(Jobs) उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लि०: सहायक लेखाकार  प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2022 (Jobs) UPPCL : Assistant Accountant Recruitment 2022



उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लि०: सहायक लेखाकार  प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2022

(Jobs) UPPCL : Assistant Accountant Recruitment 2022



विज्ञापन सं० 11/VSA/2022/AA उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लि०, इसके समस्त डिस्काम, केस्को एवं उ0प्र0 पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिग(ट्रांस्को) हेतु समूह 'ग' के अन्तर्गत सहायक लेखाकार के निम्नलिखित श्रेणीवार रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से प्रतियोगितात्मक परीक्षा द्वारा चयन हेतु निर्धारित अर्हता रखने वाले भारतीय नागरिकों से आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आमंत्रित हैं। व्यक्तिगत रूप से अथवा अन्य माध्यम से भेजे गये आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जायेगा। श्रेणीवार रिक्तियों का विवरण निम्नवत है :

Post Detail :

DOWNLOAD SSC J.E. SOLVED Question Papers PDF

DOWNLOAD SSC JUNIOR ENGINEER Exam General Awareness PDF

DOWNLOAD SSC CGL (Tier-1) 2020 SOLVED Question Papers PDF

DOWNLOAD SSC CHSL (10+2) Exam SOLVED Question Papers PDF

Education Qualification:

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ डीम्ड विश्वविद्यालय (केन्द्र अथवा राज्य सरकार के एक्ट द्वारा स्थापित) से वाणिज्य में स्नातक डिग्री। 

चयन प्रक्रिया : 

अभ्यर्थी द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र में उपलब्ध करायी गयी सूचना के आधार पर लिखित परीक्षा (CBT) में अस्थायी रुप से (provisionally) सम्मिलित किया जायेगा। अभ्यर्थियों के मात्र लिखित परीक्षा (CBT) में सम्मिलित होने से अर्हता अथवा चयन का अधिकार प्राप्त नही हो जायेगा। चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। 

लिखित परीक्षा (CBT): 

सहायक लेखाकार के पद पर विद्युत सेवा आयोग के माध्यम से सीधी भर्ती हेतु वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा (CBT) होगी। लिखित परीक्षा (CBT) का प्रश्न-पत्र दो भागों का होगा। प्रथम भाग में 50 प्रश्न एवं द्वितीय भाग में 150 प्रश्न होंगे। 

प्रथम भागः (1) प्रथम भाग की लिखित परीक्षा (CBT) में DOEACC के "O" स्तर का कम्प्यूटर ज्ञान से सम्बन्धित एक प्रश्न-पत्र होगा जिसमें 50 प्रश्न होगें। प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा अर्थात यह परीक्षा अधिकतम 50 अंकों की होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की अतिरिक्त कटौती की जायेगी। 
(2) कम्प्यूटर ज्ञान की प्रथम भाग की परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित अभ्यर्थी को अर्ह न मानते हुये उसकी लिखित परीक्षा (CBT) के द्वितीय भाग का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा। 
द्वितीय भाग: (1) द्वितीय भाग की लिखित परीक्षा(CBT) का पाठ्यक्रम 

(Syllabus) निम्नवत होगा:

(i) General English & General Hindi. 
(ii) Arithmetic. 
(iii) Accountancy, Auditing and Income Tax (conforming to the graduation standard) The syllabus of Accountancy, Auditing And Income Tax is detailed below:

Accountancy: 
(a) Trading and Profit & Loss Accounts and Balance Sheet. 
(b) Bills of Exchange.
(c) Self balancing ledgers and sectional balancing.
(d) Capital & Revenue, Receipts & Payments, Income & Expenditure Accounts.
(e) Depreciation, Reserve & Provisions.
(f) Branch and Departmental Accounts.
(g) Double Accounts System.
(h) Bank Reconciliation Statement.
(i) Rectification of Errors.
(j) Balance-Sheet formats & classification. 

Auditing and Income-Tax:
(a) Object of Audit.
(b) Vouching and verification.
(c) Rights, Duties and Liabilities of Auditors.
(d) Income Tax, Provisions pertaining to income from salary and Provisions related to chapter-VI of Income tax Act 1961.
(e) Provision relating to TDS & forms to be filed with Income-Tax Department.

(2) प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा अर्थात यह परीक्षा अधिकतम 150 अंकों की होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिये 1/4 अंक की अतिरिक्त कटौती की जायेगी। 

Pay Scale :

  • मैटिक्स लेवल-05 में वेतनमान रू0 29800-94300 एवं अन्य भत्ते उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लि० लाम नियमानुसार देय होगें

Age :

आयु दिनांक 01.07.2022 को 

  • न्यूनतम - 21 वर्ष 
  • अधिकतम - 40 वर्ष

How to Apply :

Application Form, Payment mode selection and other general details are available at UPPCL Official website www.uppcl.org Candidates are advised to Login the website and select "Apply online" and follow the instructions carefully given therein step by step, for completing and submission of Application Form. 
* CANDIDATES ARE REQUIRED TO MAINTAIN THEIR UNIQUE E-MAIL ID AND MOBILE NUMBER THROUGHOUT THE SELECTION PROCESS. 

Fee Payment :

आवेदन शुल्क एवं प्रोसेसिंग चार्जेज अप्रतिदेय (Non Refundable) है। 
1. अनारक्षित श्रेणी, उत्तर प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) रू0 1180/- प्रति आवेदन  एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमीलेयर) के अभ्यर्थी हेतु । (जी0एस0टी0 सहित) । 
2. उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी के | रू0 826/- प्रति आवेदन अभ्यर्थी हेतु (जी0एस0टी0 सहित) 
3. उत्तर प्रदेश के विकलांग अभ्यर्थियों हेतु केवल प्रक्रमण शुल्क  रू0 12/- प्रति आवेदन (जी०एस०टी० सहित) 

Important Dates: 

  • Application Begin : 08/11/2022
  • Last Date for Apply Online : 28/11/2022
  • Last Date Fee Payment : 28/11/2022
  • Offline Payment Last Date : 30/11/2022
  • Exam Date : January 2023

Click Here To Download Official Notification

Click Here To Apply Online

Study Kit for SSC Junior Engineer- Civil / Electrical / Mechanical Engineering

Courtesy:UPPCL