एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 28 & 29 July, 2013
एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)
28 & 29 जुलाई 2013
यूपी: अधिकारियों में रोष, 'अदर सोर्स' के आधार पर कैसे हो गया निलंबन?
आइएएस अधिकारी और गौतमबुद्धनगर की एसडीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को निलंबित किए जाने से आइएएस अधिकारियों में काफी रोष है। मामले को लेकर आइएएस अधिकारी सोमवार को मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव नियुक्ति से मिलेंगे।
आइएएस अधिकारियों में इस बात को लेकर गुस्सा है कि जिस अधिकारी को सर्विस में आए महज डेढ़ साल हुआ हो उसे इस तरह निलंबित कर दिया गया। नए अधिकारियों से कोई छोटी गलती हो जाने पर उसे नजरअंदाज कर मौखिक रूप से समझाने की परम्परा रही है। अगर नए अधिकारी ने कोई बड़ी गलती कर दी तो भी क्या निलंबित करने के पहले उसका पक्ष नहीं सुना जाना चाहिए था।
बाइक के पार्ट्स से किसान ने बनाई कार
हातोद के पास पाल काकरिया गांव के एक किसान ने जुगाड़ का अनूठा 'कार' नामा पेश किया है। उन्होंने अलग-अलग पार्ट्स जमाकर एक ऐसी छोटी कार बनाई है, जो लोगों के लिए कौतूहल का विषय बनी हुई है। 12वीं तक पढ़े राजेंद्र जाधव खेतीबाड़ी करते हैं। उन्होंने बताया कि वह बाइक पर ठंडी हवा, धूप और बारिश से परेशान होते थे। कार खरीदने के लिए उनके पास जरूरी पैसे भी नहीं थे। एक दिन दिमाग में आया क्यों न अपनी दोपहिया को ही चौपहिया में तब्दील कर दिया जाए। बस फिर क्या था, करीब तीन साल की मेहनत के बाद उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया।
होवित्जर तोप खरीद में अनियमितताओं की जांच
सेना के तोपखाने की लंबे वक्त से चली आ रही कमजोरी दूर करने के लिए हल्की होवित्जर तोपों की खरीद प्रक्रिया पर अब घोटाले के बादल मंडराने लगे हैं। अमेरिका से हो रही 145 अल्ट्रालाइट होवित्जर तोपों की खरीद पर मिले गुमनाम शिकायती पत्र के बाद रक्षा मंत्रालय इसमें अनियमितताओं की जांच कर रहा है।
फ्रांस में फिल्मी अंदाज में 318 करोड़ के जेवरात की चोरी
फ्रांस के कान शहर में एक होटल से करोड़ों रुपये के डायमंड एवं अन्य जेवरात की चोरी हो गई है। रकम के लिहाज से यूरोप में यह अब तक दूसरी सबसे बड़ी चोरी है।
खबर है कि यहां के मशहूर पांच सितारा होटल काल्टन इंटरकॉटिनेंटल से रविवार को लगभग 318 करोड़ रुपये के डायमंड एवं जेवरात की चोरी हो गई। होटल में इजरायल के जाने-माने करोड़पति व्यवसायी लेव लेविव की लेविव डायमंड हाउस के गहनों की अस्थायी प्रदर्शनी चल रही थी।
अन्ना और विद्या बालन अमेरिका में इंडिया डे परेड के लिए आमंत्रित
बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन और प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को न्यूयॉर्क में 18 अगस्त को आयोजित होने वाली इंडियन इंडिपेंडेंस डे परेड में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस परेड का आयोजन भारत के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में किया जाता है। इसे मैनहट्टन की सड़कों पर 43 वर्ष पुराने फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (एफआइए) की न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी इकाई द्वारा आयोजित किया जाता है।
मलेशिया में हिंदू बच्चों का धर्म परिवर्तन अमान्य घोषित
मलेशिया में तीन हिंदू बच्चों के इस्लाम धर्म ग्रहण कराने के कृत्य को अदालत ने गैर कानूनी करार दिया है। कुआलालंपुर हाई कोर्ट ने बच्चों की मां इंदिरा गांधी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा कि इस्लाम धर्म ग्रहण किए बच्चे हिंदू ही रहेंगे।
अदालत के अनुसार, बच्चों का धर्म परिवर्तन प्राकृतिक न्याय की अवधारणा के खिलाफ है। लिहाजा, यह कृत्य गैर संवैधानिक है। इसे खारिज किया जाता है।
भारतीय मूल के 4 अमेरिकी प्रोफेसरों को सिमंस अवार्ड
भारतीय मूल के चार अमेरिकी प्रोफेसरों को सिमंस इंवेस्टीगेटर्स अवार्ड 2013 प्रदान किया गया है। पुरस्कार पाने वाले भारतीय मूल के प्रोफेसरों में स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में गणित के प्रोफेसर कन्नन सुंदरराजन शामिल हैं। कंप्यूटर साइंस के तीन में से दो पुरस्कार भारतीय प्रोफेसरों को मिले हैं। इनमें यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया के राजीव अलुर और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के सलील पी वधान शामिल हैं। मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर सेनथील तोदादरी को भी यह पुरस्कार मिला है।
