(Job) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) : बेसिक/वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती 2022

(Job) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) : बेसिक/वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती 2022

माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिये राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम-2021 गथा संशोधित तथा राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 के अन्तर्गत निम्नलिखित पदों पर भर्ती हेतु निर्धारित प्रपत्र में बोर्ड द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र (Online Application Form) आमंत्रित किये जाते हैं:

पद विवरण:

क.सं.

 पद का नाम

गैर अनुसूचित क्षेत्र

अनुसूचित क्षेत्र

कुल पद

1.

बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक

8974

888

9862

2.

वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक

282

13

295

कुल

9256

901

10157

आवेदन प्रक्रिया:

आवेदन Online Application Form में लिये जाएंगे जिन्हें राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्या / जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से भरा जा सकता है। अन्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करने से पूर्व अपना SSO ID बना ले एवं SSO ID एवं Password याद रखें यदि आवेदक ई-मित्र कियोस्क / जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से आवेदन भरता है तो ई-मित्र / जन सुविधा केन्द्र संचालक सबसे पहले बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर recruitment पर Click करेगा। संबंधित भर्ती परीक्षा के सामने Apply Online पर Click करने पर Login Page खुलेगा जिसमे ई-मित्र/ जन सुविधा केन्द्र संचालक के SSO ID एवं password से Login कर अभ्यर्थी का आवेदन भरेगा। ये अभ्यर्थी पहले से पंजीकृत नहीं है उसका पहले Nota Registered User Link पर Click कर www.sso.rajasthan.gov.in पर उसका पंजीयन करेंगे। पंजीयन के उपरात उसका 550 10 एवं password प्राप्त कर Login करेंगे ई-मित्र / जन सुविधा संचालक आवेदक का आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरने के बाद Application preview Page खोल कर अभ्यर्थी को उसका भरा हुआ आवेदन दिखायेगा। अभ्यर्थी स्वयं अपने मरे हुए आवेदन की पुनः गहनता से जांच करेगा यदि आवेदन में कोई त्रुटि रह जाती है तो ई-मित्र कियोस्क संचालक अभ्यर्थी के आवेदक से परामर्श कर त्रुटियों को दूर करेगा त्रुटियो को सुधारको पुनः उसके आवेदन का Preview दिवाकर यह सुनिश्चित करेगा कि आवेदन पत्र में भरी गई समस्त प्रविष्टिया पूर्ण रूप से सही है सही-सही आवेदन भरने के बाद Submit पर Click करेगा। इसके बाद आवेदन में कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा। सम्पूर्ण आवेदन भरने के बाद अपनी श्रेणी के अनुसार निर्धारित परीक्षा शुल्क ई-मित्र कियोस्क पर जमा कराना होगा। इस हेतु अभ्यर्थी द्वारा ई-मित्र / जन सुविधा केन्द्र सेवा प्रदाता को नियमानुसार सेवा शुल्क के रूप में देना होगा। आवेदन भरने के बाद अभ्यर्थी ई-मित्र कियोस्क संचालक से मरे हुए आवेदन की हार्ड कॉपी मय रसीद आवश्यक रूप से प्राप्त करें आवेदन को Submit करने मात्र । आवेदन भरा हुआ नहीं माना जायेगा। आवेदन Submit करने के बाद फीस जमा होने पर ही ऑनलाईन आवेदन भरा हुआ माना जायेगा। आवेदन Submit करने एवं फीस जमा कराने के बाद भी यदि आवेदन पर Transaction Falled आ रहा है तो आवेदन भरा हुआ नहीं माना जायेगा। ऐसी स्थिति में ई-मित्र हेल्पलाईन नम्बर 0141-22214241 2221425 पर सम्पर्क करें ऑनलाइन आवेदन संबंधी समस्याओं के लिये हेल्पलाईन नम्बर 0204-3057541 पर सम्पर्क करें। उपरोक्त प्रक्रिया से आवेदक स्वयं भी ऑनलाईन आवेदन भर सकता है।

अभ्यर्थी अपने SSO ID एवं password से Login करेगे। इसके पश्चात् Dashboard पर Ongoing Recuirtment पर संबंधित परीक्षा के Apply now link पर click कर अपना आवेदन भरेगे। आवेदन पूर्ण रूप से भरने के बाद Next पर Click करने पर Application preview Page खुलेगा। अभ्यर्थी स्वयं अपने द्वारा भरे गये आवेदन की पुन गहनता से जांच करने तथा यदि कोई त्रुटि रह जाती है तो अभ्यर्थी Update पर Click करके अपने आवेदन में संशोधन कर त्रुटियों को सही कर सकता है त्रुटियो को सुधारने के बाद आवेदक पुनः अपने आवेदन का Preview देख कर यह सुनिश्चित कर ले कि उनके द्वारा आवेदन पत्र में भरी गई समस्त प्रविष्टिया पूर्ण रूप से सही है। अभ्यर्थी सही-सही आवेदन भरने के बाद Submit पर Click करें आवेदक अपना आवेदन Submit करने के बाद OK पर Click करेगे। इसके बाद आवेदन में कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा OK पर Click करने के बाद Pay Fees का Page खुलेगा। अभ्यर्थी अपनी श्रेणी के अनुसार परीक्षा शुल्क नेट बैंकिंग / ए.टी.एम. कम डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड / ई-मित्र के माध्यम से जमा करवा सकता है। आवेदन भरने के बाद अभ्यर्थी आवेदन की हार्ड कॉपी गय ससीद आवश्यक रूप से प्राप्त करें आवेदन Submit करने एवं फीस जमा कराने के बाद भी यदि आवेदन पर Transaction Failed आ रहा है तो आवेदन भरा हुआ नहीं माना जायेगा। ऐसी स्थिति में ई-मित्र हेल्पलाईन नम्बर 0141-22214242221425 पर सम्पर्क करें ऑनलाइन आवेदन संबंधी समस्याओं के लिये हेल्पलाईन नम्बर 0294-3057541 पर सम्पर्क करें आवेदन की रसीद अन्यर्थी को ई-मेल/एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी। हाथ से भरे आवेदन पत्र किसी भी रूप से चयन बोर्ड द्वारा स्वीकार नहीं किये जायेंगे। 

