एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 22 जनवरी, 2014
एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)
22 जनवरी, 2014
चीन : इंटरनेट सेवाएं ठप,अमेरिकी साजिश !
-
चीन में सरकारी इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई हैं और लाखों उपयोगकर्ता खुद-ब-खुद एक अमरीकी कंपनी डायनेमिक इंटरनेट टेक्नोलाजी (डीआईटी) की वेबसाइट से जुड़ रहे हैं जिसका आध्यात्मिक समूह फालुन गोंग के साथ करार है.
-
ऐसे में इसके पीछे फालुन गोंग का हाथ होने की भी आशंका जताई जा रही है.
-
चीन की आधिकारिक संवाद समिति सिन्हुआ ने सुरक्षा विशेषज्ञों के हवाले से बताया कि देश में मंगलवार से इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह ठप हैं और इसके कारणों पर अब तक रहस्य बरकरार है.
ना जाएं थाईलैंड, लग चुकी है एमरजेंसी
-
थाईलैंड और बैंकॉक घुमने जाने वाले भारतीय के लिए शायद यह खबर बुरी हो लेकिन सच कि अब वहां जाना सुरक्षित नहीं है क्योंकि वहां कि सरकार ने देश में जारी उठापटक को देखते हुए दो महीनों के लिए एमरजेंसी लगाने की घोषणा कर दी है।
-
थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री सुरापोंग तोविचकचैकुल के हवाले से कहा कि बैंकॉक और नोंथबुरी, पाथम थानी और सामूत प्राकन प्रांतों के कुछ हिस्सों में इमरजेंसी बुधवार से लागू कर दी जाएगी।
-
थाईलैंड में सरकार की कार्यशैली के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने 13 जनवरी से ही बैंकॉक में बंद का एलान किया हुआ है। जिसके चलते सड़क मार्ग बंद कर दिए गए हैं। शहर के प्रमुख चौराहों पर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। विरोध प्रदर्शनों के दौरान 17 और 19 जनवरी को हुए बम हमलों में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों की मौत भी हुई थी।
ONGC हर दिन करेगी 20 लाख घन मीटर गैस का उत्पादन
-
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी लिमिटेड को अगले वित्त वर्ष में अपने पूर्वी अपतटीय क्षेत्र से गैस उत्पादन बढ़कर प्रतिदिन 20 लाख घन मीटर तक पहुंचने की उम्मीद है। कंपनी के पूर्वी अपतटीय क्षेत्र के दो कुएं गैस उत्पादन के लिए तैयार हैं।
-
पूर्वी अपतटीय क्षेत्र के कार्यकारी निदेशक (संपत्ति प्रबंधक) अशोक वर्मा ने बताया कि कंपनी ने 2019 तक 40 से 45 नए कुंओं की खुदाई का कार्यक्रम बनाया है। कंपनी की पूर्वी अपतटीय क्षेत्र इकाई ने इस क्षेत्र में कुंओं की खुदाई की जरूरतों को पूरा करने के लिए चार और मशीनों 'रिग्स' को किराए पर लेने का प्रस्ताव भेजा है।
प्रॉविडेंट फंड की पेंशन स्कीम में 62000 करोड़ का घाटा
-
एम्प्लॉयीज पेंशन स्कीम का घाटा साल 2009 में बढ़कर 62,000 करोड़ रुपये हो गया। साल 2008 में यह 54,200 करोड़ रुपये था। इस स्कीम की काफी देर से आई वैल्यूएशन रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
-
यह स्कीम साल 1995 में प्रॉविडेंट फंड एकाउंट होल्डर्स के लिए लॉन्च की गई थी, जब मनमोन सिंह फाइनेंस मिनिस्टर थे।
-
वैल्यूएशन रिपोर्ट पिछले साल सरकार को सौंपी गई थी, लेकिन पीएफ के ट्रस्टियों को यह पिछले हफ्ते ही मिली। रिपोर्ट में सिफारिश की गई है कि पेंशन स्कीम का फंड 'पूरी तरह फिक्स्ड इंटरेस्ट इंस्ट्रूमेंट्स में इनवेस्ट करने' के बजाय इसका एक हिस्सा 'इक्विटीज जैसी रियल एसेट्स' में लगाया जाए।
अब अपनी पसंद से चुनें एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर
-
आज से आपको अपना एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर बदलने की आजादी मिल जाएगी।
-
पायलट प्रोजेक्ट की कामयाबी के बाद सरकार ने आज से एलपीजी पोर्टेबिलिटी को देश भर में लागू करने का फैसला किया है। एलपीजी पोर्टेबिलिटी के तहत कोई भी ग्राहक एलपीजी पोर्टल पर जा कर अपनी पसंद का डिस्ट्रीब्यूटर चुन सकेगा।
-
एलपीजी पोर्टेबिलिटी के तहत ग्राहकों को अपनी पसंद का एलपीजी डीलर चुनने की आजादी होगी। एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर के साथ-साथ ग्राहक कंपनी भी बदल सकेंगे। mylpg.in के जरिए एलपीजी पोर्टेबिलिटी लागू होगी। वहीं एलपीजी पोर्टेबिलिटी के लिए कोई कागजी प्रक्रिया नहीं होगी।
2जी मामले में न्यायालय ने मांगा जवाब
-
उच्चतम न्यायालय ने टू जी स्पेक्ट्रम आवंटन प्रकरण में अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग निरस्त करने के लिए दायर याचिका पर आज केंद्रीय जांच ब्यूरो से जवाब तलब किया।
-
इस मामले में निचली अदालत में पूर्व संचार मंत्री ए राजा और कॉरपोरेट जगत के कई मुख्य कार्यकारियों के खिलाफ मुकदमा अंतिम चरण से पहले के दौर में पहुंच गया है।
-
आरोपियों का तर्क है कि निचली अदालत में 152 गवाहों के बयान दर्ज करने में लगे समय के मद्देनजर अभियोग निर्धारित करने की कार्यवाही को चुनौती देने में तीन साल के विलंब के लिए उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता क्योंकि दिल्ली उच्च न्यायालय में उनकी याचिका पर शीर्ष अदालत के आदेश के कारण रोक लगाई गई थी।