एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 25 जनवरी, 2014

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)

25 जनवरी, 2014

ऑस्ट्रेलियन ओपन: फेडरर को लगातार पांचवीं बार हरा कर नडाल 19वीं बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में

  • स्पेन के राफेल नडाल अपने चिर प्रतिद्वंद्वी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को हराकर साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेंस सिंगल के फाइनल में पहुंच गए हैं. रविवार को होने वाले फाइनल मैच में उनका सामना स्टेनसिलास वॉवरिंका से होगा.

  • नडाल ने फेडरर को 7-6 (7-4), 6-3, 6-3 से हराया. फेडरर के खिलाफ उनका हार जीत का रिकार्ड 23-10 हो गया है. साथ ही ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल मैचों में उनका 19-3 का जीत हार का रिकार्ड है.

  • नडाल ने फेडरर पर लगातार पांचवीं जीत के साथ 19वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम आयोजन के फाइनल में स्थान बनाया है. नडाल 14वें ग्रैंड स्लैम खिताब के लिए खेलेंगे हैं. फेडरर ने सबसे अधिक 17 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं.

भारत के साथ संबंधों के विकास पर पाकिस्तान की राय जानना चाहता है अमेरिका

  • पाकिस्तानी सरकार के एक सीनियर डिप्लोमेट के साथ अगले हफ्ते होने वाली अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी की बैठक में अमेरिका पाकिस्तान से यह जानना चाहेगा कि वह भारत के साथ अपने संबंधों को कैसे आगे ले जाना चाहता है.

  • अमेरिका और पाकिस्तान के बीच रणनीतिक वार्ता को नए सिरे से शुरू करने की प्रक्रिया के तहत केरी सोमवार को वाशिंगटन में विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में पाकिस्तान के सुरक्षा व विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज से मुलाकात करेंगे. दो दिनों की यह बातचीत पिछले साल अक्‍टूबर में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच हुई बैठक के बाद से दोनों देशों के बीच पहली उच्चस्तरीय बैठक होगी.

  • बैठक में मुख्य रूप से अमेरिका-पाक संबंधों के दो महत्वपूर्ण बातों- आर्थिक सहयोग और सुरक्षा सहयोग पर चर्चा की जानी की संभावना है. ऐसी संभावना है कि भारत इन दोनों से जुड़ी चर्चाओं में छाया रहेगा.
    विदेश मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने नाम उजागर न किए जाने की शर्त पर इस बातचीत को लेकर कहा, 'हम भारत के साथ पाकिस्तान के संबंधों और उसमें सुधार होते देखने में बहुत दिलचस्पी रखते हैं. हम दोनों ही पक्षों को इसे लेकर प्रोत्साहित करेंगे.'

  • उन्होंने कहा, 'हमने भारत के साथ उनके संबंधों के बारे में भी चर्चा की है, जिसमें सुधार की संभावना है. इस पर प्रधानमंत्री शरीफ ने भी जोर दिया है. उन्होंने कुछ कदम उठाए हैं. उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष के साथ मुलकात की. मुझे उम्मीद है कि वह हमें यह बताना चाहेंगे कि इस संदर्भ में वह क्या संभावनाएं देखते हैं.'

  • अधिकारी ने कहा कि भारत-पाक आर्थिक संबंधों में सुधार करने की दिशा में बाधाएं मुख्‍य रूप से राजनीतिक हैं और इसमें कोई शक नहीं है कि दोनों दक्षिण एशियाई देशों के बीच बढ़ते व्यापार व व्यापारिक गतिविधियों से पाकिस्तान सबसे अधिक लाभांवित होगा

तीन फरवरी से PAN CARD बनवाने के नियमों में हो रहे हैं क्या बदलाव, जानिए

  • आयकर विभाग से मिलने वाली स्थायी खाता संख्या (पैन) को पाना अब थोड़ा कठिन हो जाएगा।
  • पैन कार्ड के बढ़ते उपयोग और इसके कुछ दुरुपयोग की शिकायतों के बाद वित्त मंत्रालय ने इसकी प्रक्रिया बदलने का फैसला किया है।
  • यह निर्णय 3 फरवरी, 2014 से प्रभावी हो जाएगा। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक अब पैन के आवेदन के साथ पहचान का प्रमाण, जन्म दिन का प्रमाणपत्र और एड्रेस प्रूफ जमा करना होगा।
  • इसके साथ ही अब आवेदन के साथ लगाई जाने वाली प्रति की मूल कॉपी का भी सत्यापन किया जाएगा।
  • यह कार्य पैन फैसिलिटेशन सेंटर पर किया जाएगा।
  • मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि कई स्थानों पर पैन कार्ड को प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी के रूप में पेश किया जाता है।
  • इसलिए यह जरूरी है कि पैन कार्ड बनाने का तरीका फुल प्रूफ हो। यही कारण है कि इसमें मामूली फेरबदल किया जा रहा है।

