एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 27 August, 2013
एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)
27 अगस्त 2013
शौरी का बयान, मनमोहन हैं मोदी के 'चुनावी एजेंट
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य चुनावी एजेंट हैं। मौजूदा सरकार ठीक तरह से काम नहीं कर रही है जिसका फायदा उठाकर मोदी पीएम पद की उम्मीदवारी का दावा कर रहे हैं। ये बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण शौरी ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान कही है।
मोदी के खिलाफ गांधी के विचारों को हथियार बनाएगी कांग्रेस
गुजरात में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस अब महात्मा गांधी के विचारों को ही हथियार बनाएगी। पार्टी अगले सप्ताह से प्रदेश के एक लाख युवाओं को जोड़ने के लिए जिलावार सम्मेलन करेगी। सितंबर के आखिर में कांग्रेस एक लाख युवाओं का विशाल युवा सम्मेलन करेगी, जिसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा उपाध्यक्ष राहुल गांधी को बुलाया जाएगा।
कांग्रेस का मानना है कि मोदी की अतिवादी व आक्रामक सोच की धार को कुंद करने के लिए गांधी के विचार उपयोगी हो सकते हैं। कांग्रेस गुजरात व इसके बाहर गांधीजी के सत्य व अहिंसा के विचारों का प्रचार प्रसार करेगी ताकि गुजरात की पहचान बने मोदी की लोकप्रियता को कुछ हद तक रोका जा सके। पार्टी गांधी विचारों को सनातन विचार के रूप में जनता के बीच ले जाएगी।
आप' की सीएम प्रत्याशी होंगी बेदी!
नवगठित आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पूर्व आइपीएस किरण बेदी को मुख्यमंत्री की उम्मीदवारी का न्योता देकर दिल्ली की चुनावी राजनीति में नया दांव चल दिया है। इस पर बेदी ने प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन आप नेताओं को उम्मीद है कि देश व दिल्ली की स्थिति को देखते हुए वह जरूर चुनाव लड़ने को तैयार हो जाएंगी।
केजरीवाल का कहना है कि वह पहले भी चाहते थे और आज भी उनकी पार्टी में किरण बेदी का स्वागत है। वह पार्टी में आती हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर पेश किया जाएगा। इससे दिल्ली के साथ हीं सभी देशवासियों को खुशी होगी कि किसी राज्य में इतनी ईमानदार व कुशल प्रशासक मुख्यमंत्री बनेंगी।
उन्होंने कहा कि सबको पता है कि ये वही किरण बेदी हैं, जिन्होंने वर्ष 1982 के एशियन गेम्स में ड्यूटी के दौरान गलत जगह पर खड़ी की गई तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की गाड़ी को भी क्रेन से उठवा दिया था।
देश में पहली बार किन्नर डालेंगे वोट
तीन महीने बाद नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली के किन्नर नया इतिहास रचेंगे। ऐसा देश में पहली बार होगा जब लगभग पांच सौ किन्नर किसी चुनाव में वोट डाल सकेंगे। राजधानी की मतदाता सूची में उनके नाम दर्ज कर उन्हें मतदान करने का संवैधानिक अधिकार दे दिया गया है।
दिल्ली चुनाव कार्यालय के अनुसार, कुल 519 किन्नरों को मतदाता सूची में शामिल किया गया है। उन्हें इस सूची में शामिल करने का काम दो सितंबर तक चलेगा। इससे उनकी संख्या में इजाफा संभव है। अधिकारियों ने बताया कि विकासपुरी, बवाना तथा मटियाला विधानसभा क्षेत्रों में इनकी संख्या सर्वाधिक है। वहीं नई दिल्ली, मालवीय नगर, शकूरबस्ती तथा कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्रों में उनकी मौजूदगी नहीं है। अब तक मतदाता सूची में पुरुष व स्त्री दो ही श्रेणियां थीं। चूंकि किन्नरों को इन दोनों में से किसी में भी स्वीकार नहीं किया जाता था, इसीलिए इनके लिए अन्य नाम से तीसरी श्रेणी बनाई गई है और इसी में इन्हें बतौर मतदाता पंजीकृत किया गया है।
