(JOBS) Jharkhand SSC (झारखंड एस.एस.सी) : Jharkhand PGT Teacher (कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग) भर्ती - 2022

(JOBS) Jharkhand SSC (झारखंड एस.एस.सी) : Jharkhand PGT Teacher (कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग) भर्ती - 2022

कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड सरकार के पत्र संख्या - 3622 (अनु॰), दिनांक-14.06.2022 द्वारा अग्रसारित स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय) विभाग के पत्रांक-1525 दिनाकं -06.06.2022 द्वारा संसूचित रिक्तियों के विरूद्ध नियुक्ति के लिए भारत के नागरिकांे से विहित प्रपत्र में ’’स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2022 (नियमित भर्त्ती)’’ के लिये ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। अभ्यर्थी विवरणिका की विभिन्न कंडिकाआंे में विहित शैक्षणिक एवं अन्य योग्यता तथा निर्धारित आयु सीमा के अन्तर्गत आवेदन दे सकते हैं। ऑनलाईन (व्दसपदम) आवेदन आयागे के वेबसाईट www.jssc.nic.in पर लॉगईन (LOGIN) करके समर्पित किया जा सकता है। 

Post Details (पोस्ट विवरण):

For More Post Detail Click Here (अधिक पोस्ट विवरण के लिए यहां क्लिक करें)

Qualification (योग्यता):

क) राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (पूर्व-प्राथमिक, उच्च प्राथमिक,माध्यमिक, उच्च माध्यमिक अथवा इटंरमीडिएट स्कुलांे या कॉलेजों में शिक्षा अध्यापक तथा शारीरिक शिक्षा अध्यापक के रूप में नियुक्ति हानेे वाले व्यक्तियों के लिए न्यूनतम योग्याताओं का निर्धारण) विनियम, 2014 (यथा संशोधित, 2021) के सुसंगत पा्रवधानों के अनुरूप निम्नाकित होगीः-

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से राज्य के सरकारी विद्यालयांे में $2 स्तर पर पढ़ाये जाने वाले विषयों में से नियुक्ति के विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों सहित स्नातकोत्तर तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक (बी॰एड॰)।
 अथवा
13.11.2002 को अधिसूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता के लिए आवेदन पत्र जमा करने की समय-सीमा अध्यापक शिक्षा कार्यक्रमों की मान्यता के लिए मानदण्डांे और मानकांे का निर्धारण तथा नए पाठ्यक्रम अथवा प्रशिक्षण शुरू करने के लिए अनुमित) विनियम, 2002 तथा 10.12.2007 को अधिसूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता मानदंड और क्रियाविधि) विनियम, 2007 के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से राज्य के सरकारी विद्यालयों में $2 स्तर पर पढ़ाये जाने वाले विषयों में से नियुक्ति के विषय में स्नातकोत्तर में कम से कम 45 प्रतिशत अंकों सहित स्नातकोत्तर तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प ्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक (बी॰एड॰)। 

Age Limit (आयु सीमा):

उम्र की गणना दिनांक- 01.01.2022 के आधार पर की जायेगी। उक्त पदों के संदर्भ में उम्र की गणना निम्नलिखित संदर्भ तिथियों के आधार पर की जायेगी:-

(क) न्यूनतम उम्र सीमा - 21 वर्ष
(ख) अधिकतम उम्र सीमा -

  • (i) अनारक्षित एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग - 40 वर्ष।
  • (ii) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1) एवं पिछड़ा वर्ग अनुसूची-2 (पुरूष) - 42 वर्ष।
  • (iii) महिला ख्अनारक्षित, आ॰क॰व॰, अ॰पि॰व॰ (अनु॰-1) - 43 वर्ष। एवं पि॰व॰ (अनु॰-2) ),
  • (iv) अनुसूचित जाति (पुरूष एवं महिला) - 45 वर्ष।
  • (v) अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला) - 45 वर्ष। 

Fee (शुल्क) :

परीक्षा शुल्क रू॰ 100/- (सौ रूपये) है।

परीक्षा शुल्क में छूट - झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा शुल्क रू॰ 50/- (पचास रूपये) है। कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड, राँची के पत्रांक-8559, दिनांक-23.10.2019 के आलोक में 
झारखण्ड राज्य के 40ः अथवा इससे अधिक निःशक्तता वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट अनुमान्य है।

Pay Scale (वेतनमान):

पे मैट्रिक्स लेवल-8,47,600/-1,51,100/-

How to Apply (आवेदन कैसे करें) :

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियाँ):

क) रजिस्टेªशन करने तथा सूचना दर्ज करने हेतु दिनांक-25.08.2022 से दिनाकं -23.09.2022 की मध्य रात्रि तक।
ख) परीक्षा शुल्क भुगतान करने के लिए दिनांक-25.09.2022 की मध्य रात्रि तक।
ग) फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने के लिए दिनाकं -27.09.2022 की मध्य रात्रि तक।

Click Here for Official Notification

Click Here For Apply Online

<<< Go back To Main Page

Courtesy:JSSC