BCCI के तटस्थ स्थलों पर खेलने की पेशकश को लेकर पाक चौकस

  • पाकिस्तान के खेल समुदाय ने भारत और इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड द्वारा तटस्थ स्थलों पर खेलने की पेशकश से जुड़ी खबरों पर सावधानीपूर्वक प्रतिक्रिया दी है और कुछ ने कहा है कि पीसीबी इस ‘जाल’ में ना फंसे।

  • खबरों के अनुसार दुबई में 28 और 29 जनवरी को आईसीसी की कार्यकारिणी बोर्ड की बैठक से पहले बीसीसीआई और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के साथ तटस्थ स्थलों पर क्रिकेट मैच खेलने को लेकर संकेत दिए हैं। इस बैठक में भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड विश्व क्रिकेट के प्रशासनिक ढांचे में बदलाव करने और उन्हें कार्यकारी फैसले लेने का अधिकार देने पर मंजूरी चाहते हैं।

नासा के मंगलयान ने ढूढ़ा मंगल पर पानी

  • नासा के अपॉरचुनिटी रोवर को दुनिया ने 10वीं सालगिरह की बधाई दी और इसी के साथ यह घोषणा भी की गई कि इस मंगलयान ने मंगल ग्रह पर ताजे पानी की मौजूदगी के ठोस सबूत पाए हैं। दस साल पहले 24 जनवरी, 2004 को आपॉरचुनिटी रोवर मंगल ग्रह पर उतरा था।

  • 23 जनवरी को रोवर की 10वीं सालगिरह मनाते हुए, नासा में डुअल-रोवर मिशन के उपप्रमुख अन्वेषक रे अरविडसन ने कहा कि ठंडे और सूखे मंगलग्रह पर एक बार ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था।

  • मंगल ग्रह पर जीवन के आवश्यक तत्व थे या नहीं, इसके बारे में जानने के लिए अगस्त 2012 में नासा का क्युरिऑसिटी रोवर मंगल ग्रह पर उतारा था। उसने जो संदेश भेजे थे, उसने संकेत दिया कि मंगल पर किसी समय जीवन था।

जलवायु परिवर्तन और संक्रामक रोगों से समाप्त हुई सिंधु सभ्यता

  • जलवायु परिवर्तन, संक्रामक रोग और आपसी हिंसा ने करीब चार हजार साल पहले सिंधु घाटी या हड़प्पा संस्कृति को नष्ट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

  • हालिया शोध के नतीजों के तहत यह जानकारी दी गई है। सिंधु घाटी सभ्यता का अंत और मानव आबादी का दोबारा संगठित होना लंबे समय से विवाद का विषय रहा है।

  • नॉर्थ कैरोलिना स्थित एप्पलचियान स्टेट यूनिवर्सिटी में मानव विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर ग्वेन रॉबिंस शुग ने कहा कि जलवायु,आर्थिक और सामाजिक परिवर्तनों ने सिंधु सभ्यता के अंत की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

  • हालांकि इस बारे में बहुत कम जानकारी मिल पाई है कि इन बदलावों ने मानव जाति को किस तरह प्रभावित किया था। शुग द्वारा लिखा गया यह शोध पत्र पीएलओएस वन जर्नल में प्रकाशित हुआ है।
    यूनिवर्सिटी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि शुग और अन्य शोधकर्ताओं की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने हड़प्पा के तीन कब्रिस्तानों से मानव कंकाल अवशेषों में चोट और संक्रामक बीमारी की जांच की।

लेनोवो को सर्वर व्यवसाय बेचेगा आईबीएम

  • अमेरिका की सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी आईबीएम ने अपने सस्ते सर्वर के व्यवसाय को चीन की कंपनी लेनोवो को 2.3 अरब डॉलर में बेचने का निर्णायक सौदा किया है।

  • अमेरिकी कंपनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आईबीएम को इस सौदे के रूप में दो अरब डॉलर की नकदी और शेष रकम के रूप में लेनोवो का शेयर प्राप्त होगा।

  • आईबीएम के मुताबिक, इस सौदे के तहत लेनोवो की योजना आईबीएम के एक्स 86 सर्वर व्यवसाय का अधिग्रहण करना है, जिसमें सिस्टम एक्स, ब्लेडसेंटर और फ्लेक्स सिस्टम ब्लेड सर्वर और स्वीच, एक्स8 पर आधारित फ्लेक्स इंटेग्रेटेड सिस्टम, नेक्स्टस्केल और आईडाटाप्लेक्स सर्वर और सहायक सॉफ्टवेयर, ब्लेड नेटवर्किंग और रखरखाव के कामकाज शामिल हैं।

बिना अंतिम मंजूरी के पेड़ नहीं काट सकेगी पोस्को

  • दक्षिण कोरियाई कंपनी पोस्को ओडीशा में अपनी 51,000 करोड़ रुपये की निवेश वाली स्टील परियोजना का काम जल्द शुरू नहीं कर सकेगी। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल [एनजीटी] ने कंपनी को हिदायत दी है कि प्रदेश सरकार से अंतिम वन मंजूरी मिलने तक वह एक भी पेड़ों को नहीं काट सकती।