मुख्य चुनाव अधिकारी विजय देव ने बताया कि किन्नरों को वोट देने का अधिकार मिल जाने से उनको लेकर सदियों से चले आ रहे भेदभाव का अंत होगा। उन्हें सामाजिक-राजनीतिक रूप से नई पहचान मिलेगी। उनके मुताबिक, चुनाव आयोग ने किन्नरों को प्राथमिकता के तौर पर मतदाता सूची में शामिल करने के आदेश दिए थे। इसलिए दिल्ली के विभिन्न जिलों में इन्हें मतदाता सूची में शामिल करने के लिए विशेष कैंप लगाए गए।
भारत में पहली बार सेपकटकरा चैंपियनशिप: नजर पदक पर
भारत पहली बार अंतरराष्ट्रीय सेपकटकरा चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है। चार चरणों में होने वाली सुपर सीरीज का पहला चरण 29 अगस्त से एक सितंबर तक इंदिरा गांधी खेल परिसर में आयोजित किया जाएगा। भारत के मुख्य कोच हेमराज के अनुसार आइएसटीएएफ सुपर सीरीज में भारतीय खिलाड़ी पहली बार पदक जीतकर इस टूर्नामेंट को यादगार बनाने के लिए तैयार हैं। हेमराज ने कहा, 'हमारे खिलाड़ी घरेलू दर्शकों के सामने अच्छा प्रदर्शन करने के लिए इंतजार कर रहे हैं। हमें अब मौका मिला है और हम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में पदक जीतने का कोई मौका नहीं गंवाएंगे। खिलाड़ी शिविर में लगातार अभ्यास कर रहे हैं। वे अच्छी स्थिति में दिख रहे हैं। हम पुरुष और महिला वर्ग में पदक से कम की उम्मीद नहीं कर रहे हैं।'
भारत की छह सदस्यीय टीम की अगुआई जी जितेश्वर शर्मा कर रहे हैं। जितेश्वर शर्मा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अनुभव है। जबकि महिला टीम को विदेश में खेलने का अनुभव नहीं है और सभी खिलाड़ी आगामी टूर्नामेंट में पदार्पण करेंगी। इसके बावजूद महिला कोच जोतिन सिंह ने कहा, 'लड़कियों की टीम युवा और उत्साही है। उन्हें भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अनुभव नहीं है, लेकिन वे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं।'
जेम्स ब्लेक ने टेनिस को बाय-बाय करने का फैसला लिया
अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी जेम्स ब्लेक ने सोमवार को घोषणा की कि वह साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपेन के बाद खेल से संन्यास ले लेंगे। हाल ही में मौजूदा विंबलडन चैंपियन मारियन बार्टोली ने भी अंतरराष्ट्रीय टेनिस को अचानक अलविदा कहते हुए सभी को हैरत में डाल दिया था।
सिंधू का जलवा, विश्व नंबर तीन शेंक को किया पस्त
भारत की उदीयमान खिलाड़ी पीवी सिंधू ने सोमवार को शानदार खेल दिखाते हुए इंडियन बैडमिंटन लीग (आइबीएल) मुकाबले में विश्व रैंकिंग में नंबर तीन पर काबिज जर्मन खिलाड़ी जूलियन शेंक को शिकस्त दी, जिसकी मदद से अवध वॉरियर्स ने पुणे पिस्टंस से पार पाते हुए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली।
दक्षिण कोरिया को 2-0 से रौंद सेमीफाइनल में भारत
गोलकीपर पीआर श्रीजेश के शानदार खेल की बदौलत दो बार के चैंपियन भारत ने पूल 'बी' के मैच में मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया को 2-0 से हराकर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत का चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पूल 'ए' में मेजबान मलेशिया को 4-1 से हराकर पहले ही अंतिम चार में जगह बना चुका है।

