(Jobs) Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited (CSPHCL) :  Lineman / Attendant Recruitment-2021

(Jobs) Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited (CSPHCL) :  Lineman / Attendant Recruitment-2021

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत रायपुर, बिलासपुर-रायगढ़, दुर्ग-राजनांदगांव क्षेत्र केलिए परिचारक (लाईन) के पद पर कार्य करने के इच्छुक निम्नानुसार अर्हता प्राप्त आवेदकों से छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवरकंपनीज की वेबसाइट www.cspc.co.in पर दिनांक 21.08.2021, समय मध्यान्ह 12:00 बजे से ऑनलाईन आवेदनआमंत्रित किए जाते है।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत रायपुर, बिलासपुर-रायगढ़, दुर्ग-राजनांदगांव क्षेत्र मेंलाईन परिचारक (संविदा) के पद पर कार्यरत संविदा कर्मियों द्वारा भी अधोलिखित अर्हता अनुसार ऑनलाईन आवेदन कियाजा सकता है:-

भर्ती विवरण :

परिचारक (लाईन) के सीधी भर्ती के बैकलॉग सहित प्रवर्गवार पदों का विवरण निम्नानुसार है :-

अनारक्षित                                      609

अनुसूचित जाति                              162

अनुसूचित जनजाति                        259

अन्य पिछड़ा वर्ग                             170

योग                                              1200

परिचारक ( लाईन) के पद का दायित्व: परिचारक (लाईन) के पद पर नियुक्त कार्मिक को परिचारक श्रेणी एक/दो(लाईन) एवं लाईन सहायक श्रेणी एक/दो को आबंटित कार्यों में सहायता के साथ विद्युत वितरण प्रणाली के निर्माणएवं रखरखाव से जुड़े ऐसे सभी मैदानी कार्य करने होंगे, जिसमें शारीरिक श्रम की भी आवश्यकता होती है, सीढ़ी याअन्य समान एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाना, बिजली खम्भे खड़े करने हेतु गड्ढा खोदना, खम्भे पर चढ़ना,उपकरणों को लगाना एवं लाईन रखरखाव से जुड़े सभी मैदानी कार्य सम्मिलित होंगे। परिचारक (लाईन) के पद परनियुक्त कार्मिक को पाली (Shift) में भी कार्य करना होगा। कार्य की प्रकृति को देखते हुए महिला एवं दिव्यांगजनउक्त पद हेतु अपात्र है।

शैक्षणिक योग्यता 

शैक्षणिक उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल / केन्द्रीयमाध्यमिक शिक्षा 1/15 ( BSE) / भारतीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (ICSE) अथवा अन्य समकक्ष मंडल / बोर्ड सेआवेदन जमा करने के अंतिम दिनांक तक कक्षा दसवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

आयु सीमा:

आयु सीमा की गणना दिनांक 01.01.2021 के आधार पर निम्नानुसार की जावेगी :

न्यूनतम आयु सीमाअधिकतम आयु सीमा 18 वर्ष

अनारक्षित 40 वर्ष

अनुसूचित जाति  45 वर्ष

अनुसूचित जनजाति 45 वर्ष

अन्य पिछड़ा वर्ग 45 वर्ष

परंतु किसी उम्मीदवार को किसी भी एक या एक से अधिक आधार पर छूट का लाभ दिये जाने के उपरांत भी अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।

आवेदन कैसे करें​​​​​​​ : 

आवेदन कैसे करें परिचारक (लाईन) की भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव / निर्देश-छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज की वेबसाइट www.cspc.co.in पर उपलब्ध है। उक्त सुझावों को ध्यान सेपढ़कर ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन केवल ऑनलाईन ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी भी प्रकारके मैनुअल अथवा डॉक द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जायेंगे।

चयन प्रक्रिया :

(i) परिचारक (लाईन) के पदों के लिए प्राप्त ऑनलाईन आवेदन पत्रों के अनुसार उम्मीदवारों के कक्षा दसवीं मेंप्राप्त कुल अंको के प्रतिशत का 70 प्रतिशत अंक (दशमलव के बाद दो अंको तक) प्रदान किए जाएंगे।

(ii) छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में लाईन परिचारक (संविदा) के पद पर कार्यरत ऐसेउम्मीदवार जिन्हे छत्तीसगढ़ अनुज्ञापन मण्डल (विद्युत), छत्तीसगढ़ शासन से "शिरोपरी विद्युत अनुष्ठान" की अनुज्ञा (License) प्राप्त हो, ऐसे उम्मीदवारों के ऑनलाईन आवेदन जमा करने के अंतिम दिनांक के आधारपर उनके कार्य अनुभव की गणना करते हुए निम्नानुसार बोनस अंक प्रदान किए जाऐंगे :-