  • एनजीटी के चेयरमैन जस्टिस स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि अब यह पोस्को और राज्य सरकार के बीच का मसला है।

  • कंपनी को पर्यावरण मंजूरी मिल चुकी है लेकिन ओडिशा सरकार से वन कानून के तहत मंजूरी मिलनी बाकी है।

  • राज्य सरकार को इस मंजूरी का आदेश पारित करना है। पीठ ने सुनवाई समाप्त करते हुए कहा कि कंपनी संबंधित आदेश की राज्य सरकार से मांग करने के लिए स्वतंत्र है। यह आदेश पारित होने से पहले कंपनी परियोजना के लिए पेड़ों की कटाई न करे।

भारतवंशियों के पास फोब्र्स की 8 कंपनियों की कमान

  • फोब्र्स की इस सूची में सबसे पहले नंबर पर कैलिफोर्निया की फूहू है, जो बच्चों के लिए एंड्रॉइड आधारित टैबलेट्स नाबी की बिक्री करती है। 3.4 करोड़ डॉलर राजस्व वाली इस कंपनी के सह-संस्थापक सन्नी गांगुली हैं। 2007 में स्थापित वेडिंगवायर कंपनी में गांगुली चीफ मार्केटिंग ऑफिसर हैं।

  • इस सूची में 52वें स्थान पर प्रीपे नेशन का नाम है। अजय विकास गोयल और अनुराग जैन, जो प्रीपे के सीईओ हैं, दस साल पहले काम की तलाश में भारत से यहां आए थे। उन्हें अपने घर पैसे भेजने में काफी परेशानी होती थी, जिसके बाद उन्होंने यह कंपनी शुरू की।

  • फोब्र्स मैगजीन द्वारा अमेरिका की 100 सबसे आशावान कंपनियों की सूची में आठ कंपनियां ऐसी हैं, जिनके सह-संस्थापक या प्रमुख भारत से संबंधित हैं। फोब्र्स ने अपने एक बयान में कहा है कि बहुत अधिक ग्रोथ अकेला ऐसा फेक्टर नहीं है जो इन 100 कंपनियों को अमेरिका की सबसे आशावान कंपनियों के तौर पर व्यक्त करता है। इस सूची में शामिल 100 कंपनियों में आठ कंपनियों के सह-संस्थापक या प्रमुख भारतवंशी युवा उद्यमी हैं।

दिल्ली-पंजाब भिड़ंत से हॉकी इंडिया लीग का उद्घाटन

  • जेपी पंजाब वॉरियर्स और दिल्ली वेवराइडर्स के बीच नवनिर्मित इंटरनैशनल हॉकी स्टेडियम में होने वाले उद्घाटन मैच के साथ ही शनिवार को हॉकी इंडिया लीग के दूसरे सत्र का आगाज होगा। टूर्नामेंट के विजेता को ढाई करोड़ रुपये और उपविजेता को सवा करोड़ रुपये मिलेंगे।

  • पंजाब और दिल्ली दोनों ही जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगे। लीग के पहले सत्र में दोनों टीमों का सामना सेमीफाइनल में भी हुआ था जिसमें दिल्ली ने पंजाब को 3-1 से हराया था। दिल्ली वेवराइडर्स हालांकि फाइनल में रांची राइनोज से हार गई थी। कांस्य पदक के मुकाबले में पंजाब वॉरियर्स को यूपी विजार्ड्स ने 4-3 से हराया था।

  • गोल करने का दारोमदार भारत के युवराज वाल्मीकि और पेनल्टी कार्नर विशेषज्ञ रुपिंदर पाल सिंह पर होगा । सेंटर हाफ की कमान सरदार संभालेंगे ।

ICC प्रस्ताव सही, दो फाड़ नहीं होगा विश्व क्रिकेट : BCCI

  • भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी ढांचे में प्रस्तावित बदलाव से विश्व क्रिकेट के दो फाड़ होने की संभावना को खारिज करते हुए शुक्रवार को कहा कि बीसीसीआई आज अगर ‘वित्तीय और क्रिकेट’ के स्तर पर मजबूत है तो उसे इसका फायदा उठाना चाहिए।

  • बीसीसीआई उपाध्यक्ष एस पी बंसल ने सवाल उठाया कि जब 70 और 80 के दशक में इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज जैसी बड़ी टीमें भारत में खेलने के लिये गारंटी राशि मांगती थी तो यदि उसमें बुराई नहीं थी तो अब भारतीय बोर्ड राजस्व का बड़ा हिस्सा लेना चाहता है उसमें क्या बुराई है?

  • उसने आईसीसी के राजस्व वितरण ढांचे, प्रशासनिक ढांचे और भविष्य के दौरा कार्यक्रम में आमूलचूल बदलाव की सिफारिश की है। इसमें लगभग प्रत्येक सिफारिश में आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड को बोर्ड रूम और मैदान दोनों जगहों पर अधिक भागीदारी के लिए कहा गया है।

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें