Recruitment of Stenographer at Rajasthan Public Service Commission Examination: 2011

Rajasthan public service commission, Ajmer

ADVT. NO. 6/परीक्षा/षीघ्रलिपिक/संयुक्त परीक्षा (षासन सचिवालय एवं अधीनस्थ कार्यालय)/2011-12

राजस्थान सचिवालय मंत्रालयिक सेवा नियम 1970 के अन्तर्गत शासन सचिवालय तथा राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिकवर्गीय सेवा नियम, 1999 के अन्तर्गत अधीनस्थ कार्यालयों हेतु शीघ्रलिपिक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, 2011 के लिए निर्धारित आन लाइन आवेदन पत्र ((On Line Application form)) आमंत्रित किए जाते है।

1. पद का नाम: Stenographer (आषुलिपिक)

कुल पद: 606

  • शासन सचिवालय के लिए: 100

  • अधीनस्थ कार्यालयों हेत: 506

वेतनमान: 9300-34800 , ग्रेड पे-(3200/-)

आयु:

  •  अधीनस्थ कार्यालयों हेतु दिनांक 01.01.2012 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो और 35 वर्ष का नहीं हुआ हो

  • शासन सचिवालय हेतु दिनांक 1 अप्रेल, 2012 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो और 35 वर्ष का नहीं हुआ हो

शैक्षणिक योग्यता:

  • किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से सीनियर सैकण्डरी या उसके समतुल्य परीक्षा, (Senior Secondary from a recognised Board or its equivalent examination)

  • इलैक्ट्रोनिक्स विभाग, भारत सरकार के नियंत्रणाधीन डीओईएसीसी द्वारा संचालित “ओ” या उच्चतर लेवल प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम।("O" or higher level Cerificate course conducted by DOEACC under control of the Department of Electronics, Government of India)

  • व्यावसायिक प्रशिक्षण स्कीम की राष्ट्रीय/राज्य परिषद् के अधीन आयोजित कम्प्यूटर आपरेटर एवं प्रोग्रामिंग सहायक (क.आ.प्रो.स)/डाटा प्रेपरेशन और कम्प्यूटर सोफ्टवेअर (डा.प्रे.क.सो.) प्रमाणपत्र।(Computer operator & Programming Assistant (COPA)/Data Preparation and Computer Software (DPCS) certificate organised under National/ State Council of Vocational Training Scheme)

  • भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से या सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त किसी संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान/कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा।(Diploma in Computer Science/Computer Applications from a University established by law in India or from an institution recognised by the Government)

  • सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त पालीटेक्निक संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान और अभियांत्रिकी में डिप्लोमा।(Diploma in Computer Science & Engineering from a polytechnic institution recognised by the Government)

परीक्षा शुल्क -

 आवेदक अपनी श्रेणी के अनुरूप निम्नानुसार परीक्षा शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र (C.S.C.) के माध्यम से आयोग को भेजं

  •  सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/विषेष पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु - रुपये 250/-

  • राजस्थान के नान क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग एवं विषेष पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु- रुपये 150/-

  • समस्त निःषक्तजन तथा राजस्थान की अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के आवेदक हेतु- रुपये 50/-

नोट:-
1. आनलाइन आवेदन का निर्धारित सेवा शुल्क रुपये 40/- (रु. 35/- आवेदन पत्र भरने हेतु + रुपये 5/- परीक्षा शुल्क जमा कराने हेतु) अतिरिक्त रूप में सभी को देने होंगे।
2. आनलाइन आवेदन में सुविधा हेतु आवेदक आवेदन-पत्र का प्रारूप आयोग की वेबसाईट से डाउनलोड कर लें और उसे आनलाइन आवेदन से पूर्व हाथ से भर लें। यह प्रारूप ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र (CSC)पर निःशुल्क उपलब्ध होगा।
3. आवेदक अपना आनलाइन आवेदन पत्र अंतिम रूप से भेजने से पूर्व उसकी प्रविष्टियों का प्रिंट आउट लेकर आश्वस्त हो लें कि सभी प्रविष्टियां सही-सही भरी गईं हैं।
4. आवेदकों की सुविधा के लिए राज्य के समस्त ई-मित्र कियोस्क तथा जन सुविधा केन्द्र (C.S.C)ब्ण्द्ध की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। राजस्थान राज्य से बाहर के अभ्यर्थी जहाँ ई-मित्र कियोस्क तथा जन सुविधा केन्द्र (C.S.C) नहीं हैं वे आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध सूची से उनसे व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर परीक्षा शुल्क जमा करा सकते हैं। उनकी सुविधा के लिए उनके दूरभाष नम्बर भी उपलब्ध हैं।

आवेदन प्रक्रिया -

 आवेदन On line Application Form में लिये जाएंगे, जिन्हें राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र (C.S.C.) के माध्यम से भरा जा सकता है। इस हेतु अभ्यर्थी द्वारा रुपये 40/- (रुपये 35/- आवेदन-पत्र भरने हेतु + रुपये 5/- परीक्षा शुल्क जमा कराने हेतु) की राशि सेवा प्रदाता को सेवा शुल्क के रूप में देनी होगी। आवेदक यदि स्वयं अपने स्तर पर आनलाईन आवेदन-पत्र भरना चाहता है, तो वह ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र पर केवल परीक्षा शुल्क जमा कराकर आयोग की वेबसाइट www.rpsc.gov.in से स्वयं आवेदन भर सकता है। इस स्थिति में उसे वहां परीक्षा शुल्क जमा कराने हेतु मात्र रुपये 5/- ही सेवा शुल्क देना होगा। आन-लाइन आवेदन-पत्रों को भरने के लिये अनुदेश व प्रपत्र उक्त वेब-साइट पर उपलब्ध है। कियोस्क द्वारा आवेदन भरवाने पर आवेदक को रुपये 35/- की रसीद पृथक से कटवानी होगी। हाथ से भरे गए आवेदन-पत्र किसी भी रूप में आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

आवेदन पत्र प्राप्ति का अन्तिम दिनांक  अन्तिम दिनांक: अन्तिम दिनांक 5 अक्टूबर, 2011 को रात्रि 12.00 बजे तक (इसके उपरांत लिंक निष्क्रिय हो जाएगा।) आवेदको को सलाह दी जाती है कि आन लाईन आवेदन की अन्तिम दिनांक का इन्तजार किए बिना समय सीमा के भीतर आन लाईन आवेदन करे।

Click Here For Full Details

Courtesy: uppsc.org.in