एस.एस.सी. सीएचएसएल (टियर -1) परीक्षा पेपर 2017 "15 मार्च 2018" सुबह की पाली (सामान्य जागरूकता) SSC CHSL (Tier - 1) Online Exam Paper - 2017 "held on 15 March 2018" Morning Shift (General Awareness)
एस.एस.सी. सीएचएसएल (टियर -1) परीक्षा पेपर 2017 "15 मार्च 2018" सुबह की पाली (सामान्य जागरूकता) SSC CHSL (Tier - 1) Online Exam Paper - 2017 "held on 15 March 2018" Morning Shift (General Awareness)
QID : 1 - अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर ___________ के अनुसार मापा जाता है।
1) राष्ट्रीय आय
2) मासिक पारिवारिक आय
3) गरीबी रेखा से ऊपर उठाए गए लोगों की संख्या
4) औद्योगिक विकास
Correct Answer: राष्ट्रीय आय
QID : 2 - निम्नलिखित किस पंचवर्षीय योजना को रणनीतिक रूप से हरित क्रांति से जोड़ा जा सकता है?
1) दूसरी पंचवर्षीय योजना
2) सातवीं पंचवर्षीय योजना
3) चौथी पंचवर्षीय योजना
4) छठी पंचवर्षीय योजना
Correct Answer: चौथी पंचवर्षीय योजना
QID : 3 - निम्नलिखित में से कौन भ्रंशोत्थ पर्वत (Bolck Mountain) है?
1) वॉस्जेस
2) ब्लैक फ़ॉरेस्ट
3) सियरा नेवादा
4) सभी विकल्प सही हैं।
Correct Answer: सभी विकल्प सही हैं।
QID : 4 - बुर्जिल दर्रा निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
1) हिमाचल प्रदेश
2) जम्मू-कश्मीर
3) सिक्किम
4) उत्तराखंड
Correct Answer: जम्मू-कश्मीर
QID : 5 - कौटिल्य प्रधानमंत्री थेः
1) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य के
2) अशोक के
3) चन्द्रगुप्त मौर्य के
4) राजा कनक के
Correct Answer: चन्द्रगुप्त मौर्य के
QID : 6 - लॉर्ड मिन्टो ने अमृतसर की संधि (1809) से ठीक पहले शांति स्थापित करने के लिए रंजीत सिंह के पास किसे भेजा था?
1) रॉबर्ट रिबर्ट
2) जोशुआ चाइल्ड
3) ऑक्टरलोनी
4) चार्ल्स मेटाकाफ
Correct Answer: चार्ल्स मेटाकाफ
QID : 7 - एस. बालचंदर किस वाद्ययंत्र से संबंधित हैं?
1) सितार
2) संतूर
3) वीणा
4) सारंगी
Correct Answer: वीणा
Click Here To Download Full PDF
DOWNLOAD SSC CHSL 2018 HINDI SOLVED Question Papers PDF
DOWNLOAD SSC CHSL 2020 HINDI SOLVED Question Papers PDF
DOWNLOAD SSC CHSL Exam E-BOOKS PDF
Printed Study Kit for SSC CHSL (10+2) Exam
एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा अध्ययन सामग्री
QID : 8 - सऊदी अरब को पीछे छोड़कर कौन-सा देश वर्तमान वित्तीय वर्ष में भारत का सबसे बड़ा कच्चे तेल का आपूर्तिकर्ता बन गया है?
1) ईरान
2) इराक
3) यूएई
4) यूएसए
Correct Answer: इराक
QID : 9 - जनवरी 2018 में इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान के लिए नौंवे इंफोसिस पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
1) संघमित्रा बंदोपाध्याय
2) अनन्या जे. कबीर
3) उपिन्दर सिंह भल्ला
4) रिताब्रता मुंशी
Correct Answer: संघमित्रा बंदोपाध्याय
QID : 10 - श्रीलंका में सबसे पुरानी खेती __________ के रूप में जाना जाता है
1) लदांग
2) चेना
3) झुमिंग
4) तमाराइ
Correct Answer: चेना
QID : 11 - एक न्यूट्रॉन पर कौन से आवेश होता है?
1) धनावेश
2) ऋणावेश
3) कोई आवेश नहीं
4) कोई विकल्प सही नहीं है।
Correct Answer: कोई आवेश नहीं
QID : 12 - निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं?
