(Job) MP High Court : Horticulturist, Junior Judicial Assistant, Stenographer Recruitment 2021
(Job) MP High Court : Horticulturist, Junior Judicial Assistant, Stenographer Recruitment 2021
Post Details :
Sr. No. |
Name of post
|
Category |
Total Post |
|||
UR |
OBC |
SC |
ST |
|||
1. |
Horticulturist |
2 |
- |
- |
1 |
3 |
2. |
Junior Judicial Assistant |
25+2 (PH) |
8 |
8+1 (PH) |
10 |
51+3 (PH) |
3. |
Stenographer |
2 |
- |
1 |
1 |
4 |
Age Limit:
Horticulturist :- 18-35 Years (01.01.2021)
Junior Judicial Assitant :- 18-35 Years (01.01.2021)
Stenographer :- 18-40 Years (01.01.2021)
Pay Scale:
Horticulturist :- 9300-34800+ ग्रेड पे 3600/
Junior Judicial Assitant :- 5200-20200+ ग्रेड पे 1900/
Stenographer :- 5200-20200+ ग्रेड पे 1900/
सातवे वेतनमान के अनुसार Horticulturist का पे-मैट्रिक्स 36200-114800 तथा Junior Judicial Assistant एवं Stenographer का पे-मैट्रिक्स 19500-62000 होगा।
Educatuion Qualification:
Horticulturist :-
- Graduate in Horticluture or Graduate in Agriculture with specialization in Horticulture from any recognized University.
Junior Judicial Assitant :-
- Graduate from University. any recognized
- Passed "Typewriting Examination in English and Hindi Languages from any recognized Board of Shorthand and Typerwriting Examination or Valid CPCT Score Card from Madhya Pradesh Agency for Promotion of Information & Technology (MAP-IT).
- 01 Year Diploma in Computer Application from the institution recognized by the Government of Madhya Pradesh.
Stenographer :-
- Graduate from any recognized University.
- English Shorthand exam passed with speed of 80 W.P.M. from Board/Institution recognized by M.P. Government.
And
- Valid C.P.C.T. score card from M.P. Agency for Promotion of Information Technology (MAP-IT) or any other Agency/Institution recognized by the M.P. Govt.
"Or"
- One year Diploma course passed in Computer Application from Institution recognized by M.P. Government.
Fee:
श्रेणी |
परीक्षा शुल्क (अ) |
सेवा प्रदाता को देख पोर्टल व अन्य शुल्क (ब) |
योग (अ)+ (ब) |
अनारक्षित एवं / अथवा मध्यप्रदेश राज्य से बाहर के आवेदकों हेतु दिव्यांग को छोड़कर) |
रू. 200/ |
रू. 722.16/ |
रू. 922.16/ (नौ सौ बाइस रूपये सोलह पैसे)
|
आरक्षित वर्ग (केवल म.प्र. के मूल निवासी) एवं / अथवा दिव्यांग (विकलांग) आवेदकों हेतु |
रू. 0/ |
रू. 722.16/ |
रु 722.16/ (सात सौ बाइस रूपये सोलह पैसे) |
Exam Pettern:
(i) Horticulturist पद की भर्ती 02 चरणों में आयोजित की जावेगी, 1. ऑनलाईन परीक्षा (100 अंक) एवं 2. साक्षात्कार (30 अंक) यदि कोई अभ्यर्थी ऑनलाईन परीक्षा में अनुपस्थित होता है, तो उसे साक्षात्कार के लिये अयोग्य माना जावेगा, इस संबंध में अभ्यर्थी से प्राप्त अभ्यावेदन को संक्षिप्ततः नस्तीबद्ध कर दिया जावेगा।
(ii) Junior Judicial Assistant एवं Stenographer की भर्ती केवल एक (01) चरण में अर्थात् ऑनलाईन परीक्षा (100 अंक) आयोजित होगी।
ऑनलाईन परीक्षा का पाठ्यक्रम
Post |
Subject |
Marks |
Time |
Horticulturist |
Horticulture related questions+ Basic General Knowledge |
85+15= 100 |
120 Minutes |
Jr. Judicial Assistant |
Hindi Typing (300 words) + English Typing (350 words) + General English & Computer Knowledge |
40+40+20=100 |
10 Min.+ 10 Min.+ 20 Min. = 40 min |
Stenographer |
English Stenography Test (400 words) + 20 Que. of General English, Sentence Formation etc. + 10 Que. of Computer Application |
70+20+10=100 |
5 Min. (Dictation) - 25 Min. (Transcription). 20 Min. 10 Min.= 60 Min. |
How to Apply:
1. आवेदक स्वयं अपना ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र म०प्र० उच्च न्यायालय की वेबसाईट www.mphc.gov.in पर ऑनलाइन उपलब्ध है, अभ्यर्थी को उक्त वेबसाईट में जाकर "Recruitment/Result" की बटन में क्लिक करना होगा, तत्पश्चात् "Click on Online Application Forms / Admit Cards" पर Click करें जिसमें उक्त पदों की भर्ती का ऑनलाईन आवेदन उपलब्ध होगा, जिसे क्लिक करने पर 04 लिंक उपलब्ध होंगी, जो कि निम्नानुसार है:
- 1. Advertisement
- 2. Registrartion
- 3. Application
- 4. Edit Application
Advertisement लिंक पर क्लिक कर विज्ञापन के पूरे निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें, तत्पश्चात् Registration लिंक पर क्लिक कर चाही गई जानकारी को दर्ज करें, जिससे अभ्यर्थी द्वारा दिये गये मोबाईल नंबर एवं ई०-मेल आई०डी० में User ID & Password भेजा जायेगा, जिसके द्वारा अभ्यर्थी Application लिंक में क्लिक कर अपना आवेदन फार्म पूरा भरकर अपनी फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर सकेंगे। पूरे फार्म को भरने के उपरांत अभ्यर्थी फार्म को Preview कर Submit बटन पर क्लिक कर निर्धारित शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। आवेदक यह सुनिश्चित कर लें कि आवेदन में उनके द्वारा दी गई जानकारी व विवरण सही व सत्य है, बाद में त्रुटि सुधार के लिये पृथक से कोई अभ्यावेदन पोषणीय नहीं होगा।
2. उक्त प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थी डेबिट कार्ड अथवा इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। निर्धारित शुल्क का भुगतान होने के पश्चात् अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आऊट, प्रिंट बटन पर क्लिक कर प्राप्त कर लें। उक्त प्रिंट को परीक्षा की अन्य प्रक्रियाओं के लिये हेतु अपने पास सुरक्षित रखें।
Important Dates:
ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि : 30/07/2021 (12.00 PM)
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30/08/2021 (11.55PM)
आवेदन में त्रुटि सुधार प्रारंभ होने की तिथि: 03/09/2021 (12.00PM)
आवेदन में त्रुटि सुधार होने की अंतिम तिथि : 05/09/2021 (11.55 PM)
ऑनलाईन परीक्षा की दिनांक : बाद में अधिसूचित की जावेगी।