एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 26 September, 2013

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)

26 सितंबर 2013

एयरएशिया इंडिया की हुई लाईन क्लियर, सरकार से मिली एनओसी

एयरएशिया इंडिया ने आज घोषणा की कि उसे नागर विमानन मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल गया है। मूल कंपनी एयरएशिया के प्रमुख टोनी फर्नांडीज ने इस घटनाक्रम को बहुत उत्साहजनक करार दिया है।एयरएशिया इंडिया ने चालू वित्त वर्ष में ही परिचालन शुरू करने की योजना बनाई है। इस संयुक्त उद्यम कंपनी में एयरएशिया की 49 प्रतिशत, टाटा की 30 प्रतिशत और टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस की 21 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी को गह मंत्रालय से सुरक्षा संबंधी मंजूरी पिछले महीने ही मिल चुकी है।

INDIA: गोवा है सबसे विकसित राज्य, गरीबी नहीं छोड़ रही बिहार का पीछा

रघुराम राजन समिति की रपट में गरीब राज्यों को अतिरिक्त सहायता देने के लिये उन्हें ‘विशेष श्रेणी’ का दर्जा देने संबंधी मानदंड को समाप्त कर राज्यों को तीन विभिन्न श्रेणियों में बांटने की वकालत की गई है।रपट में गोवा व केरल को सबसे ज्यादा विकसित राज्य और ओडिशा व बिहार को सबसे कम विकसित राज्य करार दिया गया है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग के बीच सरकार ने तत्कालीन मुख्य आर्थिक सलाहकार रघुराम राजन (अब रिजर्व बैंक के गवर्नर) की अध्यक्षता वाली इस समिति का गठन किया था। समिति ने राज्यों को धन उपलब्ध कराने के लिये बहु आयामी सूचकांक (एमडीआई) की नई प्रणाली अपनाने का सुझाव दिया है।

छह महीने में देश भर में होगी नंबर पोर्टेबिलिटी

पूरे देश में कहीं भी करा सकेंगे अपना नंबर पोर्ट सर्विस एरिया की सीमा से मुक्त होगी एमएनपी किसी भी हाल में अपना नंबर बंद नहीं करने की इच्छा रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। टेलीकॉम नियामक ट्राई ने कहा है कि देश भर में नंबर पोर्टेबिलिटी की सुविधा अगले छह महीनों में उपलब्ध हो जाएगी। इसके बाद उपभोक्ता किसी भी सर्विस एरिया में जाने की स्थिति में अपने पुराने नंबर को जारी रख सकेंगे। वर्तमान में नंबर पोर्टेबिलिटी की सेवा उपभोक्ता के अपने क्षेत्र में ही संभव है।

केन्या में सेना का ऑपरेशन खत्‍म, जांच शुरू: पुलिस की गिरफ्त में एक ब्रिटिश नागरिक

केन्या। नैरोबी के वेस्टगेट शॉपिंग मॉल को अल शबाब आतंकियों के कब्‍जे से पूरी तरह मुक्‍त करा लिया गया है। केन्याई राष्ट्रपति उहुरू केन्याता ने एक टेलीविजन चैनल पर देश को संबोधित करते हुए बताया कि सैनिकों द्वारा पांच आतंकियों को मार गिराया गया है और 11 संदिग्ध पुलिस हिरासत में हैं।

अब सारा ध्‍यान आतंकी हमले की जांच पर है। नैरोबी के जोमो केन्याता एयरपोर्ट से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। केन्याई विदेश विभाग के प्रवक्ता 35 वर्षीय सोमालियाई मूल के ब्रिटिश नागरिक की गिरफ्तारी की पुष्टि की। उसे आतंकियों की मदद करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है।

मेक्सिको में भयानक तूफान, 130 की मौत, फिर से भारी बारिश की चेतावनी

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको में तकरीबन दो हफ्ते पहले शुरू हुई तबाही का सिलसिला अभी रुका नहीं है। तूफान के बाद शुरू हुई बारिश, बाढ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 130 पहुंच चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक इस आपादा से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में और बारिश हो सकती है।

जीरो परसेंट इंट्रेस्ट स्कीमों पर रोक

क्रेडिट कार्ड से टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, कंप्यूटर, मोबाइल खरीदने पर कंपनियों की तरफ से चलाई जा रही 'जीरो पर्सेट इंट्रेस्टं' स्कीमो पर रिजर्व बैंक [आरबीआइ] ने रोक लगा दी है। केंद्रीय बैंक का कहना है कि ऐसी स्कीमों की आड़ में ग्राहकों को धोखा दिया जा रहा है, क्योंकि प्रोसेसिंग फीस सहित कुछ अन्य शुल्क तो पहले ही वसूल लिए जाते हैं। इसके साथ ही डेबिट कार्ड से बड़ी खरीदारी करने पर दुकानदारों की तरफ से डेढ़-दो फीसद की अतिरिक्त फीस वसूलने पर भी रोक लगा दी गई है।