I. एस्टर मृदु गंध वाले पदार्थ होतें है।
II. एस्टर का उपयोग इत्र बनाने में होता है।
III. एस्टर का प्रकर्यात्मक समूह R-O-RꞋ है।
1) केवल I तथा II
2) केवल I तथा III
3) केवल II तथा III
4) I, II तथा III सभी
Correct Answer: केवल I तथा II
QID : 13 - भारतीय संविधान के अनुच्छेद 12 से अनुच्छेद 35 मुख्यत: मौलिक अधिकारों से संबंधित है जो की भारतीय संविधान के ______ में दिए हुए है।
1) भाग I
2) भाग II
3) भाग III
4) भाग IV
Correct Answer: भाग III
QID : 14 - भारतीय संविधान के 22 भागों में से, जो संविधान के गठन के समय थे, उनमें से हटाया गया एकमात्र भाग, ______ है।
1) भाग V
2) भाग VI
3) भाग VII
4) भाग VIII
Correct Answer: भाग VII
QID : 15 - त्वचा, मुँह, आहारनली, रक्त वाहिनी नली का अस्तर, फेफड़ों की कूपिका तथा वृक्कीय नली आदि सभी किस प्रकार के ऊतक से बने होते हैं?
1) एपिथीलियमी ऊतक
2) संयोजी ऊतक
3) पेशीय ऊतक
4) तंत्रिक ऊतक
Correct Answer: एपिथीलियमी ऊतक
QID : 16 - निम्नलिखित में से कौन सा वर्गीकरण में विभिन्न स्तरों पर उप समूहों की सही व्यवस्था दर्शाता है?
1) जगत → फाइलम → वर्ग → गण → कुल → वंश → जाति
2) जगत → गण → वर्ग → कुल → वंश → जाति → फाइलम
3) जगत → फाइलम → गण → वंश → जाति → वर्ग → कुल
4) फाइलम → जगत → वर्ग → गण → वंश → कुल → जाति
Correct Answer: जगत → फाइलम → वर्ग → गण → कुल → वंश → जाति
QID : 17 - सितम्बर 2017 में, महिलाओं को कैंसर की रोकथाम के बारे में संवेदनशील बनाने हेतु एक राष्ट्रव्यापी अभियान लोकार्पित किया गया है। इस अभियान का विषय ‘नर्चरिंग द नर्चर’ है। इस अभियान को किसने लोकार्पित किया?
1) अनुप्रिया पटेल
2) राजीव गाबा
3) हसमुख अधिया
4) इंजेती श्रीनिवास
Correct Answer: अनुप्रिया पटेल
QID : 18 - भारी ब्रह्मांडीय कणों का अध्ययन करने के लिए नासा द्वारा प्रक्षेपित किया जाने वाले बैलून-जनित उपकरण का क्या नाम हैं?
1) सुपर लम्बा
2) सुपर टाइगर
3) सुपर लायन
4) सुपर मामा
Correct Answer: सुपर टाइगर
QID : 19 - विश्व आर्थिक मंच के वैश्विक लिंग अंतर 2017 के अनुसार, भारत में लिंग अंतर ______ प्रतिशत से कम हुआ है।
1) 39
2) 67
3) 53
4) 91
Correct Answer: 67
QID : 20 - सिनेमाघरों में राष्ट्रगान चलाने हेतु दिशा निर्देश तैयार करने के लिए गठित समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
1) बी. आर. शर्मा
2) दिनेश शर्मा
3) गोविंद जैन
4) जयंत गुप्ता
Correct Answer: बी. आर. शर्मा
QID : 21 - किसी वस्तु पर 200N का बल लगाने पर उसमें 4 मीटर का विस्थापन होता है। किये गए कार्य की गणना (जूल में) करें।
1) 40
2) 500
3) 80
4) 800
Correct Answer: 800
QID : 22 - किसी पदार्थ का ____उसके एकांक आयतन के द्रव्यमान को कहते हैं।
1) घनत्व
2) श्यानता
3) सरंध्रता
4) दीप्ति (प्रकाश)
Correct Answer: घनत्व
QID : 23 - पेट्रोल तथा डीज़ल जैसे इंधनों के अपूर्ण दहन से ____ उत्पन्न होती है।
1) कार्बन डाईऑक्साइड
2) कार्बन मोनोऑक्साइड
3) नाइट्रिक ऑक्साइड
4) नाइट्रोजन डाईऑक्साइड
Correct Answer: कार्बन मोनोऑक्साइड
QID : 24 - निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
A) गार्बिन मुगुरुजा ने टेनिस 2017 फ्रेंच ओपन वूमेंस सिंगल्स जीती।
B) रफ़ाएल नडाल ने 2017 यूएस ओपन मेन्स सिंगल्स जीता।
C) वाल्टेरी बोटास ने फ़ॉर्मूला वन 2017 ब्राज़ीलियन ग्रैंड प्रिक्स जीती।
1) केवल A
2) केवल B
3) केवल C
4) A और B दोनों
Correct Answer: केवल B
QID : 25 - माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, ____ एक स्थिति होती है जो हम किसी पृष्ठ पर पाठ्य को स्थापित और संरेखित करने के लिए निर्धारित करते हैं।
1) स्टैण्डर्ड टूलबार
2) व्यू बटन्स
3) फ़ॉर्मेटिंग टूलबार
4) टैब स्टॉप
Correct Answer: टैब स्टॉप