एस.एस.सी. कनिष्ठ अभियन्ता परीक्षा पेपर 2016 "04 मार्च 2017" सुबह की पाली (सामान्य अभियांत्रिकी) SSC Junior Engineers (JE) Online Exam Paper - 2016 "held on 04 March 2017" Morning Shift (General Engineering)



एस.एस.सी. कनिष्ठ अभियन्ता परीक्षा पेपर 2016 "04 मार्च 2017" सुबह की पाली (सामान्य अभियांत्रिकी) SSC Junior Engineers (JE) Online Exam Paper - 2016 "held on 04 March 2017" Morning Shift (General Engineering)



QID : 801 - आदर्श गैस के लिए, गे-ल्यूसेक नियम के अनुसार, दिये द्रव्यमान पर परम दाब, __________ के साथ परिवर्तित होता है ।

Options:
1) तापमान
2) परम तापमान
3) परम तापमान, यदि आयतन को स्थिर रखा जाए ।
4) आयतन, यदि तापमान को स्थिर रखा जाए ।

Correct Answer: परम तापमान, यदि आयतन को स्थिर रखा जाए ।

QID : 802 - निम्नलिखित में से किसे गैस के रूप में माना जा सकता है जिसमें तापमान सीमा के भीतर गैस नियम लागू होते हों ।

Options:
1) O2, N2, वाष्प, CO2
2) O2, N2, जल वाष्प
3) SO2, NH3, CO2, आर्द्रता
4) O2, N2, H2, वायु

Correct Answer: O2, N2, H2, वायु

QID : 803 - गैस में तापमान का उत्पादन, _____________ के कारण होता है ।

Options:
1) इसके ऊष्मीय मान
2) अणुओं की गतिज ऊर्जा
3) अणुओं के बीच प्रतिकर्षण
4) अणुओं के बीच आकर्षण

Correct Answer: अणुओं की गतिज ऊर्जा

Candidate Answer: अणुओं की गतिज ऊर्जा

QID : 804 - औसत गतिज ऊर्जा प्रति इकाई आयतन E के संदर्भ में गैस का दाब ________ होता है ।

Options:
1) E/3
2) E/2
3) 3E/4
4) 2E/3

Correct Answer: 2E/3

Click Here To Download Full Paper

DOWNLOAD SSC J.E. SOLVED Question Papers PDF (Hindi)

Books for SSC Junior Engineers Exam

QID : 805 - बॉयल नियम के अनुसार आदर्श'' गैस के लिए _____________ होता है ।

Options:
1) T2/T1 = P2/P1, यदि V को स्थिर रखा जाए ।
2) T2/T1 = V2/V1, यदि P को स्थिर रखा जाए ।
3) P1/P2 = V2/V1, यदि T को स्थिर रखा जाए ।
4) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer: P1/P2 = V2/V1, यदि T को स्थिर रखा जाए ।

QID : 806 - बॉयल का नियम, अर्थात pV= स्थिरांक, __________ के अंतर्गत गैसों के लिए लागू होता है ।

Options:
1) दाब की सभी रेंज
2) दाब की केवल छोटी रेंज
3) दाब के उच्च रेंज
4) दाब के अविचल परिवर्तन

Correct Answer: दाब की केवल छोटी रेंज

QID : 807 - किस नियम के अनुसार, तापमान के अचर होने पर, सभी आदर्श गैस प्रत्येक 1°C तापमान में परिवर्तन होने पर, 0° C पर के मूल आयतन का (1/273) तक आयतन में परिवर्तित होती हैं ।

Options:
1) जूल का नियम
2) बॉयल का नियम
3) रेगनोल्ट का नियम
4) चार्ल्स का नियम

Correct Answer: चार्ल्स का नियम

QID : 808 -

Options:
1) बढ़ते तापमान के साथ बढ़ती है
2) बढ़ते तापमान के साथ घटती है
3) बहुत बड़ी होती है
4) सभी तापमानों पर नियत रहती है

Correct Answer: बढ़ते तापमान के साथ बढ़ती है

QID : 809 - एक चक्र के प्रतिवर्ती होने के लिए, निम्नलिखित का संतुष्ट होना आवश्यक है :

Options:
1) मुक्त विस्तारण अथवा घर्षण प्रतिरोध विस्तार/ संपीड़न प्रक्रिया का सामना नहीं होना चाहिए ।
2) जब ऊष्मा अवशोसित होती है, गरम स्रोत और कार्य पदार्थ का तापमान समान होना चाहिए ।
3) जब ऊष्मा प्रतिक्षेपति होती है, शीत स्रोत और कार्य पदार्थ का तापमान समान होना चाहिए ।
4) सभी विकल्प सही हैं

Correct Answer: सभी विकल्प सही हैं

QID : 810 - आदर्श थ्रोटलिंग प्रक्रिया के दौरान निम्नलिखित में से कौन सा प्राचाल (पैरामीटर्स) अचर रहता है ?

Options:
1) दाब
2) तापमान
3) आयतन
4) तापीय धारिता

Correct Answer: तापीय धारिता

QID : 811 - संवृत सिस्टम में विस्तारण द्वारा अधिकतम कार्य तब संभव है जब प्रक्रिया अचर _____________ में होती है ।

Options:
1) दाब
2) तापमान
3) आयतन
4) पूर्ण ऊष्मा

Correct Answer: दाब

QID : 812 - समतापीय प्रक्रिया में, आंतरिक ऊर्जा ____________ ।

Options:
1) बढ़ती है ।
2) घटती है ।
3) अचर रहती है ।
4) पहले बढ़ती है और फिर घटती है ।

Correct Answer: अचर रहती है ।

QID : 813 - निम्नलिखित में से कौन प्रथम प्रकार के सर्वकालिक गति को प्रदर्शित करता है ?

Options:
1) 100% तापीय दक्षता वाला इंजिन
2) एक पूर्ण प्रतिवर्ती इंजिन
3) निम्न तापमान स्रोत से उच्च तापमान स्रोत में ऊष्मीय ऊर्जा का स्थानांतरण
4) एक ऐसी मशीन, जो लगातार अपनी ऊर्जा का सृजन करती है।

Correct Answer: एक ऐसी मशीन, जो लगातार अपनी ऊर्जा का सृजन करती है।

QID : 814 - कक्ष में कार्य कर रहे प्रशीतक (रेफ्रीजरेटर) का दरवाजा खुला छोड़ दिया जाता है । निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य होगा ?

Options:
1) प्रशीतक (रेफ्रीजरेटर) के भीतर के तापमान तक, कक्ष ठंडा हो जाएगा ।
2) कक्ष थोड़ा ठंडा हो जाएगा ।
3) कक्ष धीरे-धीरे गरम हो जाएगा ।
4) कमरे के तापमान में कोई परिवर्तन नहीं होगा ।

Correct Answer: कक्ष धीरे-धीरे गरम हो जाएगा ।

QID : 815 - किसी आदर्श गैस को, 27° C से तब तक गरम किया जाता है जब तक उसका आयतन दोगुना नहीं हो जाता । अब गैस का तापमान _____ होगा ।

Options:
1) 270° C
2) 540° C
3) 327° C
4) 729° C

Correct Answer: 327° C

QID : 816 - समान संपीड़न अनुपात के लिए समान ऊष्मा को जोड़ने पर _____________ ।

Options:
1) ओट्टो चक्र, डीजल चक्र से अधिक दक्ष होता है ।
2) डीजल चक्र, ओट्टो चक्र से अधिक दक्ष होता है।
3) दक्षता, अन्य कारकों पर निर्भर करती है।
4) ओट्टो और डीजल चक्र दोनों समान दक्ष हैं।

Correct Answer: ओट्टो चक्र, डीजल चक्र से अधिक दक्ष होता है ।

QID : 817 - कट-ऑफ में कमी के साथ डीजल इंजिंग की दक्षता __________ ।

Options:
1) बढ़ती है ।
2) घटती है ।
3) अप्रभावी रहती है ।
4) पहले बढ़ती है और फिर घटती है ।

Correct Answer: बढ़ती है ।

QID : 818 - दिये गए दो तापमान सीमाओं के मध्य कार्य कर रहे और आदर्श पुनरुत्पादन वाले एरिक्सन चक्र की आदर्श दक्षता __________ होती है ।

Options:
1) जूल चक्र के बराबर
2) कार्नोट चक्र के बराबर
3) ब्रेटन चक्र के बराबर
4) कार्नोट चक्र से कम

Correct Answer: कार्नोट चक्र के बराबर

QID : 819 - वाष्प टोंटी (नोजल), ______ परिवर्तित करती है ।

Options:
1) गतिज ऊर्जा को ऊष्मा में
2) ऊष्मीय ऊर्जा को स्थितिज ऊर्जा में
3) स्थितिज ऊर्जा को ऊष्मा में
4) ऊष्मीय ऊर्जा को गतिज ऊर्जा में

Correct Answer: ऊष्मीय ऊर्जा को गतिज ऊर्जा में

QID : 820 - वायु मानक दक्षता की गणना में कौन सी धारणा गलत है ?

Options:
1) सभी प्रक्रिया प्रतिवर्ती होती हैं ।
2) विशिष्ट ऊष्मा, सभी तापमान पर अचर रहती हैं ।
3) ऊष्मा स्थानांतरण की प्रक्रिया पर विचार नहीं किया जाता है ।
4) उच्च तापमान पर गैसें अलग-अलग हो जाती हैं ।

Correct Answer: उच्च तापमान पर गैसें अलग-अलग हो जाती हैं ।

QID : 821 - 3 किग्रा द्रव के तापीय धारिता के माप की गणना कीजिए, जिसका आयतन 1.5 मी3 हो, यदि आंतरिक ऊर्जा 3.5 एम जूल/ किग्रा और दाब 0.3 एमएन/ मी2 हो ।

Options:
1) 3.95 MJ
2) 3.65 MJ
3) 10.95 MJ
4) None of these

Correct Answer: इनमें से कोई नहीं

QID : 822 - जब कोई प्रक्रिया, एक पूर्ण चक्र से होकर गुजरती है, तो उत्क्रम-माप में ______ परिवर्तन होगा ।

Options:
1) धनात्मक
2) ऋणात्मक
3) शून्य मान
4) प्रारम्भिक अवस्था के आधार पर धनात्मक अथवा ऋणात्मक मान