क्रमांक      अनुभव अवधि           बोनस अंक
(1)       01 वर्ष से 03 वर्ष तक      20 अंक
(2)       03 वर्ष से अधिक            30 अंक 

लाईन परिचारक (संविदा) कर्मी निर्धारित अनुभव प्रमाण पत्र अपने संभागीय कार्यालयों से प्राप्त कर सकते है,ताकि ऑनलाईन आवेदन के दौरान शिरोपरी अनुज्ञा एवं अनुभव प्रमाण पत्र निर्धारित स्थान में अपलोड कियाजा सके।

(iii) उम्मीदवारों के कक्षा दसवीं में प्राप्त कुल अंको के प्रतिशत का 70 प्रतिशत अंक तथा उपर्युक्त उपपैरा 10(ii) में उल्लेखानुसार अनुभव के बोनस अंक के योग के आधार पर निर्मित प्रावीण्य सूची में से विज्ञापितपदों की प्रवर्गवार संख्या के तीन गुना उम्मीदवारों को दस्तावेजों के सत्यापन एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा केलिए बुलाया जायेगा।

(iv) दस्तावेजों के सत्यापन में पात्र पाए गए उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जावेगी। अर्थात् अपात्रउम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जावेगा।

(v) शारीरिक दक्षता परीक्षा के उम्मीदवार का प्रारम्भिक तौर पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जावेगा। उक्त परीक्षणमें योग्य पाए जाने पर ही उम्मीदवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित किया जावेगा।

(vi) शारीरिक दक्षता परीक्षा उम्मीदवार के स्वयं के जोखिम पर ली जावेगी, जिसके लिए उम्मीदवार को दस्तावेजोंके सत्यापन के समय सहमति पत्र प्रस्तुत करना होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा में कोई अंक नहीं जावेगा।

(vii) शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल अर्हकारी परीक्षा है, किन्तु उक्त अर्हकारी परीक्षा में सफल होना अनिवार्य है।शारीरिक दक्षता परीक्षा निम्नानुसार होगी:-

(क) 20 मिनट में सीढ़ी की सहायता के बिना 13 मीटर ऊँचे खड़े विद्युत पोल पर चढ़ने की परीक्षा।

(ख) 15 मिनट में 25 किलोग्राम वजन की बोरी लेकर आधा (1/2) किलोमीटर चलने की परीक्षा।

(viii) शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की उपर्युक्त उपपैरा 10 (iii) में उल्लेखानुसार प्रावीण्य सूचीनिर्मित की जाऐगी। प्रावीण्य सूची में से छत्तीसगढ़ शासन के आरक्षण रोस्टर के अनुसार विज्ञापित पदों कीकी जावेगी।

(ix) अंक प्रतिशत की गणना दशमलव के दो अंको तक की जावेगी। अंक प्रतिशत समान होने की स्थिति में.उम्मीदवारों के जन्म दिनांक के आधार पर वरिष्ठ उम्मीदवार का नाम वरीयता क्रम में उपर रखा जावेगा।

अंक में प्रतिशत एवं जन्म दिनांक समान होने की स्थिति में उम्मीदवारों के नाम के अंग्रेजी के प्रथम अक्षर के आधारपर अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में उम्मीदवार की वरीयता निर्धारित की जावेगी।

आवेदन शुल्क:

आवेदन अनारक्षित एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को रूपये 300/- (तीन सौ रूपये मात्र) एवंअनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को रूपये 200/- के आवेदन शुल्क काभुगतान करना होगा। उम्मीदवार द्वारा आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यू.पी.आई.या उपलब्ध कराए गए अन्य डिजिटल माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करने के दौरान किया जावेगा। आवेदन किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जावेगा।

वेतन:

स्टायपेण्ड : परिचारक (लाईन) के पद का पे-मेट्रिक्स एस-1, रूपये 14,800-33,000/- vec 8 l परिचारक (लाईन) केपद पर चयनित उम्मीदवार की नियुक्ति परिवीक्षा पर की जाएगी। परिवीक्षा में निम्नानुसार स्टायपेण्ड देय होगा :-

प्रथम वर्ष : पद के वेतनमान के न्यूनतम का 70 प्रतिशत,

द्वितीय वर्ष : पद के वेतनमान के न्यूनतम का 80 प्रतिशत,

तृतीय वर्ष : पद के वेतनमान के न्यूनतम का 90 प्रतिशत

परिवीक्षा अवधि में उपरोक्त मूलवेतन पर अन्य भत्ते कंपनी के नियमित सेवक की तरह प्राप्त होंगे। परिवीक्षार्थी कीअन्य सेवा शर्तें पॉवर कंपनी के परिपत्र 786, दिनांक 05.04.2021 के अधीन होगी।

Important Date :

ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करने का अंतिम दिनांक 20.09.2021,रात्रि 11:59 बजे तक है।

Click Here To Apply Online

Click here for Download Official Notification

Courtecy: CSPHCL