(Jobs) Recruitment of 19275 Lower Division Clerk in Panchayati Raj Rajasthan Govt. - 2013
Panchayati Raj Rajasthan Govt.
Lower Division Clerk:
Total Posts: 19275
आनलाईन आवेदन के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों के लिए अनुदेश
परीक्षा शुल्क:
आवेदक अपनी श्रेणी के अनुरूप निम्नानुसार परीक्षा शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र (C.S.C) के माध्यम से विभाग को देगा:-
- अनारक्षित (अन्य पिछड़ा वर्गो के क्रीमीलेयर सहित) : Rs.500/-
- अन्य पिछड़ा वर्गो (नोन क्रीमीलेयर) तथा एससी/एसटी (नोन टीएसपी क्षैत्र) : Rs.250/-
- ससी/एसटी (टीएसपी क्षैत्र), किशनगंज तथा शाहबाद तहसील क्षैत्र के सहरिया तथा निःशक्तजन : Rs.100/-
- राजस्थान राज्य से बाहर के समस्त श्रेणी के अभ्यर्थी : Rs.500/-
How To Apply:
आवेदन Online Application Form में लिये जाएंगे, जिन्हें राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से भरा जा सकता है। इस हेतु अभ्यर्थी द्वारा रूपये 40/- (रू. 30/- आवेदन-पत्र भरने हेतु रूपये 10/- परीक्षा शुल्क जमा कराने हेतु) की राशि सेवा प्रदाता को सेवा शुल्क के रूप में देनी होगी। आवेदक यदि स्वयं अपने स्तर पर आनलाईन आवेदन-पत्र भरना चाहता है, तो वह ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र पर केवल परीक्षा शुल्क जमा कराकर Website : www.exampraj.rajasthan.gov.in से स्वयं आवेदन भर सकता है। इस स्थिति में उसे वहां परीक्षा शुल्क जमा कराने हेतु मात्र रूपये 10/-सेवा शुल्क देना होगा। कियोस्क द्वारा आवेदन भरवाने पर आवेदक को 30 /- रूपये की रसीद पृथक से कटवानी होगी।
Important Links:
- Zila Parishad CEO / ACEO Phone Numbers
- Frequently Asked Questions (FAQs)
- Model Online Application Form
- Model Form Filling Guidelines
- Model Vigyapti
Courtesy :