आवेदन एवं परीक्षा शुल्क:

आवेदक अपनी श्रेणी के अनुरूप नानुसार शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोतक या जन सुविधा केन्द्र (C.S.C.) के माध्यम से अयन बोर्ड को भेजे

  • सामान्य वर्ग व कीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु रूपये 450/
  • राजस्थान के नॉन कोमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक रूपये 350/-
  • समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु रुपये 250/ (घ) कार्मिक विभाग के परिपत्र क्रमांक प.8(3) कार्मिक / वा-2/ 18 दिनांक 02.05.2018 के अनुसार सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है के लिये अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क रुपये 250/-या इस संबंध में नीचे अंकित नोट संख्या भी अवश्य देखें।) 

वेतनमान:

राज्य सरकार द्वारा देश सातवें वेतन आयोग के अनुसार वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक का वेतनमान पे मैट्रिक्सा लेवल-10 एवं बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक का वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-6 निर्धारित है। परिवीक्षा फारत में मासिक नियत पारिश्रामिक राज्य सरकार के आदेशानुसार देय होगा।

पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता:

(1) वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के पद हेतु -

As Per Rajasthan Educational (State and Subordinate) Service (Amendment) Rules, 2021 in Schedule-Ila new "Group [D] [namely Computer wing Master in Engineering (M.E.)/ Master in Technology (M.Tech) in Computer Science (CS/ Information Technology (IT)/ Electronics & Communications Engineering (ECE) Electrical Engineering (EE) Electrical Electronics Engineering (EEE)) Electronics & Telecommunication Engineering (ETE/ Electronics & Instrumentation Engineering (EIE)

OR

M.Sc. in Computer Science (CS)/ Information Technology (IT)

OR

Master in Computer Application (MCA)/B Level/C Level OR Any equivalent or higher qualification recognised by the Government

2. देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी कारक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान 

(2) बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक के पद हेतु -

As Per Rajasthan Educational (State and Subordinate) Service (Amendment) Rules, 2021 in Schedule-la new Group:D" namely "Computer wingh Graduate and 'A' LEVEL/PGDCA (Minimum one year)

OR

Bachelor in Engineering (B.E.) / Bachelor in Technology (B. Tech) in Computer Science (CS) / Information Technology (IT) /Electronics & Communications Engineering (ECE) / Electrical Engineering (EE) / Electrical Electronics Engineering (EEE)/ Electronic Instrumentation & Control (EIC) A munications & Instrumentation (TIE)

OR

B.Sc. in Computer Science (CS)/Information Technology (IT)

OR

Bachelor in Computer Application (BCA) from a University established by the law in India OR Any equivalent or higher qualification recognised by the Government

2. देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।

आयु:

आवेदक 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 40 वर्ष का नहीं हुआ हो, उच्चतम आयु सीमा में अन्य विशेष श्रेणियों में छूट निम्न प्रकार देय होगी

आयु सीमा में छूट के प्रावधान

  • सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के मामले में 5 वर्ष की छूट दी जायेगी।
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछडा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष को जो राजस्थान के स्थायी निवासी है के मामले में 5 वर्ष की छूट दी जायेगी। (ग) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को जो राजस्थान की स्थायी निवासी है के मामले में 10 वर्ष की छूट दी जायेगी।

परीक्षा शुल्क जमा कराने एवं ऑनलाईन:

आवेदन पत्र भरने की अवधि ऑनलाईन आवेदन पत्र राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क, जन सुविधा केन्द्र (C.S.C.), नेट बैंकिंग, एटीएम कम टेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से परीक्षा शुल्क जना करवाकर दिनांक 08.02.2022 से दिनांक 09.03.2022 को 2359 बजे तक बोर्ड की वेबसाइट पर भरे जा सकते हैं इसके उपरांत लिंक निष्क्रिय हो जाएगा)। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया ऊपर बिन्द्र संख्या में वर्णित है। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम दिनांक का इन्तजार किए बिना समय सीमा के भीतर ऑनलाईन आवेदन करे

परीक्षा का माह एवं दिनांक:

बोर्ड द्वारा बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक एवं वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के ढक्त पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा संभवतया माह, मई/जून 2022 में आवंदित परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित करवाई जायेगी। इस संबंध में विस्तृत सूचना बोर्ड की वेबसाईट एवं प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अलग से दे दी जायेगी। बोर्ड के पास परीक्षा की दिनांक एवं स्थान में परिवर्तन करने का अधिकार सुरक्षित है। 

Click here for Online Apply

Click here for Download Official Notification

Courtesy: RSMSSB