एस.एस.सी. सीएचएसएल (टियर -1) परीक्षा पेपर 2017 "16 मार्च 2018" शाम की पाली (सामान्य जागरूकता) SSC CHSL (Tier - 1) Online Exam Paper - 2017 "held on 16 March 2018" Evening Shift (General Awareness)


एस.एस.सी. सीएचएसएल (टियर -1) परीक्षा पेपर 2017 "16 मार्च 2018" शाम की पाली (सामान्य जागरूकता) SSC CHSL (Tier - 1) Online Exam Paper - 2017 "held on 16 March 2018" Evening Shift (General Awareness)


QID : 1 - डेबिट (debit) और क्रेडिट (credit) की दृश्य और अदृश्य मदें, ___________ का हिस्सा हैं।

1) आयात-निर्यात नीति
2) भुगतान देय
3) व्यापर का संतुलन
4) वार्षिक बजट

Correct Answer: भुगतान देय

QID : 2 - भारत-चीन और बाद में भारत-पाकिस्तान युद्ध के कारण कौन सी पंचवर्षीय योजना विफल रही थी?

1) चौथी पंचवर्षीय योजना
2) सातवीं पंचवर्षीय योजना
3) तीसरी पंचवर्षीय योजना
4) रोलिंग प्लान

Correct Answer: तीसरी पंचवर्षीय योजना

QID : 3 - पाल वंश के पहले शासक कौन थे?

1) महेंद्र पाला
2) गोपाल
3) धर्मपाल
4) कोई विकल्प सही नहीं है।

Correct Answer: गोपाल

QID : 4 - निम्नलिखित में से किसने भारत में पहला नियमित व्यापार संघ संचालित किया था?

1) एम.एन. लोखांडे
2) वी.पी. वाडिया
3) शशिपद बनर्जी
4) एन.एम. जोशी

Correct Answer: No Correct Answer ( Benefit to all )

QID : 5 - पृथ्वी एक घंटे में कितना देशान्तर घूम लेती है?

1) 12o
2) 15o
3) 18o
4) 20o

Correct Answer: 15o

QID : 6 - किस भारतीय राज्य की सीमा सर्वाधिक राज्यों की सीमा को स्पर्श करती है?

1) मध्य प्रदेश
2) असम
3) उत्तर प्रदेश
4) छत्तीसगढ़

Correct Answer: उत्तर प्रदेश

QID : 7 - निम्नलिखित में कौन ओडिसी की नृत्यांगना नहीं है?

1) संयुक्ता पाणिग्रही
2) सोनल मानसिंह
3) माधवी मुदगल
4) यामिनी कृष्णमूर्ति

Correct Answer: यामिनी कृष्णमूर्ति

QID : 8 - दिसंबर, 2017 को आयोजित विश्व एड्स दिवस का स्लोगन क्या था?

1) राइट टू हेल्थ
2) एवरीबॉडी काउंट्स
3) वालंटियर्स एक्ट फर्स्ट
4) राइट टू लाइव

Correct Answer: एवरीबॉडी काउंट्स

 

Click Here To Downlod Full PDF

DOWNLOAD SSC CHSL 2018 HINDI SOLVED Question Papers PDF

DOWNLOAD SSC CHSL 2020 HINDI SOLVED Question Papers PDF

DOWNLOAD SSC CHSL Exam E-BOOKS PDF

Printed Study Kit for SSC CHSL (10+2) Exam

एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा ​​अध्ययन सामग्री

QID : 9 - प्रोफेसर रिचर्ड एच. थैलर को निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के लिए नोबल पुरस्कार 2017 से सम्मानित किया गया?

1) भौतिक विज्ञान
2) रसायन विज्ञान
3) साहित्य
4) अर्थशास्त्र

Correct Answer: अर्थशास्त्र

QID : 10 - जनसंख्या की दृष्टि से चीन का सबसे बड़ा शहर कौन-सा है?

1) बीजिंग
2) शंघाई
3) गुआंझू
4) शेनझेन

Correct Answer: शंघाई

QID : 11 - रासायनिक सूत्र में धातु आयन तथा अधातु आयन का स्थान क्या होता है?

1) दूसरे स्थान पर धातु आयन
2) पहले स्थान पर अधातु आयन
3) पहले स्थान पर धातु आयन तथा दूसरे स्थान पर अधातु आयन
4) कोई विकल्प सही नहीं है।

Correct Answer: पहले स्थान पर धातु आयन तथा दूसरे स्थान पर अधातु आयन

QID : 12 - कौन सी गैस के कारण चूने का पानी सफेद हो जाता है?

1) CO2
2) O2
3) NO2
4) N2

Correct Answer: CO2

QID : 13 - डॉ. बी. आर. अम्बेडकर के अनुसार भारतीय संविधान के अंतर्गत सबसे महत्वपूर्ण अधिकारी कौन होगा?

1) संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष
2) भारत के चुनाव आयोग के अध्यक्ष
3) भारत के मुख्य न्यायाधीश
4) भारत के नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक

Correct Answer: भारत के नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक

QID : 14 - भारतीय संविधान के कौन से भाग में चुनावों के बारे में दिया हुआ है?

1) भाग XII
2) भाग XIII
3) भाग XIV
4) भाग XV

Correct Answer: भाग XV

QID : 15 - तंत्रिका कोशिका के निम्नलिखित में से किस भाग में सूचना रासायनिक रूप में संवहित होती है?

1) द्रुमिका
2) कोशिका काय
3) तंत्रिकाक्ष
4) कोई विकल्प सही नहीं है।

Correct Answer: कोई विकल्प सही नहीं है।

QID : 16 - पादपों में वाष्पोत्सर्जन निम्नलिखित में से किसमें सहायता करता है?

1) जल का अवशोषण तथा ऊपरीमुखी गति
2) जल में अवशोषण तथा अवशोषित खनिजों की ऊपरी गति
3) तापमान का नियमन
4) सभी विकल्प सही हैं

Correct Answer: सभी विकल्प सही हैं

QID : 17 - भारत छोड़ो आंदोलन की 75 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए अगस्त 2017 में केंद्रीय सरकार द्वारा कौन सा कार्यक्रम आयोजित किया गया था?

1) संकल्प से शक्ति
2) संकल्प से सिद्धि
3) सावधानी से सुरक्षा
4) संघर्ष से सक्षम

Correct Answer: संकल्प से सिद्धि

QID : 18 - 2018 में सूर्य के बाहरी वायुमंडल के समन्वेषण के लिए नासा द्वारा प्रक्षेपित किए जाने वाले यान का नाम क्या है?

1) हॉपकिन सोलर प्रोब
2) शील्ड सोलर प्रोब
3) डेल्टा सोलर प्रोब
4) पार्कर सोलर प्रोब

Correct Answer: पार्कर सोलर प्रोब

QID : 19 - नाबार्ड ने ‘आरआईडीएफ’ के अंतर्गत राजस्थान को 1350 करोड़ रु की ऋण सहायता मंजूर की है। आरआईडीएफ में ‘आर’ का क्या अर्थ है?

1) रैपिड
2) री-अरेन्ज
3) रूरल
4) रिस्पांस

Correct Answer: रूरल

QID : 20 - 19 सितम्बर 2017 को, कानून मंत्रालय ने भगोड़े आर्थिक अपराधी विधेयक, 2017 को मंजूरी दी। यह भारत से भागने वाले आर्थिक अपराधियों तथा दिवालियों की संपत्ति को _______ करने के लिए सरकार को सशक्त बनाएगा।

1) समेकित
2) ज़ब्त
3) संघटित
4) वसूल

Correct Answer: ज़ब्त

QID : 21 - यदि कोई इंजन 3 सेकंड में 120J कार्य करता है तो इंजन की शक्ति की गणना (W में) करें।

1) 360
2) 80
3) 180
4) 40

Correct Answer: 40

QID : 22 - मात्रात्मक रूप से किसी वस्तु का जडत्व ____ से मापा जाता है।

1) उसके वज़न
2) उसके द्रव्यमान और वेग का गुणनफल
3) उसके द्रव्यमान
4) उसके द्रव्यमान और त्वरण के गुणनफल पर

Correct Answer: उसके द्रव्यमान

QID : 23 - वायु के वेग की माप करने वाले उपकरण को _____ कहते हैं।

1) एनीमोमीटर
2) ओडोमीटर
3) मैनोमीटर
4) बैरोमीटर

Correct Answer: एनीमोमीटर

QID : 24 - निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?

A) बेल्जियम ने टेबल टेनिस 2017 आईटीटीएफ मेन्स वर्ल्ड कप की मेजबानी की।
B) वर्ष 2017 में गियानिस अन्टेटोकोउन्म्पो एनबीए टीम मिलवॉकी बक्स के लिए खेले।
C) संयुक्त अरब अमीरात ने 2017 इनडोर क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी की।

1) केवल B
2) केवल C
3) B और C दोनों
4) A, B और C

Correct Answer: A, B और C

QID : 25 - माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, ____ सिलाई और जिल्दबंदी के लिए एक ओर छोड़ी गई जगह होती है।

1) पोर्ट्रेट
2) गटर
3) लैंडस्केप
4) कॉलम

Correct Answer: गटर

Click Here To Downlod Full PDF

DOWNLOAD SSC CHSL 2018 HINDI SOLVED Question Papers PDF

DOWNLOAD SSC CHSL 2020 HINDI SOLVED Question Papers PDF

DOWNLOAD SSC CHSL Exam E-BOOKS PDF

Printed Study Kit for SSC CHSL (10+2) Exam

एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा ​​अध्ययन सामग्री

<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें