एस.एस.सी. सीएचएसएल (टियर -1) परीक्षा पेपर 2017 "17 मार्च 2018" सुबह की पाली (सामान्य जागरूकता) SSC CHSL (Tier - 1) Online Exam Paper - 2017 "held on 17 March 2018" Morning Shift (General Awareness)
एस.एस.सी. सीएचएसएल (टियर -1) परीक्षा पेपर 2017 "17 मार्च 2018" सुबह की पाली (सामान्य जागरूकता) SSC CHSL (Tier - 1) Online Exam Paper - 2017 "held on 17 March 2018" Morning Shift (General Awareness)
QID : 1 - सामान्यतः एक विकासशील देश में बेरोजगारी ___________ की वजह से होता है।
1) उत्पादन के पूरक कारकों की कमी
2) मौसमी कारक
3) प्रभावी मांग में कमी
4) एक नौकरी छोड़ कर दूसरा पकड़ने
Correct Answer: उत्पादन के पूरक कारकों की कमी
QID : 2 - एनडीसी (NDC) के पदेन सचिव ___________ होते हैं।
1) योजना आयोग के उपाध्यक्ष
2) लोक सभा के महासचिव
3) वित्त मंत्रालय के सचिव
4) योजना आयोग के सचिव
Correct Answer: योजना आयोग के सचिव
QID : 3 - निम्नलिखित में से किसने विक्रमशाला विश्वविद्यालय की स्थापना की थी?
1) देवपाल I
2) धर्मपाल
3) गोपाल
4) देवपाल II
Correct Answer: धर्मपाल
QID : 4 - भारत का कौन गवर्नर जनरल “ओवन मेरेडिथ” के नाम से कविताएँ लिखता था?
1) लॉर्ड डलहौजी
2) लॉर्ड रिपन
3) लॉर्ड लिटन
4) लॉर्ड कैनिंग
Correct Answer: लॉर्ड लिटन
QID : 5 - निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
1) एटना : इटली
2) फ्यूजीयामा-जापान
3) पोपा : म्यांमार
4) क्राकाटाओ : मलेशिया
Correct Answer: क्राकाटाओ : मलेशिया
QID : 6 - छोटानागपुर पठार की सबसे ऊँची पर्वत चोटी है: _______________।
1) धूपगढ़
2) पंचमढ़ी
3) पारसनाथ
4) महाबालेश्वर
Correct Answer: पारसनाथ
QID : 7 - बेगम अख्तर कला के किस क्षेत्र से संबंधित हैं?
1) नृत्य
2) चित्रकला
3) संगीत
4) लोककला
Correct Answer: संगीत
QID : 8 - वायु प्रदूषण से निपटने के लिए निम्नलिखित किस देश ने विश्व का सर्वाधिक ऊंचा वायु शोधक, 328 फीट ऊंचे टावर का निर्माण किया है?
1) जर्मनी
2) भारत
3) ऑस्ट्रेलिया
4) चीन
Correct Answer: चीन
QID : 9 - निम्नलिखित में से किस रचनाकार ने हिंदी साहत्य के लिए वर्ष 2017 का साहित्य अकादमी पुरस्कार जीता है?
1) निरंजन मिश्रा
2) रमेश कुंतल मेघ
3) उदय नारायण सिंह
4) श्रीकांत देशमुख
Correct Answer: रमेश कुंतल मेघ
QID : 10 - नेपाल का सबसे बड़ा शहर कौन-सा है?
1) हेटौडा
2) पोखरा
3) बीरातनगर
4) काठमांडू
Correct Answer: काठमांडू
Click Here To Download Full PDF
DOWNLOAD SSC CHSL 2018 HINDI SOLVED Question Papers PDF
DOWNLOAD SSC CHSL 2020 HINDI SOLVED Question Papers PDF
DOWNLOAD SSC CHSL Exam E-BOOKS PDF
Printed Study Kit for SSC CHSL (10+2) Exam
एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा अध्ययन सामग्री
QID : 11 - समान परमाणु संख्या परंतु असमान द्रव्यमान संख्या वाले तत्व ______ कहलाते हैं।
1) समन्यूट्रोनिक
2) समस्थाविक
3) समावयव
4) समभारिक
Correct Answer: No Correct Answer ( Benefit to all )
QID : 12 - धोने के सोडे के उपयोग ______ होता है।
I. जल की स्थायी कठोरता हठाने के लिए
II. पीने वाले जल को जीवाणुओं से मुक्त करने के लिए
III. घरों में सफाई के लिए
1) केवल I तथा II
2) केवल I तथा III
3) केवल IIतथा III
4) I, II तथा III सभी
Correct Answer: केवल I तथा III
QID : 13 - राज्यसभा के सदस्य बनने के लिए व्यक्ति की न्यूनतम योग्यता क्या है?
