एस.एस.सी. सीएचएसएल (टियर -1) परीक्षा पेपर 2017 "8 मार्च 2018" सुबह की पाली (सामान्य जागरूकता) SSC CHSL (Tier - 1) Online Exam Paper - 2017 "held on 8 March 2018" Morning Shift (General Awareness)
एस.एस.सी. सीएचएसएल (टियर -1) परीक्षा पेपर 2017 "8 मार्च 2018" सुबह की पाली (सामान्य जागरूकता) SSC CHSL (Tier - 1) Online Exam Paper - 2017 "held on 8 March 2018" Morning Shift (General Awareness)
QID : 1 - प्रच्छन्न बेरोजगारी का अर्थ सामान्यतः है, जहां: _____________।
Options:
1) बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार रहते हैं
2) वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध नहीं है
3) श्रम की सीमांत उत्पादकता शून्य है
4) श्रमिकों की उत्पादकता कम है
Correct Answer: No Correct Answer ( Benefit to all )
QID : 2 - राज्य वित्तीय निगमों ने मुख्य रूप से ___________ को विकसित करने के लिए सहायता दी है।
Options:
1) कृषि फ़ार्म
2) कुटीर उद्योग
3) मध्यम और लघु उद्योग
4) बड़े पैमाने पर उद्योग
Correct Answer: मध्यम और लघु उद्योग
QID : 3 - निम्न में से किस प्रतिहार राजा ने ‘प्रमाण’ की उपाधि ली थी?
Options:
1) मिहिरभोज
2) वत्सराज
3) रामभोज
4) नागभट्ट द्वितीय
Correct Answer: मिहिरभोज
QID : 4 - टेलीग्राफ लाइन सर्वप्रथम कहां से कहां तक बिछायी गयी?
Options:
1) कलकत्ता से आगरा
2) आगरा से जयपुर
3) दिल्ली से शिमला
4) कलकत्ता से रानीगंज
Correct Answer: कलकत्ता से आगरा
QID : 5 - इक्वीनॉक्स (Equinox) का तात्पर्य है, वह तिथि जब ___________।
Options:
1) दिन और रात समान अवधि के होते हैं.
2) रात की अपेक्षा दिन लम्बे होते हैं.
3) दिन की अपेक्षा रात लम्बी होती है.
4) वर्ष के सबसे छोटे दिन एवं सबसे छोटी रात होती है.
Correct Answer: दिन और रात समान अवधि के होते हैं.
QID : 6 - निम्नलिखित में से किस देश के साथ भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा नहीं लगती है?
Options:
1) पाकिस्तान
2) बांग्लादेश
3) भूटान
4) श्रीलंका
Correct Answer: श्रीलंका
QID : 7 - गुरु नानक देव (सिक्ख धर्म के प्रवर्तक) का जन्म कहाँ हुआ था?
Options:
1) अमृतसर
2) आनंदपुर साहिब
3) तलवंडी
4) पटना साहिब
Correct Answer: तलवंडी
QID : 8 - 48-वें विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वार्षिक बैठक किस देश में सम्पन्न हुई?
Options:
1) ऑस्ट्रेलिया
2) चीन
3) स्विट्जरलैण्ड
4) फ्रांस
Correct Answer: स्विट्जरलैण्ड
QID : 9 - निम्नलिखित में से कौन वर्ष 2017 के मेजर ध्यान चंद पुरस्कार के प्राप्तकर्ता नहीं हैं?
Options:
1) भुपेंदर सिंह
2) सैयद शाहिद हाकिम
3) सुमेरई टेटे
4) बृज भूषण मोहंती
Correct Answer: बृज भूषण मोहंती
QID : 10 - निम्नलिखित में किस देश की सीमा चीन से लगती है?
Options:
1) उज्बेकिस्तान
2) थाईलैंड
3) वियतनाम
4) दक्षिण कोरिया
Correct Answer: वियतनाम
QID : 11 - पॉलिकॉट निम्नलिखित में से किसका मिश्रण है?
Options:
1) पॉलिएस्टर तथा कपास
2) पॉलिएस्टर तथा ऊन
3) रेयॉन तथा कपास
4) रेयॉन तथा ऊन
Correct Answer: पॉलिएस्टर तथा कपास
QID : 12 - निम्नलिखित में से कौन सा अक्षय प्राकृतिक संसाधन है?
Options:
1) वायु
2) खनिज
3) वन
4) कोयला
Correct Answer: वायु
Click Here To Download Full PDF
DOWNLOAD SSC CHSL 2020 HINDI SOLVED Question Papers PDF
DOWNLOAD SSC CHSL Exam E-BOOKS PDF
Printed Study Kit for SSC CHSL (10+2) Exam
एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा अध्ययन सामग्री
QID : 13 - डॉ. अम्बेडकर के अनुसार कौन सा अनुच्छेद भारतीय संविधान का सबसे महत्वपूर्ण अनुच्छेद है?
Options:
1) अनुच्छेद 21
2) अनुच्छेद 24
3) अनुच्छेद 32
4) अनुच्छेद 256
Correct Answer: अनुच्छेद 32
QID : 14 - नगरपालिका में महिलाओं के लिए कितनी सीटें आरक्षित होती हैं?
Options:
1) 1/5
2) 1/7
3) 1/3
4) 1/4
Correct Answer: 1/3
QID : 15 - पौधों द्वारा नाइट्रोजन किस प्रकार लिया जाता है?
I. अकार्बनिक नाइट्रेट अथवा नाइट्राइट के रूप में
II. कार्बनिक पदार्थों के रूप में
III. सीधे वायुमंडल से लिया जाता है
Options:
1) केवल I तथा II
2) केवल I तथा III
3) केवल II तथा III
4) I, II तथा III सभी
Correct Answer: केवल I तथा II
QID : 16 - निम्नलिखित में से कौन सा संबंध शिशु में माता एवं पिता द्वारा योगदान किए गए आनुवंशिक पदार्थ की मात्रा के विषय में सही है?
Options:
1) पिता >> माता
2) पिता << माता
3) पिता = माता
4) कोई संबंध नहीं ज्ञात किया जा सकता।
Correct Answer: Father = पिता = माता
QID : 17 - अगस्त 2017 में, भारत सरकार ने “एजीइवाई” नामक एक नई योजना शुरू करने का निर्णय किया। यह नई योजना दीन दयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) का एक हिस्सा है। ‘एजीइवाई’ में ‘इ’ का क्या अर्थ है?
Options:
1) एंटरप्राइज
2) एनर्जी
3) एक्सप्रेस
4) इंजीनियरिंग
Correct Answer: एक्सप्रेस
QID : 18 - सीएसआईआर-एनएएल द्वारा रूपांकित तथा विकसित सारस-पीटी1एन कितने सीटों वाला यात्री विमान है?
Options:
1) 10
2) 14
3) 20
4) 25
Correct Answer: 14
QID : 19 - 2016-17 के वित्तीय वर्ष के लिए ऋण के लिए सकल घरेलू उत्पाद अनुपात क्या था?
Options:
1) 60.40%
2) 49.40%
3) 50.40%
4) 55.40%
Correct Answer: 49.40%
QID : 20 - 10 अप्रैल 2017 को, लोकसभा ने संविधान (123-वें संशोधन) विधेयक, 2017 पारित किया। यह विधेयक ______ को संवैधानिक स्थिति देना चाहता है।
Options:
1) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
2) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग
3) राष्ट्रीय वित्त आयोग
4) राष्ट्रीय महिला आयोग
Correct Answer: राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग
QID : 21 - 900 Ω प्रतिरोधक वाले किसी तापक से कितनी ऊष्मा (जूल में) उत्पन्न होगी यदि इसमें से 0.3 A की धारा 10 सेकंड के लिए प्रवाहित की जाए?
Options:
1) 2700
2) 810
3) 405
4) 1350
Correct Answer: 810
QID : 22 - यदि वस्तु समान समय में असमान दूरी तय करती है तो कहा जाता है कि उसकी गति ___ है।
Options:
1) एकसमान
2) सरल रेखीय
3) असमान
4) साम्य
Correct Answer: असमान
QID : 23 - किसी स्थान पर तापमान, आर्द्रता, वर्षा, वायु वेग आदि के संदर्भ में वायुमंडल की प्रतिदिन की परिस्थिति उस स्थान का ____ कहलाती है।
Options:
1) जलवायु
2) पारिस्थिति
3) पर्यावरण
4) मौसम
Correct Answer: मौसम
QID : 24 - निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
A) वर्ष 2017 में ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल टीम किंग्स XI पंजाब की कप्तानी की।
B) रोजर फ़ेडरर ने टेबल टेनिस 2017 आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर ग्रैंड फाइनल्स मेन्स सिंगल्स जीता।
C) बर्न्हार्ड लैंगर ने गोल्फ 2017 सीनियर पीजीए चैम्पियनशिप जीती।
Options:
1) केवल A
2) B और C
3) A और C
4) A और B
Correct Answer: A और C
QID : 25 - माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, ______ वर्तमान प्रलेख के बारे में जानकारी प्रदान करता है।
Options:
1) ड्राइंग टूलबार
2) व्यू बटन
3) स्टेटस बार
4) टैब स्टॉप
Correct Answer: स्टेटस बार