एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 31 July, 2013
एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)
31 जुलाई 2013
आंध्र और तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद की कहानी
तेलंगाना के लोगों का मानना है कि हैदराबाद नए राज्य का अभिन्न हिस्सा है जबकि बाकी आंध्र किसी भी सूरत में इस पर अपना दावा छोड़ने को तैयार नहीं है। संभवतया इसीलिए फिलहाल अगले 10 वर्षो तक यह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की संयुक्त रूप से राजधानी होगा। देश के छठे बड़े इस शहर में ऐतिहासिक विरासत के साथ गूगल, माइक्रोसाफ्ट और डेल जैसी दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनियों के ऑफिस हैं। विवाद की जड़ रहे हैदराबाद की अपनी दास्तां हैं:
- क्षेत्रफल: 650 वर्ग किमी
- जनसंख्या: 70 लाख
- प्रति व्यक्ति आय: 3.40 लाख सालाना
- साक्षरता दर: 81 प्रतिशत
तेलंगाना के साथ-साथ इन अलग राज्यों की हो रही जोरदार मांग
कांग्रेस ने तेलंगाना को पृथक राज्य बनाने का निर्णय कर उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड, हरित प्रदेश और पूर्वांचल राज्य बनाने की मांग को नई हवा दे दी है।बसपा अध्यक्ष मायावती अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में इस आशय का प्रस्ताव पारित करके केंद्र सरकार को भेज चुकी हैं। लेकिन प्रदेश की मौजूदा सपा सरकार छोटे राज्यों के खिलाफ है।
आयरलैंड में वैध हुआ गर्भपात
समय पर गर्भपात न किए जाने के कारण भारतीय मूल की दंत चिकित्सक सविता हलप्पनवार की मौत से देशभर में हुए आंदोलनों के बाद आयरिश राष्ट्रपति ने कैथोलिक मान्यताओं को दरकिनार कर गर्भपात कानून को मंजूरी दे दी। मंगलवार को राष्ट्रपति माइकल डी. हिगिंस ने गर्भपात विधेयक पर हस्ताक्षर किए। अब देश में गर्भपात कानूनी हो गया है। गर्भावस्था के दौरान मौत का खतरा होने पर महिलाओं को गर्भपात कराने की मंजूरी मिल गई है।
नये पुलिस कमिशनर ने संभाला दिल्ली का कमान
1976 बैच के आइपीएस अधिकारी नीरज कुमार 37 वर्षो की पुलिस सेवा के बाद आज रिटायर हो रहे हैं। उनके स्थान पर 1977 बैच के आइपीएस अधिकारी बीएस बस्सी को दिल्ली का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है।
सुब्रत राय को अदालती समन
कंपनी कानून और सेबी एक्ट के उल्लंघन के आरोप में मुंबई की एक स्थानीय अदालत ने सहारा समूह के मुखिया सुब्रत राय और समूह की दो कंपनियों को समन जारी किया है। उन्हें 30 सितंबर को अदालत में हाजिर होने को कहा गया है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड की याचिका पर मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को यह ताजा समन भेजा है।
ट्यूनीशिया में आम चुनावों की घोषणा
ट्यूनीशिया में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद अगले आम चुनावों की घोषणा कर दी गई है। चुनाव आगामी दिसंबर में होंगे। वहीं आतंकी संगठन अलकायदा द्वारा आठ सैनिकों की हत्या के विरोध में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की मंगलवार से शुरुआत हो गई।
आगरा में जन्मे ममनून हुसैन पाक के 12वें राष्ट्रपति
आगरा में जन्मे ममनून हुसैन मंगलवार को निर्विवाद रूप से पाकिस्तान के 12वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुए। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के करीबी समझे जाने वाले 73 वर्षीय हुसैन आगामी नौ सिंतबर को राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करेंगे। वह निवर्तमान राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का स्थान लेंगे।
एसएमएस, ईमेल से शिकायत दर्ज करा सकेंगे फोन ग्राहक
दूरसंचार नियामक ट्राई ने फोन उपभोक्ताओं की शिकायत एसएमएस, ईमेल, डाक या कूरियर के जरिये भी दर्ज कराने का प्रस्ताव किया है। फोन कॉल के जरिये शिकायत दर्ज कराने की मौजूदा व्यवस्था में गड़बड़ी के चलते ट्राई ने यह सिफारिश की है।
मेहता ने रचा इतिहास, विश्व खेलों में जीता स्वर्ण
भारत के नंबर एक स्नूकर खिलाड़ी आदित्य मेहता ने कोलंबिया में चल रहे विश्व खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवांवित किया। फाइनल में उन्होंने चीन के लिआंग वेनबो को आसानी से मात दी।
करारा झटका..अब भारत में नहीं होगी फॉर्मूला वन रेस!
भारत में जब साल 2011 में ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध अंतरराष्ट्रीय रेस सर्किट पर इंडियन ग्रांप्री का आगाज हुआ तो पूरा देश झूम उठा था। पूरी दुनिया की नजर भारत पर टिक गई थीं और तमाम दिग्गजों के बीच भारत में फॉर्मूला वन रेस का बेमिसाल आगाज हुआ, फिर 2012 में भी इस रेस का सफल आयोजन हुआ..लेकिन अब सब कुछ बर्बाद होने के कगार पर है। जी हां, फॉर्मूला वन के आयोजकों ने 2014 से इंडियन ग्रांप्री को खत्म करने का मन बना लिया है। दरअसल, खबरों के मुताबिक एफ1 के आयोजक अब एक साल में 20 रेस कराने के पक्ष में हैं और भारत में खेल के अंदर राजनीति का हस्तक्षेप और भारी भरकम टैक्स नियम इस फैसले के पीछे का सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है। एफ1 अध्यक्ष बर्नी एक्लेस्टोन ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, 'क्या भारत में अगले साल रेस होगी, शायद नहीं।' उनसे इसकी वजह पूछने पर बर्नी ने सीधे तौर पर कहा, 'बहुत राजनीतिकरण'। अब आखिर भारत में दोबारा कभी इंडियन ग्रांप्री होगी या नहीं इस पर आखिरी फैसला सितंबर में होने वाली विश्व मोटरस्पोर्ट काउंसिल की बैठक में लिया जाएगा।

