(Jobs) Jharkhand SSC : Recruitment of Junior Engineer Posts (Last Date 7th November 2014)


झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग


झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में जूनियर इंजीनियर की भर्ती (अंतिम तिथि 2014/07/11)

1. रिक्तियों का विवरण:-

क्रम
सं0
सेवा का
नाम विभाग
का नाम
 
पदनाम कुल
रिक्ति
वेतनमान न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
1. झारखण्ड
अवर
अभियंत्रण
संवर्ग
(पथ निर्माण
विभाग)
कनीय
अभियंता
(असैनिक)
128 वेतन बैंड पी0बी0 II- रू0
9300-34800 ग्रेड वेतन- रू0
4200
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को विधि द्वारा
स्थापित एवं केन्द्र सरकार/राज्य सरकार द्वारा
मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा अखिल भारतीय
तकनिकी शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त
स्वायतशासी संस्थान से सिविल अभियांत्रिकी में
डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता। उच्च तकनिकी
योग्यता धारी भी आवेदन के पात्र होंगे।
2. झारखण्ड
अवर
अभियंत्रण
संवर्ग
(जल संसाधन
विभाग)
कनीय
अभियंता
(असैनिक)
826
3. झारखण्ड
अवर
अभियंत्रण
संवर्ग
(पेयजल एवं
स्वच्छता
विभाग)
कनीय
अभियंता
(असैनिक)
990
4. झारखण्ड
अवर
अभियंत्रण
संवर्ग
पेयजल एवं
स्वच्छता
विभाग
कनीय
अभियंता
(यांत्रिक)
18 वेतन बैंड पी0बी0 I- रू0
9300-34800 ग्रेड वेतन- रू0
4200
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को विधि द्वारा
स्थापित एवं केन्द्र सरकार/राज्य सरकार द्वारा
मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा अखिल भारतीय
तकनिकी शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त
स्वायतशासी संस्थान से यांत्रिक अभियांत्रिकी में
डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता। उच्च तकनिकी
योग्यता धारी भी आवेदन के पात्र होंगे।

2. बैकलॉग रिक्तियों का विवरण:-

क्रम
सं0
सेवा का
नाम विभाग
का नाम
 
पदनाम कुल
रिक्ति
वेतनमान न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
1. झारखण्ड
अवर
अभियंत्रण
संवर्ग
(पथ निर्माण
विभाग)
कनीय
अभियंता
(असैनिक)
47 वेतन बैंड पी0बी0 II- रू0
9300-34800 ग्रेड वेतन- रू0
4200
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को विधि द्वारा
स्थापित एवं केन्द्र सरकार/राज्य सरकार द्वारा
मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा अखिल भारतीय
तकनिकी शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त
स्वायतशासी संस्थान से सिविल अभियांत्रिकी में
डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता। उच्च तकनिकी
योग्यता धारी भी आवेदन के पात्र होंगे।
2. झारखण्ड
अवर
अभियंत्रण
संवर्ग
(जल संसाधन
विभाग)
कनीय
अभियंता
(असैनिक)
55

आयु सीमाः-

उम्र की गणना दिनांक- 01.08.2014 के आधार पर की जायेगी।
1. न्यूनतम उम्र - 19 वर्ष ।
2. अधिकतम उम्र:- 35  वर्ष ।

(क) अनारक्षित/सामान्य- 35 वर्ष।
(ख) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (अनुसूची- 1) एवं पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-2)- 37 वर्ष।
(ग) महिला {अनारक्षित, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1) एवं पिछड़ा वर्ग (अनुसूची- 2)}- 38 वर्ष।
(घ) अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति (पुरूष एवं महिला)- 40 वर्ष।

परीक्षा का स्वरूप

परीक्षा का स्वरूप एवं पाठ्यक्रम:- परीक्षा 2 चरणों में ली जायेगी -
(क) प्रारम्भिक परीक्षा
(ख) मुख्य परीक्षा

(क) प्रारम्भिक परीक्षा:-

प्रारम्भिक परीक्षा में दो पत्रों की परीक्षा होगी। प्रत्येक पत्र में पूर्णांक 300 अंक होंगे तथा प्रश्नों की संख्या 100 होगी। प्रत्येक पत्र की परीक्षा के लिए 2 घंट े का समय निर्धारित है।
प्रश्न पत्र-1:- इस पत्र में सामान्य बुद्धिमत्ता तर्कशक्ति, कम्प्यूटर ज्ञान, गणितीय क्षमता एव सामान्य जानकारी से प्रश्न होंगे। इस पत्र में प्रश्न हिन्दी एवं अ ंग्रेजी भाषा में होंगे।
प्रश्न पत्र-2:- सामान्य हिन्दी। इस पत्र में हिन्दी अनुच्छेद एवं हिन्दी व्याकरण से संबंधित प्रश्न होंगे।

(ख) मुख्य परीक्षा:-

मुख्य परीक्षा में दो पत्रों की परीक्षा होगी। प्रश्न पत्र-1 (सामान्य अभियांत्रिकी) सभी अभ्यर्थी के लिए होगा। प्रश्न पत्र-2 सिविल अथवा यांत्रिकी अभियत्रंण विषय से होगी। कनीय अभियंता (असैनिक) पद के लिए प्रश्न पत्र-2 में Civil Engineering विषय के प्रश्न होंगे तथा कनीय अभियंता (यांत्रिकी) पद के लिए प्रश्न पत्र-2 में Mechanical Engineering
विषय के प्रश्न होगें। मुख्य परीक्षा में दोनो पत्रों के प्रश्न अंग्रेजी भाषा में होगें।
(I) प्रश्न पत्र- 1 {सामान्य अभियांत्रिक}- कुल प्रश्न 120, पूर्ण अंक 360 परीक्षा अवधि - 2 (दो) घंटा।
(II) प्रश्न पत्र- 2 {CIVIL ENGINEERING अथवा MECHANICAL ENGINEERING}- कुल प्रश्न 180, पूर्ण अंक 540 परीक्षा अवधि - 3 (तीन) घंटा।

दोनांे परीक्षाओं में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तर आधारित होंगे। एक प्रश्न का पूर्ण अंक 3 (तीन) होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 (तीन) अंक दिए जायेंगे तथा प्रत्येक  गलत उत्तर के लिए 1 (एक) अंक की कटौती की जायेगी।

परीक्षा शुल्कः-

परीक्षा शुल्क रू0 500 (पांच सौ रूपये) है।
परीक्षा शुल्क में छूटः- झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा शुल्क रू0 125 (एक सौ पच्चीस रूपये) है। परीक्षा शुल्क अप्रतिदेय  होगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन पत्र दिनांक- 08.10.2014 समय 11 बजे दिन से दिनांक- 07.11.2014 समय 05 बजे संध्या तक  आवेदन पत्र सिर्फ Online भरे जा सकेगें।

आधिकारिक प्रास्पेक्टस के लिए यहां क्लिक करें

आधिकारिक प्रास्पेक्टस के लिए यहां क्लिक करें (बैकलॉग रिक्तियां)

Courtesy : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग