एस.एस.सी. सीएचएसएल (टियर -1) परीक्षा पेपर 2017 "15 मार्च 2018" शाम की पाली (सामान्य जागरूकता) SSC CHSL (Tier - 1) Online Exam Paper - 2017 "held on 15 March 2018" Evening Shift (General Awareness)


एस.एस.सी. सीएचएसएल (टियर -1) परीक्षा पेपर 2017 "15 मार्च 2018" शाम की पाली (सामान्य जागरूकता) SSC CHSL (Tier - 1) Online Exam Paper - 2017 "held on 15 March 2018" Evening Shift (General Awareness)


QID : 1 - मंदी ___________ है/होती है।

1) माल की पर्याप्त मांग की कमी के कारण उत्पादन और रोजगार में कमी
2) उत्पादन की लागत में वृद्धि, खासकर मजदूरी बढ़ाने के कारण
3) उत्पादन में कोई भी वृद्धि के बिना धन की आपूर्ति में वृद्धि
4) कोई विकल्प सही नहीं है।

Correct Answer: माल की पर्याप्त मांग की कमी के कारण उत्पादन और रोजगार में कमी

QID : 2 - "हरित क्रांति" का जनक इनमें से किसे माना जाता है?

1) डॉ. नॉर्मन बोरलॉग
2) डॉ. एम.एस. स्वामिनाथन
3) डॉ. मनमोहन सिंह
4) डॉ. हेनरी फोर्ड

Correct Answer: डॉ. नॉर्मन बोरलॉग

QID : 3 - पठारी क्षेत्रों में निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज नहीं पाया जाता है?

1) कोयला
2) लौह अयस्क
3) खनिज तेल
4) मैंगनीज

Correct Answer: खनिज तेल

QID : 4 - वे दो प्रमुख नदियाँ कौन-सी है, जो अमरकंटक पठार से निकलती है परन्तु वे अलग-अलग दिशाओं में बहती है?

1) चम्बल और बेतवा
2) चम्बल और सोन
3) नर्मदा और सोन
4) नर्मदा और बेतवा

Correct Answer: नर्मदा और सोन

QID : 5 - शक संवत की स्थापना ___________ में की गई थी।

1) ईसा पूर्व 57
2) 78 ई.
3) 319 ई.
4) 248 ई

Correct Answer: 78 ई.

QID : 6 - विजयनगर के किस शासक ने अपने साम्राज्य में पुर्तगालियों को चर्च बनाने की इजाजत दी थी?

1) वेंकट द्वितीय
2) अच्युत राय
3) तिरुमल
4) कृष्णदेव राय

Correct Answer: वेंकट द्वितीय

QID : 7 - अनुष्का शंकर किस वाद्ययंत्र से संबंधित है?

1) सितार
2) तबला
3) वीणा
4) मोहनवीणा

Correct Answer: सितार

QID : 8 - किस देश ने 25 अक्टूबर, 2017 को श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी लागू करने की घोषणा की है?

1) बहरीन
2) कुवैत
3) अमेजन
4) कतर

Correct Answer: कतर

QID : 9 - तीसरे भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के प्रतिष्ठित इंडोलॉजिस्ट पुरस्कार-2017 के विजेता कौन हैं?

1) हिरोशी मारुई
2) ओवेन किंग
3) लैरी स्लोमैन
4) पेगी व्हिट्सन

Correct Answer: हिरोशी मारुई

QID : 10 - पिंगपोंग कूटनीति का संबंध निम्नलिखित में से किस देश से है?

1) म्यांमार
2) जापान
3) चीन
4) ताईवान

Correct Answer: चीन

 

Click Here To Download Full PDF

DOWNLOAD SSC CHSL 2018 HINDI SOLVED Question Papers PDF

DOWNLOAD SSC CHSL 2020 HINDI SOLVED Question Papers PDF

DOWNLOAD SSC CHSL Exam E-BOOKS PDF

Printed Study Kit for SSC CHSL (10+2) Exam

एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा ​​अध्ययन सामग्री

QID : 11 - मैग्नीशियम की संयोजकता कितनी है?

1) 1
2) 2
3) 3
4) 4

Correct Answer: 2

QID : 12 - एल्कीन का सामान्य सूत्र क्या है?

1) CnH2n
2) CnH2n+2
3) CnH2n–2
4) CnH2n–1

Correct Answer: CnH2n

QID : 13 - भारतीय संविधान के अनुच्छेद 80 के अनुसार राज्यसभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 हो सकती है। इन 250 सदस्यों में से कितने राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि होते है?

