एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 23 जनवरी, 2014
एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)
23 जनवरी, 2014
ऑस्ट्रेलिया की ट्वेंटी-20 टीम के स्पिन कोच बने शेन वार्न
-
महान स्पिन गेंदबाज शेन वार्न इस साल बांग्लादेश में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्वकप से पहले और उसके दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल स्पिन गेंदबाजों को प्रशिक्षित करते नजर आएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इस बात की पुष्टि की।
-
सीए ने अपने बयान में कहा कि वार्न को मुख्य कोच डारेन लेहमैन के सहायक के तौर पर चुना गया है और उनका काम मुख्य तौर पर सलाहकार का होगा, जो स्पिन गेंदबाजों को मदद पहुंचाएंगे।
भारतीय मूल के शिक्षाविद राकेश खुराना प्रतिष्ठित हार्वर्ड कॉलेज के डीन बनाए गए
-
भारतीय अमेरिकी प्रोफेसर राकेश खुराना को प्रतिष्ठित हार्वर्ड कॉलेज का डीन नियुक्त किया गया है। विश्व के प्रतिष्ठित कॉलेजों में भारतीय मूल के अमेरिकी शिक्षाविदों के योगदान की कड़ी में अब प्रोफेसर खुराना का नाम भी शामिल हो गया है।
-
46-वर्षीय खुराना इस समय हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में प्रोफेसर ऑफ लीडरशिप, फैकल्टी ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज में सोशियोलॉजी के प्रोफेसर तथा हार्वर्ड में ही कैबोट हाउस के सह-संयोजक हैं। नए पद पर नियुक्ति के जरिये वह एवलीन हेमोंड्स का स्थान लेंगे।
-
हार्वर्ड कॉलेज, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के भीतर ही है, जो अंडरग्रेज्यूट स्तर की डिग्रियां प्रदान करता है। हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के भारत में पैदा हुए डीन नितिन नोहरिया ने खुराना की नियुक्ति का स्वागत करते हुए कहा कि उनका इस पद के लिए चयन उनकी योग्यता, उनके कौशल, उनकी दूरदृष्टि तथा एक शिक्षाविद के रूप में उनकी महारत का परिचायक है।
DBT ने किए 87 लाख एलपीजी कनेक्शन ब्लॉक
-
डीबीटी (सरकार ने डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर) ने अपने अभियान के तहत पिछले वर्ष 87 लाख एलपीजी कनेक्शन ब्लॉक कर दिए हैं जिससे डीलर्स की सेल्स को बड़ा झटका लगा है और अब वही इसकी भरपाई के लिए कमीशन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
-
उनका कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में कनेक्शंस ब्लॉक करने के चलते ब्लैक मार्केटिंग को बढ़ावा मिल सकता है।
-
प्राकृतिक गैस मिनिस्ट्री के एक अधिकारी ने बताया कि जिन कस्टमर्स ने अपने आधार कार्ड, पहचान के सबूत और बैंक एकाउंट की जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई, उनका एलपीजी सिलेंडर डीलर्स लिस्ट से ब्लॉक कर दिया गया है क्योंकि इन पर बिना ऑफिशियल एनरोलमेंट के सिलेंडर्स को डायवर्ट करने का शक था। इससे लगभग 5 करोड़ सिलेंडर्स का डायवर्जन रुकेगा और पेट्रोलियम कंपनियों को सालाना 4,000 करोड़ रुपये की बचत करने में मदद मिलेगी।
झारखंड सरकार ने कोल इंडिया से मांगे 25000 करोड़ रुपये
- झारखंड सरकार ने राज्य में बिना कोई मुआवजा दिए कोयला खनन के लिए कोल इंडिया लि. से 25000 करोड़ रुपये मांगे हैं। इससे कंपनी की वित्तीय स्थिति पर खासा असर पड़ सकता है।
- झारखंड के मुख्य सचिव आरएस शर्मा ने कहा कि कोल इंडिया ने राज्य में खनन के लिये ‘कोल बीयरिंग एरियाज एक्ट’ के जरिये जमीन अधिग्रहण की है।
- कंपनी ने निजी जमीन के लिये व्यक्तियों को मुआवजा का भुगतान किया है लेकिन सरकारी जमीन के लिये उसने कोई मुआवजा नहीं दिया। शुरूआती आकलन के अनुसार यह हजारों करोड़ रुपये है और हमने इसकी मांग की है।
राजनयिक छूट का मुद्दा, एक स्थायी तंत्र बनायेगें भारत-अमेरिका
-
भारत और अमेरिका ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने का संकल्प जताते हुए दोनों देशों में एक दूसरे के राजनयिकों को दी जाने वाली रियायतों और विशेषाधिकारों से जुडे सभी मुद्दों के समाधान के लिये एक स्थायी संस्थागत प्रणाली स्थापित करने की सहमति जतायी है।
-
सीरिया मे तीन वर्षों से जारी संकट के समाधान के लिये जिनेवा केपास मोंट्रेक्स में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और अमेरिकी विदेश मंत्री जान केरी के बीच कल देर शाम हुई द्विपक्षीय मुलाकात में न्यूयार्क में पदस्थ रहीं भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरगडे सहित व्यापक द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई।
पोलियो मुक्त विश्व में पाकिस्तान बाधा: गेट्स
-
भारतीयों की जुबान पर चढ़ने वाले 'दो बूंद जिंदगी की' जुमले ने आखिरकार देश से पोलियो का खात्मा करने में अहम भूमिका निभाई।
-
आज हम पोलियो मुक्त देश बन चुके हैं, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान में पोलियो पिलाने वाले कार्यकर्ताओं को निशाना बनाए जाने के चलते वहां यह अभियान खतरे में पड़ गया है।
-
अमेरिकी आइटी दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सहसंस्थापक बिल गेट्स ने चेतावनी दी है कि नाइजीरिया और पाकिस्तान में हिंसा के चलते वर्ष 2018 तक पोलियो को खत्म करने के लक्ष्य को हासिल करने में पिछड़ सकते हैं।
-
चिकित्सा के क्षेत्र में अनुसंधान और टीकाकरण अभियान के लिए धन मुहैया कराने वाली उनकी संस्था बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने पिछले साल इस गंभीर बीमारी को आगामी छह वर्षो में खत्म करने को अपनी शीर्ष प्राथमिकता बताया था।
26 जनवरी को मुख्य अतिथि होंगे जापान के प्रधानमंत्री
-
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे तीन दिनों की सरकारी यात्रा पर शनिवार को भारत पहुंच रहे हैं और वे ही गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि भी होंगे। श्री शिंजो भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ वार्षिक द्विपक्षीय शिखर वार्ता भी करेंगे।
-
अपनी पत्नी अकिए अबे के साथ अबे 25 जनवरी को दोपहर भारत पहुंचेंगे और शाम में मनमोहन सिंह के साथ वार्षिक द्विपक्षीय शिखर वार्ता करेंगे। इस दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।
-
अगले दिन अबे गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। बुधवार को जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अबे और मनमोहन सिंह के बीच बातचीत से भारत-जापान रणनीतिक और वैश्रि्वक साझेदारी को और मजबूती मिलेगी। जापान के प्रधानमंत्री अबे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात करेंगे।
-
इस माह के शुरू में भारत के दौरे पर आए जापान के वरिष्ठ राजनेता और न्यू कोमेइटो पार्टी के अध्यक्ष नात्सुओ यामागुची ने अबे को मुख्य अतिथि बनाए जाने की सराहना कर चुके हैं।