(Jobs) Recruitment of Sub Inspectors at Bihar Staff Selection Commission: 2011
बिहार कर्मचारी चयन आयोग
आरक्षी अवर निरीक्षक (वेतनमान-9300-34800) के 299 रिक्त पदों पर माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा सिविल अपील संख्या-1240-1244/2011 में दिनांक-02.02.2011 को पारित आदेश के अनुपालन के क्रम में नियुक्ति हेतु 223 याचिकाकत्र्ताओं से विहित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं ।
रिक्तियों की संख्या आरक्षण कोटिवार निम्नलिखित है:-
- अनुसूचित जाति - 47
- अनुसूचित जनजाति - 04
- अत्यन्त पिछड़ा वर्ग - 54
- पिछड़ा वर्ग - 37
- पिछड़ा वर्ग की महिला - 08
- सामान्य - 149
योग - 299
नोट- रिक्तियां औपबंधिक हैं, घट-बढ़ सकती है ।
शैक्षणिक योग्यता- स्नातक अथवा बिहार सरकार द्वारा अभिज्ञात उसके समकक्ष परीक्षा उतीर्ण हो
उम्र सीमा:- (प) न्यूनतम आयु:-21(इक्कीस) वर्ष । अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र की गणना दिनांक-01.08.2010 को (1) अनारक्षित (पुरूष)- 37 वर्ष। (2) पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला)- 40 वर्ष । (3) अनारक्षित (महिला)- 40 वर्ष । (4) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला)- 42 वर्ष के आधार पर की जायेगी।
परीक्षा शुल्क:- परीक्षा शुल्क के रूप में 200/-(दो सौ रूपये) का भारतीय पोस्टल आॅर्डर संलग्न करना अनिवार्य होगा । पोस्टल आॅर्डर सचिव, बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना के पदनाम से होगा तथा जी0 पी0 ओ0, पटना में भुगतेय होगा । मात्र वे उम्मीदवार जो बिहार के स्थायी निवासी हैं तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के भी हैं, 50/- (पचास रूपये) का क्रास्ड भारतीय पोस्टल आॅर्डर संलग्न करेंगे । बिहार राज्य के बाहर के अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी के माने जाएगें तथा परीक्षा शुल्क के लिए 200/- (दो सौ रूपये) का पोस्टल आॅर्डर संलग्न करना आवश्यक होगा । यह राशि लौटायी नहीं जायेगी ।
आवेदन करने की विधि:-
अच्छे ए4 साईज के सादा कागज (65 जी.एस.एम.) पर संलग्न प्रपत्र में आवेदन करें । आवेदन प्रपत्र को पन्ने के दोनों तरफ (ठंबा जव ठंबा) फोटोकापी करा लें। आवेदन के उपर अद्यतन पासपोर्ट साईज का फोटो चिपका दें (दोनों स्थानों पर) । सभी सूचनाओं को प्रपत्र में दिये गये निदेशों के अनुसार साफ-साफ अंग्रेजी में भरें । आवेदन पत्र में दिये गये दोनों स्थानों पर पूरा हस्ताक्षर करें । अधूरा या अपूर्ण भरा गया आवेदन पत्र सरसरी तौर पर अस्वीकृत कर दिया जायेगा । आवेदक यदि कोई गलत सूचना भरता है अथवा कोई सूचना छुपाता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी । न्याय निर्णय से आच्छादित सभी अभ्यर्थी आवेदन पत्र के निर्धारित स्थान पर विज्ञापन संख्या-704 का अनुक्रमांक (रौल नं0) अंकित करेंगे ।
आवेदन पत्र भरने एवं जमा कराने की अंतिम तिथि:
पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र केवल निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट से इस प्रकार भेजें कि दिनांक-28.07.2011 की संध्या 05.00 बजे तक सचिव, बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पो0-वेटनरी काॅलेज, पटना-800014 को अवश्य प्राप्त हो जाये । हाथों-हाथ अथवा अन्य किसी माध्यम से भेजे गये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे । आवेदन पत्र की प्राप्ति में विलम्ब के लिए आयोग जिम्मेवार नहीं होगा ।