(उत्तर कुंजी Answer Key) Jharkhand SSC: कीटपालक एवं समकक्ष प्रतियोगिता परीक्षा-2015
(उत्तर कुंजी Answer Key) Jharkhand SSC: कीटपालक एवं समकक्ष प्रतियोगिता परीक्षा-2015
झारखण्ड सचिवालय आशुलिपिकीय प्रतियोगिता परीक्षा-2015 प्रश्न पत्रों की उत्तर कुंजी।
1. दिनांक- 13.12.2015 को संपन्न झारखण्ड सचिवालय आशुलिपिकीय प्रतियोगिता परीक्षा-2015 के प्रश्न पत्रों के कोड A कोड B कोड C एवं कोड D से संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर नीचे दिये गये हैं।
2. यदि किसी अभ्यर्थी को नीचे दिये गये उत्तर पर आपत्ति हो तो, वे दिनांक-
30.12.2015 संध्या 05.00 बजे तक अपनी आपत्ति/आपत्तियाँ/प्रमाण/तथ्य के साथ आॅन-लाईन
भेज सकते हैं। आपत्ति डाक से भी
भेजी जा सकती है। आॅन-लाईन आपत्ति देने की प्रक्रिया निम्नवत हैः-
(क) अभ्यर्थी मात्र एक बार ही आॅन-लाईन आपत्ति दे सकते हैं। अतः आपत्ति देने के पूर्व सभी उत्तरों की समीक्षा कर लें एवं समेकित आपत्ति की सूची प्रश्न संख्या एवं प्रश्न पत्र के कोड के साथ सूचीबद्ध कर लें।
(ख) आॅन-लाईन आपत्ति करने के लिए आयोग के वेवसाईट- www.jssc.in पर जाएं एवं submit Representation on the Answer Key for JSSCE 2015 2015 को click करें, एवं अपना रौल नम्बर/आवेदन संख्या एवं जन्म तिथि डालकर आॅन-लाईन आपत्ति दे सकते हैं। यदि आपत्ति से संबंधित कोई कागजात देना है तो उसकी स्कैन काॅपी को भी अपलोड किया जा सकता है।
Click Here for Answer Key's
Courtesy: Jharkhand-SSC