एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 24 जनवरी, 2014
एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)
24 जनवरी, 2014
धरने पर 'आप' में विरोध के सुर, सुप्रीम कोर्ट ने भी मांगा केजरीवाल सरकार से जवाब
-
आम आदमी पार्टी के धरने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने 6 हफ्ते में नोटिस का जवाब देने को कहा है।
-
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। इसमें कहा गया है कि बतौर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने धरने पर बैठ कर कानून का उल्लंघन किया।
-
सुप्रीम कोर्ट इस बात का फैसला करेगा कि क्या संवैधानिक पद पर रहते हुए धरने पर बैठ कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कानून का उल्लंघन किया और इसके लिए वह सजा के हकदार हैं?
-
वहीं केजरीवाल के धरने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को भी फटकार लगाई है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा है कि जब धारा 144 लगी हुई थी, तब उसका उल्लंघन कैसे हुआ और इसे रोकने के लिए पुलिस ने क्या किया?
वित्त मंत्रालय ने 1,000 रुपये न्यूनतम मासिक पेंशन योजना मंजूर की
-
वित्त मंत्रालय ने संगठित क्षेत्र के कामगारों को 1,000 रुपये का न्यूनतम मासिक पेंशन उपलब्ध कराने का एक प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। इस कदम से 27 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे।
-
मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि योजना के तहत मूल वेतन सीमा मौजूदा 6,500 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये करने का प्रस्ताव भी मंजूर कर लिया है। वर्तमान में करीब 44 लाख पेंशनभोगी है जिसमें से 27 लाख पेंशनभोगियों को प्रति महीने 1,000 रुपये से कम पेंशन मिलती है। इनमें 5 लाख विधवाएं भी शामिल हैं।
-
एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, 'वित्त मंत्रालय ने कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (ईपीएस-95) के तहत न्यूनतम 1,000 रुपये का मासिक पेंशन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। ईपीएस-95 का संचालन ईपीएफओ द्वारा किया जाता है।'
-
उसने कहा, 'मंत्रालय ने ईपीएफओ द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत वेतन सीमा बढ़ाकर 15,000 रुपये करने का प्रस्ताव भी मंजूर कर लिया है।'
अमेरिका ने किया सेना के नियमों में बदलाव, धार्मिक प्रतीकों, दाढ़ी, टैटू की छूट
-
वॉशिंगटन। अमेरिका ने अपने सैनिकों को धार्मिक प्रतीक चिन्हों, टैटू, हेयरस्टाइल, दाढ़ी रखने के नियमों में ढील दी है। अब सेना की वर्दी में भी जवान इनका इस्तेमाल कर सकेंगे। ऐसी ढील पहली बार दी गई है।
-
पेंटागन ने बुधवार को इस आशय का आदेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि जब तक इससे सेना के कामकाज में बाधा न पहुंचे, इसकी इजाजत रहेगी।
-
पेंटागन के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कमांडर नेट क्रिस्टेंसन ने बताया कि नए नियमों से सेना के कमांडरों को अपने जवानों को अनुशासन में रखने में मदद मिलेगी। इन नए नियमों का मतलब ये है कि सिख सैनिक पगड़ी पहन सकेंगे। वे और मुस्लिम समुदाय के लोग दाढ़ी रख सकेंगे। युवा अपने शरीर पर टैटू भी गुदवा सकेंगे।
-
गौरतलब है कि अमेरिकी सेना में सिखों के काम करने की परंपरा प्रथम विश्व युद्ध से है। इसमें बदलाव 1980 के दौर में हुआ जब सेना ने ड्रेस कोड लागू किया।
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 10 करोड़ जॉब पैदा करेगा भारत'
-
कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर आनंद शर्मा ने कहा है कि भारत जीडीपी में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की हिस्सेदारी 16 फीसदी बढ़ाकर 25 फीसदी करेगा और इसके जरिए 10 करोड़ स्किल्ड जॉब्स के मौके बनाएगा।
-
वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) की एनुअल मीटिंग में शामिल होने दावोस आए शर्मा यहां दुनिया भर की बड़ी कंपनियों के टॉप एग्जिक्यूटिव्स के साथ मुलाकात कर रहे हैं। मैन्युफैक्चरिंग पर डब्ल्यूईएफ के सेशन के दौरान शर्मा ने कहा, 'भारत जीडीपी में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की हिस्सेदारी 16 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी करना चाहता है और इससे 10 करोड़ स्किल्ड जॉब्स क्रिएट होंगे। ऐसा करना बेहद जरूरी है।'
-
शर्मा ने कहा कि एक्सपोर्ट की मजबूती और सस्टैनबिलिटी सुनिश्चित करने के लिए मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ाना बेहद जरूरी है। नेशनल मैन्युफैक्चरिंग पॉलिसी (एनएमपी) के हिस्से के तौर पर भारत मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ बढ़ाना और अगले दशक में देश के जीडीपी में सेक्टर की हिस्सेदारी को मौजूदा 15-16 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी पर लाना चाहता है।
AAP को लेकर इंडिया इंक का जोश ठंडा
-
आम आदमी पार्टी पर दावोस में भी बहस हो रही है। वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम की दावोस में चल रही सालाना बैठक में ग्लोबल बिजनेस और पॉलिटिकल लीडर्स जहां एक ओर अमीरों और गरीबों के बीच खाई कम करने पर बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कॉम्पिटिटिव पॉपुलिज्म और आंदोलनकारी सियासत की बात भी उनके जेहन में है।
-
फोरम में शामिल होने के लिए जब स्विट्जरलैंड के स्की रिजॉर्ट में भारतीय दल पहुंचा था, उससे कुछ ही समय पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल धरने पर बैठे थे। वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम की मीटिंग शुरू होने से पहले दिल्ली को कुछ दिनों तक ठप रखने के बाद उन्होंने धरना खत्म कर दिया, लेकिन इसके साथ ही आप को लेकर इंडिया इंक का जोश भी खत्म होता दिख रहा है। पुलिस के साथ दिल्ली सरकार के टकराव के बाद उसकी पॉपुलिस्ट पॉलिटिक्स को लेकर सवाल पूछे जाने लगे हैं।
-
दावोस में जमा हुए भारतीय सीईओ खुलकर आप की आलोचना करने से बच रहे हैं, लेकिन वे पार्टी की पॉलिसी से आशंकित हैं। उन्हें लगता है कि इससे आम चुनाव से पहले दूसरी पार्टियों में भी पॉपुलिस्ट दिखने की होड़ मच सकती है। एक सीईओ ने नाम नहीं पब्लिश करने की शर्त पर बताया, 'सस्ती बिजली और मुफ्त पानी की बात तो ठीक है, लेकिन ज्यादा सब्सिडी से इकनॉमी की हालत बिगड़ सकती है और इससे देश पहले के सोशलिस्ट युग में लौट सकता है।'
पाकिस्तान को आर्थिक मदद रोकने वाले कानून की अमेरिका कर रहा है समीक्षा
- अमेरिका ने कहा है कि वह पाकिस्तान को आर्थिक मदद रोकने वाले कानून की समीक्षा कर रहा है।
- यह कानून कांग्रेस ने पिछले सप्ताह पारित किया है।
- इसमें पाकिस्तान को दी जाने वाली 3.3 करोड़ डालर की मदद तब तक रोकने की बात कही गई है जब तक अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को पकड़ने में सीआईए की मदद करने वाले डॉक्टर शकील अफरीदी को रिहा नहीं कर दिया जाता।
महामारी की तरह लोगों में फैले फेसबुक का 2015 तक होगा सफाया?
-
आजकल सोशल साइट फेसबुक हमारे लाइफ का अहम हिस्सा बन चुका है. सोते, जागते, उठते, बैठते, खुशी हो दुख हर समय हम फेसबुक पर अपना स्टेटस अपडेट करते हैं..दोस्तों से चैट करते हैं. लेकिन प्रिंसटन यूनिवर्सिटी द्वारा किए गए एक रिसर्च के मुताबिक फेसबुक पर खतरा मंडरा रहा है.
-
लोगों की दिलचस्पी अब फेसबुक में कम होने लगी है. इस रिसर्च के मुताबिक 2015 तक इस वेबसाइट का खात्मा हो सकता है. माईस्पेस जैसा ही होने के नाते फेसबुक के 80 प्रतिशत यूजर्स इससे अलग हो गए है.
-
अगर आपको आश्चर्य हो रहा है तो यह बता दें कि माइस्पेश भी बुहत ही पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है लेकिन 2008 में इसके 80 प्रतिशत यूजर्स कम हो गए थे.
-
इस रिसर्च के मुताबिक फेसबुक पहले ही अपने सेचुरेशन प्वाइंट पर पहुंच चुका है और अब यह अपने डिक्लाइन होने के फेज में है. उनके मुताबिक फेसुबक को प्लेग हो गया है. बीमारी जैसे आइडियाज संक्रमण की तरह लोगों में फैलते हैं, लेकिन एक समय ऐसा आता है कि उनकी मौत हो जाती है. इन आइडियाज को महामारी विज्ञान के मॉडल की तरह समझा जा सकता है.
लेनोवो को सर्वर का व्यवसाय बेचेगा आईबीएम
-
अमेरिका की सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी आईबीएम ने अपने सस्ते सर्वर के व्यवसाय को चीन की कंपनी लेनोवो को 2.3 अरब डॉलर में बेचने का निर्णायक सौदा किया है। अमेरिकी कंपनी ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि आईबीएम को इस सौदे के रूप में दो अरब डॉलर की नकदी और बाकी रकम के रूप में लेनोवो का शेयर हासिल होगा।
-
आईबीएम के मुताबिक, इस सौदे के तहत लेनोवो की योजना आईबीएम के एक्स 86 सर्वर व्यवसाय का अधिग्रहण करना है, जिसमें सिस्टम एक्स, ब्लेडसेंटर और फ्लेक्स सिस्टम ब्लेड सर्वर और स्वीच, एक्स 8 पर आधारित फ्लेक्स इंटेग्रेटेड सिस्टम, नेक्स्टस्केल और आईडाटाप्लेक्स सर्वर और सहायक सॉफ्टवेयर, ब्लेड नेटवर्किंग और रखरखाव के कामकाज शामिल हैं।