I. वह भारतीय नागरिक होना चाहिए।
II. वह दिवालिया घोषित होना चाहिए।
III. वह कम से कम 30 वर्ष की आयु का होना चाहिए।
1) I तथा II दोनों
2) केवल II
3) I तथा III दोनों
4) I, II तथा III दोनों
Correct Answer: No Correct Answer ( Benefit to all )
QID : 14 - भारतीय संसद को कम से कम ______ मिलना चाहिए।
1) वर्ष में एक बार
2) वर्ष में दो बार
3) वर्ष में तीन बार
4) वर्ष में चार बार
Correct Answer: वर्ष में दो बार
QID : 15 - आहारनाल का सबसे लंबा भाग कौन सा है?
1) ग्रासनली
2) क्षुद्रांत
3) बृहद्रांत
4) मुख-गुद्दा
Correct Answer: क्षुद्रांत
QID : 16 - अंग जिनकी संरचना तथा घटक भिन्न होते हैं परंतु समान कार्य करते हैं ______ कहलाते हैं।
1) समरूप अंग
2) समताज अंग
3) विषमरुप अंग
4) समधर्मी अंग
Correct Answer: समरूप अंग
QID : 17 - अगस्त 2017 में, भारत के पर्यावरण मंत्रालय ने ______ की रक्षा के लिए ‘गज यात्रा’ का लोकार्पण किया था।
1) बाघों
2) हाथियों
3) शेरों
4) गेंडों
Correct Answer: हाथियों
QID : 18 - किस देश ने एजी 600 नामक का विश्व के सबसे बड़े उभयचर विमान बनाया है?
1) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
2) रूस
3) चीन
4) सऊदी अरब
Correct Answer: चीन
QID : 19 - अगस्त 2017 में, निम्नलिखित में से किसने ‘हीरों’ में दुनिया का पहला आगामी अनुबंध लोकार्पित किया?
1) इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज (आईसीईएक्स)
2) मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीईएक्स)
3) नेशनल एसोसिएशन ऑफ सिक्योरिटीस डीर्ल्स ऑटोमेटेड कोटेशन्स (नैस्डेक)
4) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज (आईसीईएक्स)
QID : 20 - 3 जनवरी 2018 को, लोकसभा ने प्राचीन स्मारक तथा पुरातत्व स्थल तथा अवशेष (संशोधन) विधेयक, 2017 को पारित किया। विधेयक ______ के लिए ‘निषिद्ध क्षेत्रों’ में निर्माण की अनुमति देना चाहता है।
1) निजी प्रयोजन
2) सार्वजनिक प्रयोजन
3) सार्वजनिक तथा निजी प्रयोजन
4) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: सार्वजनिक प्रयोजन
QID : 21 - किसी विद्युतीय पदार्थ का प्रतिरोधक (Ω में) कितना होगा यदि इसमें से 0.2 A धारा प्रवाहित होती है तथा विभवान्तर 8V है?
1) 40
2) 1.6
3) 80
4) 3.2
Correct Answer: 40
QID : 22 - पृथ्वी के गुरुत्वीय त्वरण (g) का मान _____
1) विषुवत वृत्त की अपेक्षा ध्रुवों पर अधिक होता है
2) विषुवत वृत्त की अपेक्षा ध्रुवों पर कम होता है
3) दक्षिणी ध्रुव की तुलना में उत्तरी ध्रुव पर अधिक होता है
4) उत्तरी ध्रुव की तुलना में दक्षिणी ध्रुव पर अधिक होता है
Correct Answer: विषुवत वृत्त की अपेक्षा ध्रुवों पर अधिक होता है
QID : 23 - भूकंपी तरंगों को ____ उपकरण द्वारा रिकॉर्ड किया जाता है।
1) भूकंप लेखी
2) ओडोग्राफ
3) आइसोग्राफ
4) लिथोग्राफ
Correct Answer: भूकंप लेखी
QID : 24 - निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
A) 2017 में दानी पेड्रोसा ने यामाहा के लिए मोटोजीपी में हिस्सा लिया।
B) एलेक्सजेंडर ज्वेरेव ने टेनिस 2017 मियामी ओपन मेन्स सिंगल्स जीता।
C) विक्टर एक्सेलसन ने बैडमिन्टन 2017 बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज़ फाइनल्स मेन्स सिंगल्स जीता।
1) केवल B
2) केवल C
3) A और C दोनों
4) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: केवल C
QID : 25 - इंटरनेट को बनाने वाला कंप्यूटर नेटवर्क टेलीफोन, पानी के नीचे की केबलों और ____ द्वारा जुड़ा होता है।
1) ई-मेल
2) ई-पुस्तकें
3) पब्लिक टेलीफोन बूथ
4) उपग्रहों
Correct Answer: उपग्रहों
Click Here To Download Full PDF
DOWNLOAD SSC CHSL 2018 HINDI SOLVED Question Papers PDF
DOWNLOAD SSC CHSL 2020 HINDI SOLVED Question Papers PDF
DOWNLOAD SSC CHSL Exam E-BOOKS PDF
Printed Study Kit for SSC CHSL (10+2) Exam
एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा अध्ययन सामग्री
<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें