एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 29 October, 2013

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)

29 अक्टूबर 2013

मंगल के रहस्यों से पर्दा हटायेंगे भारत और अमेरिका

  • मंगल के रहस्यों से पर्दा हटाने के लिए भारत और अमेरिका के एक-एक रोबोट यान अगले माह इस लाल ग्रह के लिए उड़ान भरने वाले हैं।
  • दोनों यान इस बात का पता लगायेंगे कि पृथ्वी से मिलते-जुलते सौर मंडल के इस ग्रह का स्रूप इतना भिन्न कयों है। किसी दूसरे ग्रह पर जाने वाला भारत का पहला अंतरिक्ष यान मार्स आर्बिटर मिशन श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पांच नवंबर को प्रक्षेपित किया जाएगा।

  • इसे मंगल की कक्षा का चक्कर लगाने और वहां से सम्पर्क स्थापित करके पृथ्वी पर संदेश भेजने की प्रौद्योगिकी के विकास के लिए अहम माना जा रहा है। वर्ष 2008-09 के बीच चंद्रमा पर भेजे गये चंद्रयान-प्रथम की सफलता के बाद भारत का यह दूसरा महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष मिशन होगा। चंद्रयान ने चांद की मिट्टी पर पानी के अणुओं का पता लगाया था।

  • मार्स आर्बिटर मिशन का मंगल के वातावरण में मिथेन का पता लगाने का महत्वकांक्षी वैज्ञानिक लक्ष्य है। पृथ्वी पर यह रसायन जीवन के लिए जिम्मेदार माना जाता है। मंगल के वातावरण में मिथेन की मौजूदगी का पता लगभग एक दशक पहले लगाया गया था। इसे अजैविक प्रक्रिया से भी पैदा किया जा सकता है।

  • अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मंगल यान क्यूरियोसिटी से हाल ही में पता लगा है कि मंगल पर मिथेन के सिर्फ कुछ अंश ही हैं। इसका मतलब यह हुआ कि इस लाल ग्रह से मिथेन करीब 200 वर्ष पहले की समाप्त हो चुकी है। भारतीय यान मंगल के सतह की बनावट और खनिजों का भी अध्ययन करेगा।

  • उधर, नासा का यान मार्स एटमासफेयर ऐंड वोलेटाइल इवोल्यूशनयानी मावेन फ्लोरिडा के केप कैनवेरल वायु सेना अड्डे से 18 नवंबर को प्रक्षेपित किया जाना है। भारत के यान के मंगल की कक्षा में पहुंचने के एक दिन बाद अमेरिकी यान 22 सितंबर 2014 को लाल ग्रह की कक्षा में पहुंचेगा।

RBI ने रेपो रेट में किया 0.25% का इजाफा

  • उद्योग जगत के साथ ही मकान और वाहन खरीदने के लिए सस्ते ऋण की उम्मीद लगाने वालों को मंगलवार को उस समय एक और झटका लगा, जब भारतीय रिजर्व बैंक ने महंगाई को नियंत्रित करने के अपने अभियान को और कठोर बनाते हुये अल्पकालिक ऋण दरों, रेपो और रिवर्स रेपो में एक चौथाई प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है।

  • इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने रुपये को मजबूती प्रदान करने के लिए किये गये मौद्रिक उपायों को भी वापस ले लिया है और चालू वित्त वर्ष में विकास के पूर्वानुमान को कम कर पांच प्रतिशत कर दिया है। केन्द्रीय बैंक ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की दर ऊंची बनी रहेगी।

  • रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज यहां चालू वित्त वर्ष की ऋण एवं मौद्रिक नीति की दूसरी तिमाही समीक्षा जारी करते हुये कहा कि रेपो दर 7.50 प्रतिशत से बढाकर 7.75 प्रतिशत और रिवर्स रेपो दर 6.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.75 प्रतिशत कर दी गयी है। इसी तरह से रुपये को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से किये गये मौद्रिक उपायों को वापस ले लिया गया है और एमएसएफ को 0.25 प्रतिशत कम कर 8.75 प्रतिशत कर दिया गया है। अब रेपो दर और एमएसएफ के बीच एक प्रतिशत का अंतर रह गया है।

  • रिजर्व बैंक ने इसी तरह से बैंक दर को भी 0.25 प्रतिशत कम कर 8.75 प्रतिशत कर दिया है। हालांकि नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह चार प्रतिशत पर यथावत है। वैधानिक तरलता अनुपात (एसएलआर) भी 23 प्रतिशत पर ही है। केन्द्रीय बैंक ने सात और 14 दिनों के लिए सावधि रेपो के तहत दी जाने वाली तरलता की सीमा को 0.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 0.50 प्रतिशत कर दी है।

  • राजन ने कहा है कि ब्याज दरों में तालमेल बढ़ाने के लिए रेपो दर में बढ़ोतरी और एमएसएफ में कटौती की गयी है। रिजर्व बैंक ने कहा है कि वह मुद्रास्फीति के साथ ही विकास से जुड़ी गतिविधियों पर भी नजर रखे हुये हैं। उन्होंने कहा कि कीमतों में हो रही बढञोतरी पर लगाम लगाना जरूरी है, क्योंकि इससे बचत प्रभावित हो रही है।

  • केन्द्रीय बैंक ने कहा कि महंगाई के दबाव को कम करने और मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी को नियंत्रित करने से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और विकास में तेजी आयेगी। रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के विकास अनुमान को 5.5 प्रतिशत से कम कर पांच प्रतिशत कर दिया है।

एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी : रितु को भारतीय महिला टीम की कमान

  • जापान के शहर काकामिगाहारा में 2 नवम्बर से होने वाली तीसरी एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता के लिए रितु रानी को भारतीय महिला सीनियर टीम की कमान सौंपी गई है।
  • इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा चीन, जापान और मलेशिया की टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत का पहला मैच 2 नवम्बर को चीन के साथ है जबकि चार नवम्बर को उसे मलेशिया और फिर सात नवम्बर को जापान से भिड़ना है।
  • सीनियर महिला टीम इन दिनों पटियाला स्थित राष्ट्रीय खेल संस्थान में अभ्यासरत है। यह टीम 29 अक्टूबर को जापान रवाना होगी। मिडफील्डर चानचान देवी टीम की उपकप्तान हैं। इस टीम ने बीते महीने मलेशिया में आयोजित आठवें एशिया कप में रजत पदक जीता था।

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें