(Jobs) Recruitment of Informatics Assistants at Government of Rajasthan: 2011

राजस्थान सरकार
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग

 

पद का नाम : सूचना सहायक

भरे जाने वाले कुल संभावित पद: 418

वेतनमानः रूपये 5200-20200: ग्रेड पे-रूपये 2400/- (परिवीक्षा अवधि में नियत समेकित पारिश्रमिक रूपये 7900/- प्रतिमाह)

आयुः आवेदक, 1 जनवरी, 2012 को 21 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो और 35 वर्ष का नहीं हुआ हो, परन्तु यह कि ऊपर उल्लिखित अधिकतम अ़ायु सीमा में

नियुक्ति के लिये अयोग्यताः

  • कोई पुरूष अभ्यर्थी जिसके एक से अधिक जीवित पत्नियांॅ है, सेवा में नियुक्ति के लिए पात्र नही होगा सिवाय उस दशा के जब राज्य सरकार अपना  समाधान कर लेने के पश्चात कि ऐसा करने के लिए विशेष कारण है, किसी अभ्यर्थी को इस नियम के उस पर लागू होने से छूट न दे दे।

  • कोई महिला अभ्यर्थी जिसका विवाह ऐसे व्यक्ति से हुआ हो जिसके पहले से ही कोई जीवित पत्नी है सेवा में नियुक्ति के लिए पात्र नही होगी सिवाय उस दशा के जब राज्य सरकार अपना समाधान कर लेने के पश्चात् कि ऐसा करने के लिए विशेष कारण है, किसी महिला अभ्यर्थी को इस नियम के उस पर लागू होने से छूट न दे दे।

  • कोई विवाहित अभ्यर्थी सेवा में नियुक्ति का पात्र नही होगा/होगी यदि उसने विवाह के समय कोई दहेज स्वीकार किया हो।

शैक्षणिक योग्यताः शैक्षणिक एवं तकनीकी अर्हताएं एवं अनुभवः राजस्थान कम्प्यूटर राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम के अन्तर्गत ‘‘सूचना सहायक’’ के पद पर सीधी भर्ती के अभ्यार्थी के पास देवनागरी लिपि मंे लिखित हिन्दी का तथा राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान के अतिरिक्त निम्नलिखित अर्हताएं होनी चाहिए :

  • भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटर एप्लीकेशन या इलेक्ट्रोनिक्स में स्नातक।

  • सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त पाॅलीटेक्नीक संस्था से कम्प्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट पाॅलीटेकनिक डिप्लोमा या कम्प्यूटर विज्ञान और अभियांत्रिकी में 3 वर्षीय डिप्लोमा

  • भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से स्नातक साथ में भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से या सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त किसी संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा।

आवेदन कैसे करें:

विधि-1 आन लाइन आवेदन की प्रक्रियाः-

  • आवेदकों से आग्रह है कि वे वेबसाइट http://oasis.rkcl.in/doitc  पर जाकर उपरोक्त पद से संबंधित समस्त जानकारियां जैसे आवेदन शुल्क, पात्रता, पदों की संख्या तथा शपथ पत्र का प्रारूप, इत्यादि की जानकारी प्राप्त करें।

  • align="justify">आवेदक ‘‘एप्लाई आॅनलाइन’’ (।चचसल व्दसपदम) लिंक पर क्लिक कर स्वंय की समस्त व्यक्तिगत जानकारी और सम्पर्क करने का पता भरेगा। तत्पश्चात प्रत्येक आवेदक को लाॅग-इन-आईडी (स्वहपद. प्क्) और पासवर्ड (च्ंेेूवतक) मिलेगा जिसे आवेदक को भविष्य के संदर्भ (यथा परमीशन लेटर का प्रिन्ट आउट लेने तथा आवेदन की स्थिति जानकारी प्राप्त करने) हेतु अपने पास सुरक्षित रखना होगा।

आवेदन पत्र भरने एवं जमा कराने की अंतिम तिथि:

‘सूचना सहायक’’ की सीधी भर्ती के पदों पर प्रतियोगी परीक्षा के आवेदन केवल आॅनलाइन माध्यम से भरे जाने हैं। कोई भी आवेदक इस हेतु विकसित वेबसाईट http://oasis.rkcl.in/doitc पर निम्न दो विधियों में से किसी एक विधि से 23 जून, 2011 प्रातः 10 बजे से निर्धारित समयावधि तक आवेदन कर सकते हैं।

  • आन-लाइन आवेदनः- आॅनलाइन आवेदन पत्र 19 जुलाई, 2011 तक भरे जा सकते है और इसके बाद वेबसाईट यथा http://oasis.rkcl.in/doitc का लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। आॅनलाईन आवेदन करने के पष्चात आवेदक को आवेदन पत्र की मुद्रित प्रति मय शपथ-पत्र को डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से अथवा व्यक्तिगत रूप से 25 जुलाई, 2011 को सांय 6.00 बजे तक राजस्थान नालेज कोरपोरेशन लिमिटेड, 7-ए, झालाना संस्थानिक क्षेत्र, जयपुर-302004 तक पहुॅचाना अनिवार्य है।

  •  आई. टी. ज्ञान केन्द्र या सी.एस.सी या ई-मित्र केन्द्रों के माध्यम से आवेदनः- आवेदक, राजस्थान नालेज कोरपोरेशन लिमिटेड के आई. टी. ज्ञान केन्द्र या सी.एस.सी या ई-मित्र केन्द्रों के माध्यम से 19 जुलाई, 2011 सांय 6.00 बजे तक आॅन-लाइन (व्दसपदम) आवेदन पत्र भर सकेंगे। आई. टी. ज्ञान, सी.एस.सी
    एवं ई-मित्र केन्द्रों की सूची वेबसाईट: http://oasis.rkcl.in/doitc  पर उपलब्ध है।

Click Here For Official Notification | Click Here For Apply Online

Courtesy: oasis.rkcl.in/doitc