(JOBS) झारखण्ड लोक सेवा आयोग : असैनिक न्यायाधीश (कनीय कोटि) नियमित नियुक्ति परीक्षा -2018:Jharkhand PSC-Civil Judge, Junior Division Recruitment-2018

(JOBS) झारखण्ड लोक सेवा आयोग : असैनिक न्यायाधीश (कनीय कोटि) नियमित नियुक्ति परीक्षा -2018

रिक्तियां :

(a) असैनिक न्यायाधीश (कनीय कोटि) Civil Judge, Junior Division
(b) कोटिवार रिक्तियों की संख्या का विवरणः

शैक्षिक योग्यता:

(आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि तक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि स्नातक उतीर्ण एवं अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के तहत निबंधित होना अनिवार्य होगा।
(अभ्यर्थी उत्तम स्वास्थ्य, उत्तम आचरण धारण करते हों और नैतिक नीचता से संबंधित आपराधिक मामले में न तो संलिप्त हों अथवा संबंध रखते हों।)

शुल्क के भुगतान का माध्यम :

(a) परीक्षा शुल्क क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग/चालान के माध्यम से SBI Collect पर स्वीकार किये जायेंगे जिससे संबंधित सूचना आयोग के वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध है। 
(b) अनारक्षित, पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-II) एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-I) श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क रू0-600 (छ: सौ) + बैंक चार्ज मात्र है। परीक्षा शुल्क में छूट- झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति कोटि के अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा शुल्क रू0-150/- (एक सौ पचास) + बैंक चार्ज मात्र है। झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति कोटि से इतर कोटि के अभ्यर्थियों द्वारा रियायती दर पर परीक्षा शुल्क भरे जाने की स्थिति में उनके आवेदन पत्र को रद्द करते हुए उनकी उम्मीदवारी समाप्त कर दी जायेगी एवं बिना परीक्षा शुल्क भुगतान किये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे और वे रद्द किये जायेंगे। परीक्षा शुल्क अप्रतिदेय (Non Refundable) होगा।

आयु सीमा:

दिनांक-31.01.2018 को अभ्यर्थी की आयु 22 वर्ष से अधिक तथा 35 वर्ष से कम हो।

वेतनमान :

वेतनमान-27700-770-33090-920-40450--1080-44770 

आवेदन कैसे करें:

Online Application System के द्वारा वांछित स्थान पर अभ्यर्थी अपना स्पष्ट रंगीन (पासपोर्ट साईज) फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर स्कैन कर संलग्न करना सुनिश्चित करेंगे। निर्धारित स्थान पर फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर नहीं रहने पर आवेदक की अभ्यर्थिता रद्द कर दी जायेगी। "सभी संदर्भित प्रमाण पत्रों की स्कैन प्रति आवेदन के साथ आयोग के वेबसाईट पर अपलोड करना अनिवार्य होगा। आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर को छोड़कर अंग्रेजी के बड़े अक्षरों (BLOCK LETTERS) में ही आवेदन पत्र भरा होना चाहिए। आवेदक अपना नाम, पिता का नाम की वर्तनी (Spelling) वही लिखेंगे, जो मैट्रिक के सर्टिफिकेट/अंक पत्र में अंकित है। जन्म तिथि- आवेदक के मैट्रिक प्रमाण पत्र/अंक पत्र में, जो उनकी जन्म तिथि अंकित यथा तिथि, महीना और वर्ष है वही आवेदन पत्र के यथा निर्धारित स्थान पर लिखें।
(m) ऑनलाईन आवेदन भरते समय आवेदक शैक्षणिक योग्यता से संबंधित विवरणी, अधिवक्ता के रूप में निबंधन प्रमाण पत्र, अन्य उच्चतर शैक्षणिक योग्यता (यदि हो तो), उम्र संबंधी प्रवेशिका (मैट्रिक) प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निःशक्तता प्रमाण पत्र, खेलकूद प्रमाण पत्र संबंधी विवरणी ऑनलाइन (Online) आवेदन पत्र के निर्धारित कॉलम में अनिवार्य रूप से प्रविष्ट करेंगे। चयन प्रक्रिया बिना कारण बताये किसी भी समय संशोधित, स्थगित या रद्द करने का अधिकार आयोग के पास सुरक्षित रहेगा। Online Application पत्र किसी भी परिरिथति में अस्वीकृत होने पर शुल्क वापस नहीं किया जायेगा। अभ्यर्थियों का परीक्षा शुल्क आयोग को विहित माध्यम से प्राप्त नहीं होने की स्थिति में आवेदन रद्द किया जा सकता है। अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन में दी गई सूचनाएँ तदनुरूप मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन में दी गयी सूचना एवं आवेदन के साथ समर्पित प्रमाण पत्र एवं अभिलेखों के किसी भी स्तर पर जाँच के क्रम में कोई गलत सूचना, तथ्य छिपाने या भिन्नता की स्थिति पाये जाने पर आयोग ऐसे अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता रद्द करने के लिए स्वतंत्र होगा तथा अभ्यर्थी इसके लिए स्वयं जिम्मेवार होंगे। 
(iv)  अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के आवेदन पत्र में सही-सही सूचना प्रविष्ट करते हुए संबंधित प्रमाण पत्र/अभिलेख (कंडिका-19 (s) के अनुसार अनिवार्य रूप से संलग्न कर मुख्य परीक्षा के पूर्व निर्धारित तिथि तक समर्पित करेंगे। भूल सुधार/त्रुटि निराकरण का कोई असर नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन की मुद्रित स्वहस्ताक्षरित प्रति के साथ सभी वांछित निम्न प्रमाण पत्रों की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति Hard copy आयोग कार्यालय में मुख्य परीक्षा के पूर्व आवेदन के साथ ऑनलाईन आवेदन में की गई प्रविष्टि के अनुरूप निर्धारित तिथि तक अनिवार्य रूप से जमा करना सुनिश्चित करेंगे। जन्म तिथि के लिए मैटिक प्रमाण पत्र/अंक पत्र। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि स्नातक उतीर्णता संबंधी अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र । अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के तहत निबंधन प्रमाण पत्र। अन्य उच्चतर शैक्षणिक योग्यता (यदि हो तो)। जाति प्रमाण पत्र विहित प्रपत्र में (झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कोटि के अभ्यर्थियों हेतु प्रपत्र-| में तथा अत्यन्त पिछड़ा वर्ग–| एवं पिछड़ा वर्ग-|| कोटि के अभ्यर्थियों हेतु प्रपत्र || में)। सक्षम प्राधिकार द्वारा पूर्ण सूचनाओं सहित विहित प्रपत्र में निर्गत निःशक्तता प्रमाण पत्र (जहाँ लागू हो) ।

(vii) खेलकूद कोटे हेतु दावे के समर्थन में खेलकूद प्रमाण-पत्र । 
(viii) अनापत्ति प्रमाण पत्र (जहाँ लागू हो) ।
 

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • ऑनलाइन आवेदन / रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की तिथि – 24-11-2018
  • ऑनलाइन शुल्क जमा करना प्रारम्भ होने की तिथि– 24-12-2018

Click Here To Download Official Notification

Click Here To Apply Online

Courtesy:Jharkhand PSC