(Jobs) RPSC : Recruitment of Assistant Engineer- 2013
Rajasthan public service commission, Ajmer
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर
राजस्थान राज्य अभियांत्रिकी सेवा (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा द्वारा सीधी भर्ती) नियम, 1991 के अन्तर्गत सहायक अभियन्ता (सिविल/विद्युत/यांत्रिकी) के पदों के लिए संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, 2013 के लिए विभागों द्वारा सूचित पदों हेतु आनलाइन आवेदन पत्र (व्दसपदम ।चचसपबंजपवद वितउ) आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदन में समस्त वांछित सूचना अवश्य अंकित करे। कोई सूचनां गलत या अपूर्ण भरने पर अभ्यर्थी का आवेदन रद्द कर उसे परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी। (शासन से रिक्त पदों का विस्तृत वर्गीकरण प्राप्त होने पर यथा समय जारी कर दिया जाएगा। आरक्षण की स्थिति एवं नियुक्ति प्रक्रिया राज्य सरकार के निर्देशा एवं नवीनतम नियमों के अध्यधीन परिवर्तनीय होगी।)
सहायक अभियन
योग्यता : भारत में विधि द्वारा संस्थापित विश्वविद्यालय से बी.ई. (सिविल/विद्युत/यांत्रिकी) या सरकार द्वारा इसके समकक्ष घोषित योग्यता।
सहायक अभियंता (सिविल) पंचायती राज विभाग के पदों के लिए-’’देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान भी अनिवार्य योग्यता है।’’
आयु: आवेदक 01.01.2014 को 21 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो और 37 वर्ष का नहीं हुआ हो,
वेतनमान: (रुपये 15600-39100) ग्रेड-पे संख्या-15 (रुपये 5400/-)
Read More..
Courtesy : RPSC