एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 30 दिसंबर, 2013
एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)
30 दिसंबर, 2013
राजनयिक देवयानी मामला: अमेरिका ने शुरू की अंतर एजेंसी समीक्षा
-
अपनी राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की गिरफ्तारी पर असमान्य रूप से भारत के सख्त रूख अख्तियार करने से अमेरिका को इस मामले में हुई चूक की जांच के लिए ‘अंतर एजेंसी समीक्षा’ शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
-
इस मामले को लेकर भारत में काफी विरोध हुआ और द्विपक्षीय संबंधों में तनाव देखने को मिला। इसमें शामिल अमेरिकी विभागों में व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद, विदेश विभाग और न्याय विभाग शामिल है।
व्हाइट हाउस में तैनात हुए भारतीय मूल के अधिकारी !
- इस वर्ष अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक दर्जन से अधिक भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों को ह्वाइट हाउस में प्रमुख पदों के लिए नियुक्त किया है.
- ओबामा प्रशासन में भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों के बारे में कोई आधिकारिक सूची तो उपलब्ध नहीं है, लेकिन जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक ये संख्या 50 से अधिक है. ये अब तक का एक रिकॉर्ड है.
- ओबामा प्रशासन में भारतीय मूल के पांच लोग महत्वपूर्ण पदों पर हैं, जिनकी नियुक्ति की संसद के ऊपरी सदन सीनेट ने पुष्टि कर दी है.
- यूएसएड के प्रशासक राजीव शाह ओबामा प्रशासन में शीर्ष पद पर आसीन भारतीय मूल के अमेरिकी है.
- इस वर्ष निशा बिस्वाल को दक्षिण एशियाई मामलों के लिए सहायक विदेश मंत्री नियुक्त किया गया था.
- इसके अलावा ह्वाइट हाउस फेलोशिप पर राष्ट्रपति के आयोग की सदस्य अजीता राजी, कृषि संबंधी मुख्य वार्ताकार इस्लाम सिद्दीकी और वाणिज्य विभाग में कार्यकारी निदेशक विनाई थुम्मलपल्ली की नियुक्ति को भी सीनेट ने मंजूरी दे दी है. अगर सीनेट की ओर से पुष्टि हो जाती है तो विवेक मुर्थी भारतीय मूल के पहले अमेरिकी सर्जन जनरल होंगे.
अमेरिकी इकॉनमी में सुधार से आएगी नौकरियों की बहार
- इंडस्ट्री बॉडी एसोचैम का अनुमान है कि साल 2014 के दौरान देश में इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी, बैंकिंग और ऐग्रिकल्चर आधारित बिजनेस में नौकरियों के सबसे ज्यादा मौके पैदा होंगे।
- उम्मीद जताई गई है कि अमेरिकी इकॉनमी में सुधार और रुपये की नरमी से आईटी के लिए नया साल बेहतर होगा।
- फार्मा सेक्टर भी 2014 में हॉट रहेगा, क्योंकि कुछ विफलताओं और अमेरिका समेत दूसरी मार्केट्स के कड़े नियमों से कंपनियों को मैन्युफैक्चरिंग, रिसर्च और डिवेलपमेंट के लिए इनवेस्ट करना पड़ेगा।
राजनीतिक सामग्री हटाने का सरकारों का आग्रह चिंताजनक : गूगल
- दुनियाभर की कई सरकारों द्वारा प्रमुख सर्च इंजन कंपनी गूगल पर लगातार दबाव बढ़ाए जाने पर कंपनी ने चिंता व्यक्त की है।
- दुनिया की कई सरकारें और कानूनी प्रवर्तन एजेंसियां गूगल पर लगातार दबाव बनाए हुए हैं कि सरकारों की आलोचना करने वाली तमाम सामग्री को सर्च इंजन साइट से हटाया जाना चाहिए।
- सर्च, ईमेल, विज्ञापन व मैपिंग सेवाएं देने वाली अमेरिकी कंपनी के अनुसार पिछले चार साल के दौरान यह चिंताजनक रुख दिखाई दिया है। सरकारें लगातार राजनीतिक सामग्री हटाने की मांग कर रही हैं।
द्रविड़ को पछाड़ कर तीसरे स्थान पहुंचे कैलिस
- दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस भारत के खिलाफ रविवार को यहां अपने विदाई मैच में 115 रन की पारी खेल कर राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनानेवालों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गये.
- भारत के खिलाफ यहां चल रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहनेवाले कैलिस ने पांच दिन प्रारूप में अब तक 13289 रन बनाये हैं.
- कैलिस ने द्रविड़ से एक रन ज्यादा बनाया है. पिछले साल संन्यास लेनेवाले द्रविड़ ने 164 टेस्ट खेले, जबकि कैलिस 166वां टेस्ट खेल रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में कैलिस से अधिक रन केवल सचिन तेंडुलकर (15921) और रिकी पोंटिंग (13378) ने बनाये हैं.
- आधुनिक क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर माने जानेवाले कैलिस ने 316 गेंद में नौ चौकों की मदद से 115 रन की पारी खेली.
अर्थव्यवस्था बांड खरीद में कटौती से निपटने को तैयार'
- बाह्य क्षेत्र के संबंध में आशावादी तस्वीर पेश करते हुए रिजर्व बैंक ने कहा कि देश अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा बांड खरीद कार्यक्रम में कटौती शुरू करने की प्रक्रिया से पैदा परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार है और अपनी आठवीं वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट में कहा कि वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान चालू खाते का घाटा (कैड) तीन प्रतिशत से नीचे रहेगा।
- सोमवार को यहां जारी रिपोर्ट में कहा गया कि बाह्य क्षेत्र के जोखिम में उल्लेखनीय कमी आई है और अर्थव्यवस्था पर फेडरल रिजर्व द्वारा बांड खरीद में कटौती से सीमित और अस्थाई असर होगा।
भारत में एसओ2 उत्सर्जन बढ़ रहा है : नासा
- भारत में बिजली संयंत्र से सल्फर डायऑक्साइड का उत्सर्जन (पर्यावरण प्रदूषित करता है जिससे स्वास्थ्य एवं जलवायु प्रभावित होती है) 2005 से 2012 के बीच 60 प्रतिशत बढ़ा है।
- यह आंकड़ा नासा के उपग्रह विश्लेषण से जाहिर हुआ है। ऐर्गान नैशनल लैबोरेटरी के जिफेंक लू और अन्य वैज्ञानिकों द्वारा प्रकाशित अनुमान के मुताबिक भारत ने 2010 में चीन के बाद विश्व के दूसरे सबसे बड़े एसओ2 उत्सर्जकके तौर पर अमेरिका को पछाड़ दिया।
- नासा ने कहा कि इसी रिपोर्ट से पता चलता है कि करीब आधा उत्सर्जन कोयले से चलने वाले बिजली क्षेत्र से होता है। वैज्ञानिकों ने एक मानचित्र तैयार किया जिससे भारत के बिजली संयंत्रों के आकार और 2005 से 2011-12 के बीच एसओ2 की सघनता का पता चलता है।

