एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 08 August, 2013
एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)
08 अगस्त 2013
अफगान जनता का दिल जीतकर तालिबान को चुनौती
अफगानिस्तान के जलालाबाद में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला बचाने वाले अफगान गार्डों को इनाम देकर भारत ने तालिबान को उसी के गढ़ में चुनौती दी है। अफगानिस्तान नैशनल पुलिस के जवानों ने जबर्दस्त चौकसी और सूझबूझ का परिचय देते हुए दूतावास और वहां तैनात भारतीय राजनयिकों और कर्मचारियों की जान बचाई थी।
अमिताभ बच्चन, केबीसी के प्रड्यूसर को नोटिस
एक स्थानीय अदालत ने ''कौन बनेगा करोड़पति" (केबीसी) और इसके मेजबान अमिताभ बच्चन सहित अन्य लोगों को बुधवार को नोटिस जारी किए। मैजिस्ट्रेट की अदालत में शिकायत की गई थी कि इस कार्यक्रम के सातवें संस्करण के प्रोमो में वकालत पेशे को 'अपमानजनक' तरीके से दिखाया गया है।
इस बारे में वकील देविंदर सिंह रक्कड़ ने याचिका दायर की थी। मुख्य मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट एसवी पारेख ने सभी सातों प्रतिवादियों से 21 अगस्त तक जवाब देने को कहा है। इस दिन मामले की फिर सुनवाई होगी।
शिकायत में कहा गया है, 'केबीसी के प्रोमोज सोनी इंटरटेनमेंट चैनल पर दिखाए जा रहे हैं जिसमें वकीलों तथा उनके पेशे को अपमानजनक तरीके से दिखाया जा रहा है।' रक्कड़ ने मांग की है कि इस कार्यक्रम के निर्माता सिद्धार्थ बसु, मेजबान अमिताभ बच्चन और कार्यक्रम से जुड़े पांच अन्य लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
प्रधानमंत्री की रेस में जयललिता नंबर वन
प्रधानमंत्री बनने की रेस में तमिलनाडु की सीएम जयललिता पहले नंबर है। जबकि गुजरात के सीएम और नरेंद्र मोदी दूसरे और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तीसरे नंबर है। यह दावा किया है दुबई की एक एजेंसी ने।
फूड सिक्यूरिटी बिल लोकसभा में पेश
यह एजेंसी एनआरआई लोगों की है जिसने इस बारे में एक सर्वे किया था। करीब 5 हजार लोगों के बीच किए गए इस सर्वे में इन तीनों के अलावा दूसरे नेताओं पर विचार किया गया था। बुधवार को सर्वे रिपोर्ट जारी करते हुए डॉक्टर पोन मोइद्दीन पिताची ने कहा कि इसमें नेताओं के उन तमाम पहलुओं को देखा गया जो पीएम पद के लिए जरूरी हैं।
सेंट्रल फूड मिनिस्टर के वी थॉमस ने बुधवार को फूड सिक्यूरिटी बिल लोकसभा में पेश कर दिया। यह बिल लोकसभा में पेश किए जाने से पहले सरकार ने खाद्य सुरक्षा पर जारी किया गया अध्यादेश वापस ले लिया। इस अध्यादेश पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने एक महीने पहले हस्ताक्षर किए थे।
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिला तो, UPA को फायदा: नीतीश
उन्होंने कहा कि यदि केंद्र बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देता है तो इससे यूपीए को फायदा होगा। नीतीश की पार्टी जेडी(यू) ने बीजेपी के साथ 17 साल पुराने अपने गठबंधन को जून में तोड़ दिया। हालांकि, बिहार के मुख्यमंत्री इस सीधे सवाल को टाल गए कि उनकी पार्टी 2014 में कांग्रेस नीत सरकार को क्या बाहर से समर्थन देगी। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'यह काल्पनिक सवाल है।'
उन्होंने मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि तटीय इलाकों में हमेशा से विकास की संभावना रही है और इसलिए यह देखने की जरूरत है कि किसने कहां से प्रगति की। नीतीश ने बिहार को विशेष दर्जा देने की पुरजोर हिमायत करते हुए कहा कि यह भविष्य की राजनीति की दशा तय करेगा।
भाभा परमाणु केंद्र ने विकसित कीं फसलों की 41 किस्में
कृषि क्षेत्र में परमाणु तकनीक के इस्तेमाल का बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र [बार्क] ने कृषि विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर फसलों की 41 उन्नत किस्में विकसित की हैं। सबसे ज्यादा मूंगफली की 15 और मूंग की आठ किस्में विकसित की गई हैं। इनके अलावा उड़द की पांच, तूर की चार, सरसों की तीन, सोयाबीन की दो और राजमा, सूरजमुखी, चावल और जूट की एक-एक किस्में विकसित की गई।
मोटरस्पोर्ट, फुटबॉल, फिटनेस, हॉकी..सिर्फ क्रिकेट से नहीं जुड़े हैं धौनी
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी बेशक क्रिकेट जगत के बेताज बादशाह हैं लेकिन आज की तारीख में वह सिर्फ क्रिकेट नहीं बल्कि कई अन्य खेलों व खेल से जुड़ी चीजों से जुड़े हुए हैं। फिलहाल वह भारत में इंग्लिश प्रीमियर लीग (फुटबॉल) को प्रमोट करने के लिए करार कर चुके हैं |