Correct Answer: शून्य मान

QID : 823 - निम्नलिखित संबंध गिब मुक्त ऊर्जा G को परिभाषित करता है ।

Options:
1) G = H + TS
2) G = H - TS
3) G = U + TS
4) F = U - TS

Correct Answer: G = H - TS

QID : 824 - संवृत सिस्टम में किसी प्रक्रिया के दौरान, इसमें जोड़ी गई ऊष्मा से इसकी आंतरिक ऊर्जा दोगुनी बढ़ जाती है । यह __________ से संभव होता है ।

Options:
1) चारों ओर से ऊष्मा के विकिरण
2) तापमान के कम हो जाने से
3) तापमान के बढ़ जाने से
4) सिस्टम में शाफ़्ट कार्य के निष्पादन से

Correct Answer: सिस्टम में शाफ़्ट कार्य के निष्पादन से

QID : 825 - p-t आलेख में सभी पदार्थों का संलयन वक्र में निम्नलिखित प्रवणता होती है :

Options:
1) शून्य
2) अनंत
3) धनात्मक
4) चर

Correct Answer: चर

QID : 826 - जब किसी गरम वस्तु से दूसरी वस्तु में ऊष्मा का स्थानांतरण, ऊष्मीय कणों की वास्तविक गति के कारण होता है, तो इस ऊष्मा स्थानांतरण को ________ से संदर्भित करते हैं ।

Options:
1) संचालन
2) संवहन
3) विकिरण
4) संचालन और संवहन

Correct Answer: संचालन

QID : 827 - निम्नलिखित में से किसका संबंध, स्थाई अवस्था ऊष्मा स्थानांतरण से है ?

Options:
1) आई सी इंजिन
2) वायु पूर्वतापक (प्रीहीटर)
3) सर्दी में भवन का गरम होना
4) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer: इनमें से कोई नहीं

QID : 828 - तापयुग्म (थर्मोकपल) में समय स्थिरांक, ______________ होता है ।

Options:
1) अंतिम तापमान की प्राप्ति में लगने वाले मापित समय
2) प्रारम्भिक तापमान अंतर के 50% तक तक की प्राप्ति में लगने वाला समय
3) प्रारम्भिक तापमान अंतर के 63.2% तक तक की प्राप्ति में लगने वाला समय
4) 0°C से 100°C तक पहुँचने में लगने वाले समय से निर्धारित

Correct Answer: प्रारम्भिक तापमान अंतर के 63.2% तक तक की प्राप्ति में लगने वाला समय

QID : 829 - निम्नलिखित में से किसमे अधिकतम तापीय संचालकता की अपेक्षा होती है ?

Options:
1) वाष्प
2) ठोस बर्फ
3) गलित बर्फ
4) जल

Correct Answer: ठोस बर्फ

QID : 830 - किसी सतह के अभिलम्ब, इकाई सॉलिड एंगल द्वारा इकाई सतह क्षेत्रफल पर ऊर्जा उत्सर्जन की दर ___________________ के रूप में जानी जाती है ।

Options:
1) उत्सर्जकता
2) संचरणशीलता
3) परावर्तनशीलता
4) विकिरण की तीव्रता

Correct Answer: विकिरण की तीव्रता

QID : 831 - तापमान बढ़ने के साथ अधिकतर गैसों की गत्यात्मक श्यानता _________ ।

Options:
1) बदती है ।
2) घटती है ।
3) अप्रभावित रहती है ।
4) अप्रत्याशित होगी ।

Correct Answer: बदती है ।

QID : 832 - सभी अभिलम्ब दाबों का परिणामी ______ पर कार्य करता है ।

Options:
1) वस्तु के गुरुत्व केंद्र
2) दाब के केंद्र
3) ऊपर की ओर लम्बवत
4) आप्लवकेन्द्र

Correct Answer: ऊपर की ओर लम्बवत

QID : 833 - कोई वस्तु स्थायी साम्यावस्था में तैरती है, _______________ ।

Options:
1) जब आप्लवकेंद्र की ऊंचाई शून्य होती है ।
2) जब आप्लवकेंद्र, गुरुत्व केंद्र से ऊपर होता है ।
3) जब गुरुत्व केंद्र, उत्प्लावन केंद्र से नीचे होता है ।
4) स्थायित्व को निर्धारित करने के लिए गुरुत्व केंद्र की स्थिति के साथ आप्लवकेंद्र का कोई संबंध नहीं है ।

Correct Answer: जब आप्लवकेंद्र, गुरुत्व केंद्र से ऊपर होता है ।

QID : 834 - आप्लवकेंद्र, _____________ का प्रतिच्छेदन बिन्दु होता है ।

Options:
1) गुरुत्व केंद्र के ऊपर की ओर लम्बवत बल और वस्तु की केंद्र रेखा
2) उत्प्लावन बल और वस्तु की केंद्र रेखा
3) गुरुत्व केंद्र का मध्य बिन्दु और उत्प्लावन केंद्र
4) सभी विकल्‍प सही हैं।

Correct Answer: उत्प्लावन बल और वस्तु की केंद्र रेखा

QID : 835 - तैरती वस्तु के लिए दो महत्वपूर्ण बल, ____________, होते हैं ।

Options:
1) उत्प्लावन, गुरुत्व
2) उत्प्लावन, दाब
3) उत्प्लावन, जड़त्वीय
4) जड़त्वीय, उत्प्लावन

Correct Answer: उत्प्लावन, गुरुत्व

QID : 836 - द्रव में, किसी बिन्दु पर अभिलम्ब प्रतिबल सभी दिशा में समान होते हैं, _______________ ।

Options:
1) केवल जब द्रव, घर्षणरहित होता है ।
2) केवल जब द्रव असंपीडिय और शून्य श्यान हो ।
3) जब द्रव की किसी परत का आसन्न परत के साथ सापेक्षिक गति न हो ।
4) द्रव की एक परत की गति आसन्न परत से संबन्धित न हो ।

Correct Answer: जब द्रव की किसी परत का आसन्न परत के साथ सापेक्षिक गति न हो ।

QID : 837 - किसी द्रव का आदर्श प्रवाह, _________, को संतुष्ट करता है ।

Options:
1) पास्कल का नियम
2) श्यानता का न्यूटन नियम
3) बाउंडरी लेयर सिद्धान्त
4) सांतत्य समीकरण

Correct Answer: सांतत्य समीकरण

QID : 838 - वह प्रवाह जिसमे, किसी दिये गए क्षण में, प्रत्येक बिन्दु पर परिमाण और दिशा समान होती है, _____ कहलाता है ।

Options:
1) एक आयामी प्रवाह
2) एकसमान प्रवाह
3) अविचल प्रवाह
4) प्रक्षुब्ध प्रवाह

Correct Answer: एकसमान प्रवाह

QID : 839 - दो आयामी प्रावाह होता है, जब ________________________

Options:
1) सभी बिन्दुओं पर वेग का परिमाण और दिशा समरूप हो।
2) किसी बिन्दु पर क्रमिक द्रव कणों का वेग, समय की क्रमिक अवधि के समान हो।
3) द्रव में बिन्दु-दर-बिन्दु वेग का परिमाण और दिशा परिवर्तित न हो।
4) तल अथवा समानांतर तल में गति कर रहे द्रव कणों और प्रत्येक तल के धारारेखी नमूने समान हो।

Correct Answer: तल अथवा समानांतर तल में गति कर रहे द्रव कणों और प्रत्येक तल के धारारेखी नमूने समान हो।

QID : 840 - मेड/बांध की ऊपरी सतह जिसके ऊपर से जल बहता है, ________ कहलाता है ।

Options:
1) श्रंग
2) कंधरा
3) देहली/सिल
4) मेड शीर्ष

Correct Answer: देहली/सिल

QID : 841 - नेवियर स्ट्रोक समीकरण में ___________ को द्रव बल माना जाता है ।

Options:
1) गुरुत्व, दाब और श्यान
2) गुरुत्व, दाब और प्रक्षुब्ध
3) दाब, श्यान और प्रक्षुब्ध
4) गुरुत्व, श्यान और प्रक्षुब्ध

Correct Answer: गुरुत्व, दाब और श्यान

QID : 842 - बरनौली समीकरण, _____________ के संरक्षण से संबन्धित है ।

Options:
1) द्रव्यमान
2) संवेग
3) ऊर्जा
4) कार्य

Correct Answer: ऊर्जा

QID : 843 - समुद्र जल का विशिष्ट भार शुद्ध जल से अधिक है, क्योंकि इसमें _____ अंतर्विष्ट है।

Options:
1) घुली हुई हवा
2) घुली हुई लवण
3) प्रसुप्त पदार्थ
4) सभी विकल्प सही हैं

Correct Answer: सभी विकल्प सही हैं

QID : 844 - नलिका में शीर्ष क्षय के लिए डार्सी-वाइसबेक समीकरण, ____________, है ।

जहां f = घर्षण घटक, L = लंबाई, V = वेग,
m = A/P = क्षेत्रफल/नम परिमाप

Options:
1) f (L/4m).(V2/2g)
2) f (L/m)(V2/2g)
3) f (4L/m)(V2/2g)
4) f (4m/L)(V2/2g)

Correct Answer: f (L/4m).(V2/2g)

QID : 845 - निगाली (माउथपीस) का उपयोग ______________ के कारण बड़े शीर्ष के अंतर्गत नहीं किया जा सकता है ।

Options:
1) वेना कोण्ट्रेक्टा में भंवर का सृजन
2) वेना कोण्ट्रेक्टा में कोष्ठ समस्या
3) निर्वहन में बहुत अधिक परिवर्तन
4) अनिश्चित प्रवाह

Correct Answer: वेना कोण्ट्रेक्टा में कोष्ठ समस्या

QID : 846 - निम्न दाब पर उच्च निकासी जैसे कि बाढ़ नियंत्रण और सिंचाई के कार्य में निम्न में से किस पंप को चुना जायेगा?

Options:
1) केंद्रप्रसारी
2) अक्षीय प्रवाह
3) प्रत्यागामी
4) मिश्रित प्रवाह

Correct Answer: अक्षीय प्रवाह

QID : 847 - आयताकार टेंक को एकसमान खाली करने में लगने वाला समय _____________ के समानुपाती होता है ।

Options:
1) ऊंचाई H
2) √H
3) H2
4) H3/2

Correct Answer: √H

QID : 848 - बहुत अधिक चौड़ाई वाली अनावृत चेनल के संबंध में हाइड्रोलिक त्रिज्या _______ के बराबर होती है ।

Options:
1) चेनल की गहराई
2) 1/2 x चेनल की गहराई
3) 1/3 x चेनल की गहराई
4) 1/4 x चेनल की गहराई

Correct Answer: चेनल की गहराई

QID : 849 - रनवे गति हाइड्रोलिक टरबाइन के लिए _______होती है।

Options:
1) पूर्ण भार गति
2) वह गति जिस पर टरबाइन रनर की क्षति हो
3) वह गति जिस पर यदि टरबाइन रनर को भारमुक्त घूर्णन कराया जाय और विकेट गेट पूरी तरह खुले हों
4) स्वीकृत अधिकतम अतिभार के समतुल्य गति

Correct Answer: वह गति जिस पर यदि टरबाइन रनर को भारमुक्त घूर्णन कराया जाय और विकेट गेट पूरी तरह खुले हों

QID : 850 - दिक्परिवर्ती सिपोलेटी बांध में अंत सिरों में संकुचनरहित निम्नलिखित नोच होता है :

Options:
1) त्रिभुजाकार नोच
2) समलंब चतुर्भुजीय नोच
3) आयताकार नोच
4) समानांतर चतुर्भुजीय नोच

Correct Answer: आयताकार नोच

QID : 851 - प्रक्षुब्ध सीमा सतह में वेग वितरण, ___________ का अनुपालन करता है ।

Options:
1) सीधी रेखा का नियम
2) परवलय नियम
3) अति परवलय नियम
4) लघुगुणक नियम अथवा पावर नियम

Correct Answer: लघुगुणक नियम अथवा पावर नियम

QID : 852 - जब कोई द्रव किसी राइट बॉडी की तरह लम्बवत अक्ष में अचर कोणिक वेग से घूर्णन करता है, तब दाब _____________ ।

Options:
1) त्रिज्यीय दूरी के वर्ग के साथ परिवर्तित होता है ।
2) त्रिज्यीय दूरी के वर्ग के साथ घटता है ।
3) त्रिज्यीय दूरी के साथ रैखिक वृद्धि करता है ।
4) लम्बवत रेखा में उन्नयन के साथ व्युत्क्रमानुपाती परिवर्तित होता हिय।

Correct Answer: त्रिज्यीय दूरी के वर्ग के साथ परिवर्तित होता है ।

QID : 853 - वाटर हैमर का परिमाण______ निर्भर करता है।

Options:
1) पाइप की लंबाई पर
2) पाइप सामग्री के प्रत्यस्थ गुण पर
3) रुकाव प्रवाह की दर पर
4) सभी विकल्प सही हैं

Correct Answer: सभी विकल्प सही हैं

QID : 854 - पाइप द्वारा संचरित शक्ति तब अधिकतम होती है, जब हेड का क्षय घर्षण के कारण हो

Options:
1) आपूर्त किये गए पूर्ण हेड का आधा
2) आपूर्त किये गए पूर्ण हेड का तिहाई
3) आपूर्त किये गए पूर्ण हेड का चौथाई
4) आपूर्त किये गए पूर्ण हेड के बराबर

Correct Answer: आपूर्त किये गए पूर्ण हेड के बराबर

QID : 855 - D व्यास वाली नलिका को, d व्यास वाले n समानांतर नलिकाओं से बदलने के लिए _________________ सूत्र का उपयोग किया जाता है ।

Options:
1) d= D/n
2) d= D/n1/2
3) d= D/n3/2
4) d= D/n2/5

Correct Answer: d= D/n2/5

QID : 856 - द्रव प्रवाह में कुल घर्षण प्रतिरोध ______________ पर निर्भर नहीं करता है ।

Options:
1) द्रव का घनत्व
2) वेग
3) दाब
4) सतह असमतलता

Correct Answer: दाब

QID : 857 - निम्नलिखित में से कौन गैर-एकसमान प्रवाह को प्रदर्शित करता है ?

Options:
1) प्रसरणशील नली में बढ़ते दर से प्रवाह
2) प्रसरणशील नाली से अचर दर से प्रवाह
3) लंबी नलिका से घटती दर से प्रवाह
4) लंबी नलिका से अचर दर से प्रवाह

Correct Answer: प्रसरणशील नली में बढ़ते दर से प्रवाह

QID : 858 - पूर्ण रूप से डूबे छिद्र से निर्वहन, प्रत्यक्षत: _______________________ के समानुपाती होता है ।

Options:
1) जल सतह के उन्नयन के अंतर
2) जल सतह के उन्नयन के अंतर का वर्गमूल
3) छिद्र/ खुली जगह के क्षेत्रफल का वर्गमूल
4) छिद्र/ खुली जगह के क्षेत्रफल का व्युत्क्रम

Correct Answer: जल सतह के उन्नयन के अंतर का वर्गमूल

QID : 859 - प्रक्षुब्ध प्रवाह में ___________ ।

Options:
1) समान्यत: अपरूपण प्रतिबल, समान पर्णदलीय प्रवाह से अधिक होता है ।
2) द्रव के कण सुव्यवस्थित तरीके से गति करते हैं ।
3) संवेग स्थानांतरण, केवल आण्विक पैमाने पर होता है ।
4) अपरूपण बल के लिए संसंजन, संवेग स्थानांतरण से अधिक प्रभावी होता है ।

Correct Answer: समान्यत: अपरूपण प्रतिबल, समान पर्णदलीय प्रवाह से अधिक होता है ।

QID : 860 - गोल नलिका में प्रवाहित द्रव में अपरूपण प्रतिबल, ____________ ।

Options:
1) अनुप्रस्थ खंड पर अचर होता है
2) दीवारों पर शून्य होगा और केंद्र की ओर रैखिक रूप से बढ़ेगा
3) केंद्र पर शून्य और त्रिज्या के साथ रैखिक परिवर्तित होता है
4) खंड के साथ परवलय तौर पर परिवर्तित होता रहता है

Correct Answer: केंद्र पर शून्य और त्रिज्या के साथ रैखिक परिवर्तित होता है

QID : 861 - पदार्थ का वह गुण, जिसके कारण वह उच्च आवेग भार के कारण होने वाले विभंजन का प्रतिरोध करने में समर्थ होता है, ___________ के रूप में जाना जाता है ।

Options:
1) प्रत्यास्थता
2) सहनशीलता
3) शक्ति
4) कठोरता

Correct Answer: कठोरता

QID : 862 - पदार्थ की समुत्थानशक्ति महत्वपूर्ण होती है जब यह ___________ के विषयाधीन होता है ।

Options:
1) संयोजी लोडिंग
2) फटिग
3) तापीय प्रतिबल
4) आघात लोडिंग

Correct Answer: आघात लोडिंग

QID : 863 - फेटिग सीमा को बढ़ाने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी प्रक्रिया सही नहीं है ?

Options:
1) कोल्ड वर्किंग
2) शॉट पीनिंग
3) सतह डिकार्बाइजेशन
4) प्रतिबल अधीन

Correct Answer: सतह डिकार्बाइजेशन

QID : 864 -



Options:
1) स्नैप
2) पैन
3) कोनिकल
4) स्टीपल

Correct Answer: स्टीपल

QID : 865 -

Options:
1) फील्डवेल्ड
2) चारों तरफ वेल्ड
3) फ्लश कॉन्टूर
4) चिपिंग फिनिश

Correct Answer: चारों तरफ वेल्ड

QID : 866 - खंड युक्त अनुप्रस्थ खंड वाली बेलनाकार डिस्क से बनी कुंजी, ______________ कहलाता है ।

Options:
1) वुड-रफ कुंजी
2) फेदर कुंजी
3) फ्लेट सेडल कुंजी
4) गिब हेड कुंजी

Correct Answer: वुड-रफ कुंजी

QID : 867 - बेंच वाइस में निम्नलिखित प्रकार की चूड़ियाँ (थ्रेड्स) होती हैं :

Options:
1) मेट्रिक
2) बट्रेस'
3) एकमे
4) वर्ग

Correct Answer: वर्ग

QID : 868 - किसी नलिका की चूड़ी (थ्रेडिंग) के लिए कटिंग ऑइल का प्रकार्य ____________ होता है ।

Options:
1) शीतन प्रभाव प्रदान करना
2) डाई को चिकना करने में
3) चिप्स को हटाने में सहायता में
4) सभी विकल्प सही हैं

Correct Answer: सभी विकल्प सही हैं

QID : 869 - वायुयान आवरण को _____ से गढा जाता है ।

Options:
1) वेल्डिंग
2) प्रीकास्टिंग
3) रिवेटिंग
4) कास्टिंग

Correct Answer: रिवेटिंग

QID : 870 - रस्सी की लचीलेपन और सहनशीलता के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

Options:
1) नियमित ले रोप की तुलना में लेंग ले रोप अधिक लचीली और सहनशीलता युक्त होती है।
2) नियमित ले रोप, लेंग ले रोप की तुलना में 'अधिक लचीली और सहनशीलता युक्त होती है।
3) दोनों समान रूप से अच्छी होती हैं।
4) यह विचार अन्य घटकों पर निर्भर होता है।

Correct Answer: नियमित ले रोप की तुलना में लेंग ले रोप अधिक लचीली और सहनशीलता युक्त होती है।

QID : 871 - आर्क वेल्डिंग में, आँखों को ________ से सुरक्षित रखने की आवश्यकता होती है ।

Options:
1) तीव्र चमक
2) चिंगारी
3) केवल अवरक्त किरणों
4) अवरक्त किरणों और परा बैंगनी किरणों दोनों

Correct Answer: अवरक्त किरणों और परा बैंगनी किरणों दोनों

QID : 872 - आर्क वेल्डिंग में इलेक्ट्रोड व्यास के चुनाव का मुख्य मानदंड _______________ होता है ।

Options:
1) वेल्ड किया जाने वाला पदार्थ
2) वेल्डिंग प्रक्रिया का प्रकार
3) पदार्थ की मोटाई
4) उपयोग की जाने वाली वोल्टेज

Correct Answer: पदार्थ की मोटाई

QID : 873 - आर्क वेल्डिंग के लिए अनावृत परिपथ वोल्टेज ______ पैमाने की होती है ।

Options:
1) 18 - 40 वोल्ट्स
2) 40 - 95 वोल्ट्स
3) 100 - 125 वोल्ट्स
4) 130 - 170 वोल्ट्स

Correct Answer: 40 - 95 वोल्ट्स

QID : 874 - निम्नलिखित में से कौन ढलाई दोष नहीं है ?

Options:
1) हॉट टीयर
2) ब्लो होल
3) स्केब
4) विकार्बराइजेशन

Correct Answer: विकार्बराइजेशन

QID : 875 - डाई की ढलाई का मुख्य लाभ ______________ ।

Options:
1) छोटे ढलाई में मोटे खंडो को शामिल करने की संभावना होती है ।
2) इन्सर्ट की ढलाई संभव है ।
3) अत्यधिक सहनशीलता संभव है ।
4) उच्च उत्पादन दर संभव है ।

Correct Answer: उच्च उत्पादन दर संभव है ।

QID : 876 - एक समय पर कई सारे पैटर्न को माउंट करने के लिए, निम्नलिखित में से किस पैटर्न का उपयोग किया जाता है ।

Options:
1) संयोजी पैटर्न
2) लूज, पीस पैटर्न
3) स्वीप पैटर्न
4) मेच प्लेट पैटर्न

Correct Answer: मेच प्लेट पैटर्न

QID : 877 - ढलाई की प्रक्रिया, _____ वाले भागों के लिए श्रेयस्कर होती है ।

Options:
1) कम विवरण
2) अधिक विवरण
3) बिना विवरण
4) असमितीय आकार

Correct Answer: अधिक विवरण

QID : 878 - ऊष्मा उपचार द्वारा कठोर किए गए छिद्रों को केवल ___________ के द्वारा परिशुद्ध आकार का बनाया जाता है ।

Options:
1) ड्रिलिंग
2) बोरिंग
3) आंतरिक घिसाई
4) वेधन (रेमिंग)

Correct Answer: आंतरिक घिसाई

QID : 879 - ग्राइंडिंग व्हील में चमक ________ के कारण होती है।

Options:
1) अपघर्षक कणों के टूटने
2) आबन्ध के टूटने
3) अपघर्षक के टूटने
4) पहिये में दरार

Correct Answer: अपघर्षक कणों के टूटने

QID : 880 - निम्नलिखित में से कौन प्राकृतिक अपघर्षक है ?

Options:
1) गार्नेट
2) एमरी
3) बोरॉन कार्बाइड
4) कोरंडम

Correct Answer: बोरॉन कार्बाइड

QID : 881 - हुक का नियम ____ तक संतोषजनक होता है ।

Options:
1) यील्ड बिन्दु
2) अनुपातिकता की सीमा
3) ब्रेकिंग बिन्दु
4) प्रत्यास्थता सीमा

Correct Answer: अनुपातिकता की सीमा

QID : 882 - बल की दिशा में विरूपण प्रति इकाई लंबाई को ____________ के रूप में जाना जाता है।

Options:
1) विकृति
2) पार्श्विक विकृति
3) रैखिक विकृति
4) रैखिक प्रतिबल

Correct Answer: रैखिक विकृति

QID : 883 - एक पतली इस्पात तार को समान बढ़ती भार के साथ तब तक लोड (भारित) किया जाता है जब तक यह टूट नहीं जाती । बढ़ते भार के साथ विस्तारण, ________ के अंतर्गत व्यवहार करेगा ।

Options:
1) पूरी तार में एकसमान
2) एकसमान वृद्धि
3) पहले बढ़ता हुआ और फिर घटता हुआ
4) पहले एकसमान बढ़ेगा और फिर शीघ्रता से बढ़ेगा

Correct Answer: पहले एकसमान बढ़ेगा और फिर शीघ्रता से बढ़ेगा

QID : 884 - परीक्षण के दौरान किसी पदार्थ की तनन शक्ति को अधिकतम भार (लोड) को _______________ से विभाजित कर प्राप्त किया जाता है ।

Options:
1) विभंजन के समय क्षेत्रफल
2) मूल अनुप्रस्थ खंड क्षेत्रफल
3) विभंजन के समय औसत क्षेत्रफल और मूल अनुप्रस्थ खंड क्षेत्रफल
4) विभंजन के बाद न्यूनतम क्षेत्रफल

Correct Answer: मूल अनुप्रस्थ खंड क्षेत्रफल

QID : 885 - ढलवां लोहे में तनन परीक्षण के दौरान क्षेत्रफल का न्यूनन प्रतिशत _______ के पैमाने का हो सकता है ।

Options:
1) 50%
2) 25%
3) 0%
4) 15%

Correct Answer: 0%

QID : 886 - इस्पात में, अपरूपण की अंतिम (अल्टीमेट) शक्ति, तनाव की तुलना में लगभग _____________ होती है ।

Options:
1) समान
2) आधा
3) एक-तिहाई
4) दो-तिहाई

Correct Answer: आधा

QID : 887 - मृदु इस्पात नमूने के तनन परीक्षण में, ब्रेकिंग प्रतिबल, अंतिम (अल्टीमेट) तनन प्रतिबल की तुलना में __________ होता है ।

Options:
1) अधिक
2) कम
3) समान
4) संयोजन के आधार पर अधिक/ कम

Correct Answer: कम

QID : 888 - यदि किसी एक हिस्से को चलने में दिक्कत है और उसे गर्म किया जाता है तो इसमें______बल उत्पन्न हो जायेगी।

Options:
1) मुख्य प्रतिबल
2) तनन प्रतिबल
3) संपीडन प्रतिबल
4) अपरूपण प्रतिबल

Correct Answer: संपीडन प्रतिबल

QID : 889 - सभी दिशाओं में समान प्रत्यास्थता के गुण वाले पदार्थ, ___________ कहलाते हैं ।

Options:
1) समजातीय
2) अप्रत्यास्थता
3) समदैशिक
4) सम-उत्क्रमित

Correct Answer: समदैशिक

QID : 890 - पोईसा अनुपात, _______ के अनुपात के रूप में परिभाषित किया जाता है ।

Options:
1) लम्बवत प्रतिबल और लम्बवत विकृति
2) लम्बवत प्रतिबल और पार्श्व विकृति
3) पार्श्व प्रतिबल और लम्बवत प्रतिबल
4) पार्श्व प्रतिबल और पार्श्व विकृति

Correct Answer: पार्श्व प्रतिबल और लम्बवत प्रतिबल

QID : 891 - इन्वोल्यूट गेयर में अंतरापृष्ठ अथवा अवकटाई गेयर को ___________ रोका जा सकता है ।

Options:
1) दाब कोण को बदल कर केंद्र दूरी को परिवर्तित कर
2) संयोजन प्रणाली अथवा इन्वोल्यूट गेयर को संसोधित करके
3) छोटे पहिये में परिशिष्ट को बढ़ाकर और बड़े पहिये में इसको कम करके
4) सभी विकल्प सही हैं

Correct Answer: सभी विकल्प सही हैं

QID : 892 - पारस्परिक इंजिन में, प्रधान फोकस ___________ हैं ।

Options:
1) पूर्णत: संतुलित होता
2) आंशिक संतुलित होता
3) संतुलित नहीं किया जा सकता
4) द्वितयिक बल द्वारा संतुलित होता

Correct Answer: आंशिक संतुलित होता

QID : 893 - वह बल जो एक बिंदु पर मिलते है और कार्य करने की दिशा दूसरे प्लेन में हो उसे _____ खा जाता है I

Options:
1) कोप्लेनर नॉन कॉन्करेन्ट बल (समतलीय गैर संगामी बल)
2) नॉन कोप्लेनर कॉन्करेन्ट बल (गैर समतलीय संगामी बल)
3) नॉन कोप्लेनर नॉन कॉन्करेन्ट बल (गैर समतलीय गैर संगामी बल)
4) इंटरसेक्टिंग बल (पारस्परिक बल)

Correct Answer: नॉन कोप्लेनर कॉन्करेन्ट बल (गैर समतलीय संगामी बल)

QID : 894 - युग्मित कंपन ___________ का परिणाम होता है ।

Options:
1) प्रधान विक्षुब्ध बल
2) द्वितयिक विक्षुब्ध बल
3) आंशिक संतुलन
4) दो सिलेंडरों का प्रयोग

Correct Answer: प्रधान विक्षुब्ध बल

QID : 895 - पारस्परिक द्रव्यमान को संतुलित करने के लिए ____________ ।

Options:
1) प्रधान और द्वितयिक बल संतुलित होने चाहिए ।
2) प्रधान युग्म संतुलित होना चाहिए ।
3) द्वितयिक युग्म संतुलित होना चाहिए ।
4) सभी विकल्प सही हैं

Correct Answer: सभी विकल्प सही हैं

QID : 896 - यदि कोई वस्तु N rpm पर T N-m बलाघूर्ण प्रेषित करता है, तो अश्वशक्ति में सम्प्रेषण ______ होगा ।

Options:
1) TN
2) TN/75
3) TN/4500
4) 2πNT/75

Correct Answer: 2πNT/75

QID : 897 -

Options:
1) 30°
2) 45°
3) 60°
4) 0°

Correct Answer: 60°

QID : 898 - 1000 किग्रा का उच्चालित्र (एलीवेटर) एक समान त्वरण से दो सेकंड में 4मी/ सेकंड ऊपर की ओर गति प्राप्त करता है । आश्रित केबल में तनाव _________ होगा ।

Options:
1) 1000 N
2) 800 N
3) 1200 N
4) None of these

Correct Answer: 1200 N

QID : 899 - एक 13 मी लंबी सीधी समतल लम्बवत दीवार के साथ खड़ी है जिसका निचला सिरा दीवार से 5मी दूर है । सीधी और जमीन के बीच घर्षण गुनाक क्या होगा यदि यह साम्यावस्था में हो ?

Options:
1) 0.1
2) 0.15
3) 0.28
4) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer: इनमें से कोई नहीं

QID : 900 - 19.86 √2 मी की लंबाई वाले चिकने तल पर नीचे की ओर गति करते हुए कण की गति 19.86 मी/सेकंड होती है । तल का झुकाव ________ होगा ।

Options:
1) 30°
2) 45°
3) 60°
4) 75°

Correct Answer: 45°

Click Here To Download Full Paper

DOWNLOAD SSC J.E. SOLVED Question Papers PDF (Hindi)

Study Material for Junior Engineer (Civil / Electrical / Mechanical Engineering) Examination

Study Kit for SSC CGL EXAM

Books for SSC Junior Engineers Exam

<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें