप नहीं होगी, अभ्यर्थी का सीना फुलाने एवं बिना फुलाने में कम से कम 5 सेंमी का अन्तर होना आवश्यक हैं । इस विषय पर किसी प्रकार की छूट नहीं दी जायेगी।

1.12.3 विषेष सषस्त्र बल के सभी पदों हेतु वि.स.बल नियम, 1973 के नियम 21 एवं 22 के प्रावधान लागू रहेंगे।

 परीक्षा की योजना:-

म.प्र. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, द्वारा आनलाईन आवेदन-पत्र प्राप्त किए जायेंगे, जिसके साथ कोई दस्तावेज संलग्न नहीं किए जाने होंगे।

आनलाईन आवेदन-पत्रां की स्क्रुटनी संबंधी आवश्यक निर्देश अध्याय-2 में दिए गए हैं, जिसके अनुसार लिखित परीक्षा हेतु अंतरिम प्रवेश पत्र मंडल की वेबसाईट www.vyapam.nic.in पर उपलब्ध होंगे।

आरक्षकों की चयन परीक्षा को निम्न लिखित तीन चरणो में संपन्न कराया जावेगा:-

  • 1. प्रथम चरण: लिखित परीक्षा - एक प्रश्न पत्र - सभी उम्मीदवारों के लिये

  • 2. द्वितीय चरण: शारीरक प्रवीणता परीक्षा - प्रथम चरण में पात्र उम्मीदवारों के लिये,

  • 3. तृतीय चरण: टरेड टेस्ट - केवल आरक्ष्क (चालक) तथा आरक्षक (टेªड) के लिये प्रथम एवं द्वितीय चरण के उपरान्त पात्र उम्मीदवारों के लिये। 

शारीरिक प्रवीणता टेस्ट:

शारीरिक प्रवीणता परीक्षा में केवल एक ईवेण्ट 800 मीटर दौड का रहेगा। शारीरिक प्रवीणता परीक्षा के लिये कोई अंक नही दिये जायेगें यह केवल क्वालीफाईग होगी । इस 800 मीटर दौड में क्वालीफाई करने हेतु मापदण्ड निर्धारित हैं| Please Check in Details PDF.

परीक्षा शुल्क:

  • अनारक्षित/अन्य पिछड़ा लिए:- Rs.500/-
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए: Rs.250/-

Note: आनलाईन आवेदन-पत्र हेतु एम.पी. आनलाईन का शुल्क रू. 50/- देय होगा।

How To Apply:

Police Headquarters, Home (Police) Department, Government of Madhya Pradesh cadre for recruitment under the Constable Selection Examination (II) -2013

Click Here To Apply Online

Important Dates

  • आनलाईन आवेदन-पत्र भरने की प्रारम्भ तिथि : 15.07.2013
  • आनलाईन आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि : 13.08.2013
  • आवेदक द्वारा आनलाईन आवेदन-पत्र में सशोधन करने की प्रारम्भ तिथि : 14.08.2013
  • आवेदक द्वारा आनलाईन आवेदन-पत्र में सशोधन करने की अंतिम तिथि : 23.08.2013
  • परीक्षा दिनांक व दिन : 15.09.2013

Courtesy : MP Online