(Jobs) MP Online Ltd. : Recruitment of 2017 Posts For Forest Guards in MP Professional Examination Board Bhopal - 2013
MP Online Ltd.
Madhya Pradesh Professional Examination Board Bhopal
मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, भोपाल
(Vanrakshak Recruitment Test - 2013 )
कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक, मध्यप्रदेश शासन, वन विभाग,सतपुड़ा भवन, भोपाल के अंतर्गत वनरक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु चयन परीक्षा - 2013
वनरक्षक
कुल पद- 2017
वेतनमान - रू.5200-20200+1800 गे्रड (कनिष्ठ वेतनमान) रू.5200-20200+1900 गे्रड (वरिष्ठ वेतनमान)
शैक्षणिक योग्यता - मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल अथवा मान्यता प्राप्त संस्थान से पुरानी पद्धति से हायर सेकेण्डरी अथवा (10+2) पद्धति से हाईस्कल परीक्षा उत्तीर्ण।
शारीरिक क्षमता परीक्षण:
शारीरिक क्षमता परीक्षण वन विभाग द्वारा लिया जायेगा, जिसमें वनरक्षक पद क लिये न्यूनतम शारीरिक प्रमाप (स्टेण्डर्ड) निम्नानुसार होगा:-
शारीरिक प्रमाप | ऊचाइ | सीना सामान्य | सीने का न्यूनतम फुलाव |
पुरूष | 163 से.मी. | 79 से.मी. | 05 से.मी. |
महिला | 150 से.मी. | अपेक्षित नही | अपेक्षित नही |
पैदल चाल: पुरूष अभ्यार्थियों को 4 घट में 25 कि.मी. एवं महिला अभ्यार्थियों को 4 घंटे में 14 कि.मी. की दूरी पैदल पर्ण करनी होगी। यह कवल अर्हता क लिए ह इसक लिए कोई अक नहीं दिये जाएंग। प्रत्येक अभ्यार्थी से यह अपेक्षित होगा कि वह पैदल चाल प्रारम्भ होन क 60 मिनिट पर्व स्थल पर उपस्थित होगा। पैदल चाल प्रारम्भ होने के पश्चात् अधिकतम 30 मिनिट बाद तक ही किसी अभ्यार्थी को पैदल चाल में भाग लेने की अनमति दी जा सकेगी, परन्तु पैदल चाल के लिए पूर्व से निर्धारित समय तक पैदल चाल पूर्ण करना होगा। विलम्ब से पैदल चाल प्रारम्भ करने पर अतिरिक्त समय नहीं दिया जायेगा। पैदल चाल प्रारम्भ होने के 30 मिनिट बाद उपस्थित होन पर पैदल चाल मे भाग लेने की अनुमति नहीं दी जावेगी।
पाठयक्रम:
लिखित परीक्षा मे गणित (माध्यमिक स्तर का) के 40 प्रश्न व सामान्य ज्ञान के 30 प्रश्न, इस प्रकार कुल 70 वस्तुनिष्ठ प्रश्नो का एक प्रश्न पत्र हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम मे 2:00 घंटे की अवधि का होगा। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। इस प्रकार कुल 70 अक ।
चयन प्रक्रिया के चरण/आधार:
वनरक्षकों के पदों पर चयन हेत मध्यप्रदश व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा लिखित परीक्षा तथा मध्यप्रदेश वन विभाग द्वारा साक्षात्कार व शारीरिक क्षमता परीक्षण लिया जायेगा। लिखित परीक्षा मे सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 33% एवं अनुसूचित जाति, अनुसचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 23% अंक अर्जित करना अनिवार्य है। साक्षात्कार के लिए 9 अक निर्धारित है। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार हेत आमंत्रित किया जायेगा।
प्रत्येक जिले के लिए अधिसूचित प्रवर्गवार अनुमानित पदा की सख्या के आधार पर तीन गुना अभ्यर्थियों को मेरिट के अनुसार साक्षात्कार, शारीरिक माप एव पैदल चाल के लिए आमंत्रित किया जायेगा।
लिखित परीक्षा मे उत्तीर्ण अभ्यर्थी जो साक्षात्कार हेतु उपयुक्त होंगे क्ष्अर्थात जो नियम क्रमांक 1.3.1 मे उल्लेखित श्रेणीवार उपलब्ध तीन गुना पदों मे (नियम क्रमांक 1.7(2)) प्रावीण्यता के आधार पर स्थान प्राप्त करत है। यदि उपलब्ध पदों की तीन गुना से भी अधिक छात्र किसी श्रेणी क अंतर्गत लिखित परीक्षा मे पात्र होत है ता वह नियम1.7(2) के आधार पर द्वितीय चरण की परीक्षा हेतु अपात्र होंगेद्व का नाम व्यापम की वेबसाईट पर उपलब्ध कराया जायेगा, अर्थात् साक्षात्कार हेत केवल उन्ही उम्मीदवारों को आमंत्रित किया जायेगा जो उस जिले के मेरिट सूची क अनुसार जिले क 03 गुना आवंटित पदों की संख्या क अंतर्गत आते हैं। केवल 33% या 23% अंक प्राप्त कर लेने से वह साक्षात्कार हेतु पात्र नहीं होगा। इसके अतिरिक्त संबधित जिले के नोडल वन मण्डलाधिकारी के कार्यालय में भी नोटिस बोर्ड पर इनके नाम प्रदर्शित किये जायेगे। समाचार पत्रो मे इसका प्रकाशन नहीं किया जायेगा।
परीक्षा शुल्क
- अनारक्षित/अन्य पिछड वर्ग लिए - रू. 500
- अनु. जाति/अनु. जनजाति के लिए - रू. 250
आनलाईन आवेदन-पत्र हेत एम.पी. आनलाईन का शुल्क रू. 50/- पृथक स दय होगा।
Important Dates:
- आनलाईन आवेदन-पत्र भरने की प्रारम्भ तिथि - 03.01.2013
- आनलाईन आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि -03.02.2013
- आवेदक द्वारा आनलाईन आवेदन पत्र में संशोधन करने की प्रारम्भ तिथि - 04.02.2013
- आवेदक द्वारा आनलाईन आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि - 13.02.2013
- परीक्षा दिनांक व दिन - 03.03.2013