99 वर्षीया ईरानी महिला को मिली अमेरिकी नागरिकता
ईरान में जन्म लेने के बाद करीब एक सदी के दौरान खातून खोयकानी कई क्रांतियों और युद्ध की गवाह बनीं। पिछले 15 वर्षो से अमेरिका में रह रही इस ईरानी महिला ने 99 साल की उम्र में अमेरिकी नागरिकता ग्रहण कर ली है।लॉस एंजिलिस में अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा कार्यालय के प्रतिनिधि क्लेयर निकल्सन ने कहा कि इस वर्ष अमेरिकी नागरिकता हासिल करने वालों में खोयकानी सबसे बुजुर्ग हैं। वह 95 वर्ष से अधिक उम्र में अमेरिकी नागरिकता हासिल करने वाले लोगों के समूह का हिस्सा बन गई हैं। अमेरिका में बीते 50 वर्षो के दौरान 100 से अधिक उम्र के केवल 27 लोगों को ही नागरिकता दी गई है। अमेरिकी नागरिकता पाने वाली सबसे बुजुर्ग तुर्की अप्रवासी मानिक बोकचालियन थीं, जो लॉस एंजिलिस में रहती थीं। 1997 में वह 117 वर्ष की थी जब उन्होंने अमेरिकी नागरिकता ग्रहण की।
तिब्बत का नया जिला विश्व में सबसे ऊंचा
तिब्बत में एक जिले का गठन हुआ है। इसकी खासियत यह है कि यह अस्तित्व में आते ही विश्व का सबसे ऊंचा जिला बन गया है, जिसकी औसतन ऊंचाई 5000 मीटर है।
चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक शांगू नामक यह जिला नागफू प्रांत के अंतर्गत आता है।
पहले यह नीमा जिले में पड़ता था। शांगू का नाम यहां स्थित दो झीलों कामरू और राचो के नाम पड़ा है।
भारत की हैट्रिक जीत, जिंबॉब्वे के खिलाफ अजेय बढ़त
भारत और जिंबॉब्वे के बीच जारी पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने जिंबॉब्वे को 7 विकेट से मात देकर सीरीज में लगातार तीसरा मैच जीतकर 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। सीरीज विराट के धुरंधरों की मुट्ठी में है, अब बाकी बचे दो मैचों में भारत क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा।
34 की उम्र में डेब्यू..और यह खिलाड़ी रातों-रात बन गया सुपरस्टार
पाकिस्तान के 34 वर्षीय जुलफिकर बाबर को बेशक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करने का मौका काफी देर से मिला लेकिन जब मिला तब उन्होंने इसका फायदा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बाबर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटाउन टी20 मैच में अपने पहले ही मैच में गेंद और बल्ले से धमाल मचाते हुए करियर को यादगार आगाज दिया। बाबर ने पहले गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके जबकि रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर स्कोर टाई होने की स्थिति में बाबर ने छक्का लगाकर पाकिस्तान को जीत भी दिलाई। पाकिस्तान की तरफ से इस मैच में उमर अमीन ने भी डेब्यू किया और 47 रनों की शानदार पारी खेली।
वनडे सीरीज के बाद वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान ने 2 विकेट से अपने नाम किया, इस मैच के हीरो तो अफरीदी और उमर अमीन जैसे कई पाकिस्तानी खिलाड़ी रहे लेकिन असली हीरो बने अपना पहला मैच खेल रहे जुलफिकर बाबर। इस खिलाड़ी ने अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच में 4 ओवर में 23 रन देते हुए सैमुअल्स, सिमंस और ब्रावो जैसे तीन अहम बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया जिसके दम पर पाकिस्तान 20 ओवर में वेस्टइंडीज को 152 के स्कोर पर रोकने में सफल रही। वेस्टइंडीज की तरफ से कीरोन पोलार्ड ने सर्वाधिक नाबाद 49 रनों की पारी खेली।
ऐसा कारनामा करने वाले पहले क्रिकेटर बने शाहिद आफरीदी
पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद आफरीदी के लिए वेस्टइंडीज का दौरा काफी सुखद रहा है। उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में एकबार फिर दम दिखाया है, जिससे बदहाल पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को काफी राहत मिली। इसी बीच उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह है, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 छक्के लगाने का। ऐसा कारनामा करने वाले वे दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं।