1) 230
2) 236
3) 238
4) 242

Correct Answer: 238

QID : 14 - भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किसी राज्य को संवैधानिक उपबंधों के अनुसार न चला पाने के आधार पर आपातकाल घोषित किया जा सकता है?

1) अनुच्छेद 350
2) अनुच्छेद 352
3) अनुच्छेद 356
4) अनुच्छेद 368

Correct Answer: अनुच्छेद 356

QID : 15 - दिन के समय कौन सा प्रक्रम जाइलम में जल की चाल के लिए मुख्य प्रेरक बल होता है?

1) वाष्पोत्सर्जन कर्षण
2) वाष्पीकरण
3) चूषण
4) स्थानांतर

Correct Answer: वाष्पोत्सर्जन कर्षण

QID : 16 - निम्नलिखित में से पादप कोशिकाओं का कौन सा भाग चयनात्मक पारगम्य होता है?

1) कोशिका भित्ती
2) कोशिका झिल्ली
3) कोशिका द्रव्य
4) केन्द्रक

Correct Answer: कोशिका झिल्ली

QID : 17 - सितम्बर 2017 में, सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई (एसएयूएनआई) योजना का लिंक – IV पाइपलाइन नहर ______ में लोकार्पित की गई थी।

1) मध्य प्रदेश
2) राजस्थान
3) गुजरात
4) महाराष्ट्र

Correct Answer: गुजरात

QID : 18 - न्यूजीलैंड द्वारा विकसित विश्व के सबसे पहले कृत्रिम बुद्धिमान राजनीतिज्ञ का नाम क्या है?

1) निक
2) पॉल
3) सैम
4) टॉम

Correct Answer: सैम

QID : 19 - अक्तूबर 2017 में, भारतीय दिवालियापन बोर्ड (आईबीबीआई) ने सूचना उपयोगिताओं के लिए मानकों को आसान बनाया है। सूचीबद्ध भारतीय कंपनियां अब पेड-अप इक्विटी शेयर पूंजी का ______ रख सकती हैं या ऐसी कंपनियों में कुल मतदान शक्ति अधिकार रख सकती हैं।

1) 80%
2) 90%
3) 100%
4) 50%

Correct Answer: 100%

QID : 20 - 9 जनवरी 2018 को, कंपनी (संशोधन) अधिनियम, 2017 ने ______ के कुछ प्रावधानों में संशोधन किया।

1) कंपनी अधिनियम, 1956
2) कंपनी अधिनियम, 2011
3) कंपनी अधिनियम, 2013
4) कंपनी अधिनियम, 2014

Correct Answer: कंपनी अधिनियम, 2013

QID : 21 - 1000Ω प्रतिरोधक वाले विद्युतीय पदार्थ में 0.1A की धारा 25 सेकंड तक प्रवाहित करने पर कितनी ऊष्मा (जूल में) उत्पन्न होगी?

1) 250
2) 2500
3) 125
4) 1250

Correct Answer: 250

QID : 22 - 1 पास्कल 1_____ के बराबर होता है।

1) न्युटन मी2
2) न्युटन मी-2
3) न्युटन मी
4) न्युटन मी-1

Correct Answer: न्युटन मी-2

QID : 23 - आयतन के अनुसार, वायु में 78% ____ है।

1) नाइट्रोजन
2) ऑक्सीजन
3) हाइड्रोजन
4) हीलियम

Correct Answer: नाइट्रोजन

QID : 24 - निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?

A) 2017 में मैक्स वेर्स्टाप्पेन ने रेड बुल रेसिंग के लिए फ़ॉर्मूला वन में हिस्सा लिया।
B) 2017 में स्टीव स्मिथ ने आईपीएल टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट की कप्तानी की।
C) 2017 में सर्जियो एगुएरो प्रीमियर लीग मैनचेस्टर सिटी के लिए खेले।

1) केवल A
2) A और C
3) B और C दोनों
4) A, B और C

Correct Answer: A, B और C

QID : 25 - माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, _______ फ़ॉर्मेटिंग के लिए टूल उपलब्ध कराता है यथा बोल्ड, इटैलिक, अंडरलाइन आदि।

1) स्टैण्डर्ड टूलबार
2) मेन्यू बार
3) फ़ॉर्मेटिंग टूलबार
4) स्टेटस बार

Correct Answer: फ़ॉर्मेटिंग टूलबार

Click Here To Download Full PDF

DOWNLOAD SSC CHSL 2018 HINDI SOLVED Question Papers PDF

DOWNLOAD SSC CHSL 2020 HINDI SOLVED Question Papers PDF

DOWNLOAD SSC CHSL Exam E-BOOKS PDF

Printed Study Kit for SSC CHSL (10+2) Exam

एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा ​​अध्ययन सामग्री

<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें