एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 30 October, 2013

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)

30 अक्टूबर 2013

तुर्की ने बनाई समुद्र के अंदर चलने वाली ट्रेन

  • तुर्की ने मंगलवार को समुद्र के अंदर चलने वाली लोकल ट्रेन की शुरुआत की। यह ट्रेन इस्तांबुल के एशियाई और यूरोपीय इलाकों को आपस में जोड़ने का काम करेगी।
  • मरमरे नाम से शुरू किया गया यह रेलपथ दो द्वीपों को आपस में जोड़ने का काम करेगा। इस पथ पर दौड़ने वाली ट्रेन हर घंटे 75,000 यात्रियों को ले जाने में सक्षम होगी और दिनभर में यह 10 लाख लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने का काम करे
  • सिन्हुआ ने बताया कि राष्ट्रपति अबदुल्ला गुल और प्रधानमंत्री रीसेप तय्यीप एरडोगन ने लगभग 10,000 लोगों की उपस्थिति में ट्रेन पथ के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया।
  • तुर्की सरकार ने गणराज्य की स्थापना के 90 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यह परियोजना शुरू की।
  • सरकार का उद्देश्य समुद्र के अंदर चलने वाली लोकल ट्रेन परियोजना के माध्यम से इस्तांबुल के यातायात को आसान बनाना और यात्रियों का समय बचाना है|

देश के 100 धनकुबेरों में महज पांच महिलाएं

  • अमेरिकी बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स द्वारा जारी सूची के अनुसार देश के सबसे रईस 100 लोगों में केवल पांच महिलाएं ही शामिल हो पाई हैं।
  • इनकी कुल संपत्ति 8.83 अरब डॉलर (542 अरब रुपये) है। जो शीर्ष-100 की कुल संपत्ति का मात्र तीन फीसद ही है।
  • यदि टॉप-50 पर नजर डाली जाए तो केवल दो महिला कारोबारी ही इसमें शामिल हैं।
  • देश की सबसे रईस महिला का खिताब जिंदल समूह की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल के पास गया है। वहीं, रिलायंस समूह के मुखिया मुकेश अंबानी लगातार छठी बार देश के सबसे बड़े धनकुबेर बने हैं।
  • पुरुषों और महिलाओं की साझा सूची में सावित्री 14वें नंबर पर हैं। उनके बाद 1.9 अरब डॉलर (116 अरब रुपये) संपत्ति के साथ इंदू जैन दूसरे नंबर पर रही हैं।
  • संयुक्त सूची में वह 29वें पायदान पर हैं। थर्मेक्स की अनु आगा तीसरे बायोकॉन की किरण मजूमदार शॉ चौथे और शोभना भरतिया पांचवें स्थान पर रही हैं। संयुक्त सूची में इनका स्थान क्रमश: 86वां, 96वां और 98वां रहा है।
  • मुकेश की संपत्ति 21 अरब डॉलर (1,289 अरब रुपये) आंकी गई है। उनकी संपत्ति हर साल तीन फीसद की रफ्तार से बढ़ रही है।
  • दुनिया में स्टील किंग कहलाने वाली लक्ष्मी निवास मित्तल 16 अरब डॉलर (982 अरब रुपये) संपत्ति के साथ दूसरे पायदान पर हैं। सन फार्मा के दिलीप सांघवी 13.9 अरब डॉलर (853 अरब रुपये) के साथ तीसरे नंबर पर रहे।
  • इस साल की सूची में सबसे शानदार प्रदर्शन सांघवी का रहा। संपत्ति 50 फीसद का उछाल आया और उन्होंने तीसरे स्थान पर काबिज विप्रो के अजीम प्रेमजी (847 अरब रुपये) को चौथे स्थान पर धकेल दिया।
  • अमेरिकी पत्रिका की ओर से मंगलवार को जारी देश के 100 सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में शामिल हस्तियों की आय एक साल की तुलना में करीब तीन फीसद की बढ़ोतरी के साथ 259 अरब डॉलर (15,897 अरब रुपये) पर पहुंच गई।
  • भारत की अर्थव्यवस्था में सुस्ती के कारण अमीरों की संपत्ति में वृद्धि धीमी रही। ऊंची महंगाई दर और डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट के कारण भी इनकी दौलत बढ़ने की रफ्तार सुस्त पड़ी।
  • आर्थिक सुस्ती के चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी और आर्सेलर मित्तल के प्रमुख लक्ष्मी मित्तल की निजी हैसियत में विशेष बढ़त नहीं हुई।
  • प्रमुख दवा कारोबारी दिलीप सिंघवी की संपत्ति में 4.7 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। इस दौरान प्रेमजी की संपत्ति भी 1.6 अरब डॉलर बढ़ी।
  • पास करीब 3,37,600 करोड़ रुपये (33.77 खरब) की संपत्ति है। टॉप-10 में तीन कारोबारी घराने शामिल हुए हैं। इनमें हिंदुजा बंधु छठे, गोदरेज परिवार आठवें और मित्तल परिवार 10वें नंबर पर रहा है। इनके अलावा रुईया, जिंदल और बजाज परिवार भी टॉप-20 में जगह बनाने में सफल रहे।
  • विजय माल्या को भारी नुकसान
  • सूची के मुताबिक, इस साल संपत्ति में सबसे ज्यादा नुकसान किंगफिशर के मालिक विजय माल्या ने उठाया है। पिछले साल के मुकाबले उनकी संपत्ति 307 करोड़ रुपये (5 करोड़ डॉलर) घटकर 4,603 करोड़ रुपये (75 करोड़ डॉलर) रह गई है। इसके चलते वह टॉप-100 में 11 स्थान फिसलकर 84वें नंबर पर आ गए हैं। पिछले साल माल्या की संपत्ति 4,910 करोड़ रुपये (80 करोड़ डॉलर) थी।

केदारनाथ को बचाना है तो मोड़ना होगा मंदाकिनी नदी का रुख

  • उत्तराखंड़ में जून में आई प्राकृतिक आपदा के बाद केदारनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार में जुटी भारतीय पुरातात्विक सर्वे (एएसआई) की टीम ने एक एक अहम रिपोर्ट की है।
  • गहन अध्ययन के बाद तैयार की गई इस रिपोर्ट में सिफारिश की गई है कि यदि केदरानाथ मंदिर को भविष्य में सुरक्षित रखना है तो मंदीकिनी नदी का रुख मोड़ना होगा।
  • एएसआई का कहना है कि उस क्षेत्र में नदी की तलहटी गांव की जमीन से ऊंची हो गई है इसलिए मंदिर को खतरा बढ गया है।
  • संस्कृति मंत्री चंद्रेश कुमार कटोच ने कहा कि जीर्णोद्धार के साथ ही भविष्य में मंदिर को किसी भी प्राकृतिक आपदा से सुरक्षित रखने के भी उपाय किए जाएंगे।
  • उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के मुताबिक केदारनाथ में नदी की तलहटी ऊंची हो गई है और ग्रामीण इलाके नीचे हो गए हैं इसलिए हम मंदाकिनी का रूख बदलने का सुझाव दिया जा रहा है।
  • इससे भविष्य में मंदिर को किसी प्राकृतिक आपदा की दशा में कोई नुकसान नहीं होगा। इसके अलावा भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) या वन विभाग भी सलाह देगा कि कैसे इसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

चीन ने परमाणु पनडुब्बी बेड़े से पर्दा हटाया

  • एक दुर्लभ उदाहरण के रूप में चीन ने परमाणु ऊर्जा चलित अपनी पनडुब्बियों के बेड़े को सार्वजनिक तौर पर पेश किया है। अभी तक ये बेड़ा रहस्यों के पर्दे में कैद था। एक प्रमुख चीनी दैनिक ने मंगलवार को इस आशय की रिपोर्ट द
  • समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, सरकारी चाइना सेंट्रल टेलीविजन ने एक विशेष समाचार कार्यक्रम 'सिनवेन लिआनबो' में रविवार से दो दिनों तक पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की नौसेना के बीहाई बेड़े के बारे में लगातार प्रसारण किया।
  • सैन्य मामलों के विशेषज्ञों के मुताबिक, इस 'अप्रत्याशित' कदम से 'बदली भूराजनीतिक परिस्थिति में किसी भी भड़काऊ गतिविधि के होने पर चीन के समुद्र के भीतर हमला करने की क्षमता के प्रति आत्मविश्वास झलकता है।'
  • पीपुल्स डेली, पीएलए डेली और चाइना यूथ डेली सहित चीन की मीडिया ने सोमवार को दिसंबर 1970 में पहली परमाणु चलित पनडुब्बी के जलावतरण के समय से अबतक की देश की उपलब्धियों की सराहना की।

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें