एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 21 जनवरी, 2014

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)

21 जनवरी, 2014

दया याचिका पर फैसले में विलंब सजा-ए-मौत खत्म करने का आधार: सुप्रीम कोर्ट

  • सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एक अहम फैसले में कहा है कि मृत्युदंड पाए अपराधियों की दया याचिका पर अनिश्चितकाल की देरी नहीं की जा सकती।

  • देरी किए जाने की स्थिति में उनकी सजा को कम किया जा सकता है। शीर्ष कोर्ट ने यह भी कहा कि दया याचिका पर निर्णय में देरी मृत्युदंड को कम करके आजीवन कारावास में बदलने के लिए एक प्रासंगिक आधार है।

  • सजा-ए-मौत के इंतजार में काल कोठरियों में दिन गिन रहे दोषियों को राहत दे सकने वाले एक ऐतिहासिक फैसले में उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि दया याचिका पर फैसला करने में सरकार की ओर से विलंब पर सजाए मौत उम्रकैद में बदली जा सकती है।

  • चंदन माफिया वीरप्पन के चार सहयोगियों समेत 15 कैदियों की सजा-ए- मौत को उम्रकैद में बदलते हुए उच्चतम न्यायालय ने यह भी व्यवस्था दी कि मानसिक विक्षिप्तता और शिजोफेरेनिया से ग्रस्त कैदियों को सजाए मौत नहीं दी जा सकती है।

  • उच्चतम न्यायालय ने खालिस्तानी आतंकवादी देविन्दरपाल सिंह भुल्लर के मामले में अपने ही फैसले को आज उलट दिया। भुल्लर के मामले में उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि दया याचिका पर फैसला करने में विलंब सजाए मौत खत्म कर उसे उम्र कैद में बदलने का कोई आधार नहीं हो सकता।

अमेरिका ने ईरान पर से कुछ आर्थिक प्रतिबंध हटाए

  • ईरान द्वारा विवादित परमाणु कार्यक्रम में कटौती के ठोस कदम उठाने के बाद अमेरिका ने सोमवार को ईरान पर लगे कुछ आर्थिक प्रतिबंध हटाने शुरू कर दिए।

  • समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक अमेरिका के विदेश मंत्री ने इस ढिलाई को मंजूरी दे दी, जिसके तहत ईरान के तेल निर्यात, वित्तीय लेन-देन और सोने तथा अन्य रत्नों के व्यापार पर लगे प्रतिबंधों में आंशिक ढिलाई दी गई है।

  • अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वाशिंगटन अपने साझेदारों और तेहरान के साथ वित्तीय चैनल स्थापित करने के लिए काम कर रहा है ताकि ईरान मानवीय आर्थिक लेन-देन और चिकित्सा खर्च, विदेश में पढ़ने वाले ईरानी छात्रों के शिक्षण शुल्कों तथा ईरान के संयुक्त राष्ट्र संबंधी देनदारियों का भुगतान कर सके।

आप का दिल्ली में जलवा बरकरार, देश में केजरीवाल से कांग्रेस को ज्यादा नुकसान: सर्वे

  • लोकसभा चुनावों में आधी दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी को वोट दे सकती है, बावजूद इसके 'आप' पूरे देश में दिल्ली जैसा महौल नहीं तैयार कर पायी है. चुनाव पोल के अनुसार अगर अभी आम चुनाव होते हैं तो आम आदमी पार्टी को पूरे देश में 4% वोट मिलेंगे.

  • सीएनएन-आईबीएन के लिए किए गए सर्वे में सीएसडीएस (सेंटर फॉर स्टडी ऑफ् डेवलपिंग सोसाईटीज) ने बताया है कि लोकसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीण पटनायक अपनी पार्टियों क्रमशः तृणमूल कांग्रेस और बीजू जनता दल को अपने-अपने राज्यों में भारी जीत दिलाने में सक्षम होंगे. वहीं सर्वे का बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के बारे में कहना है कि लोकसभा चुनावों में वो अपने विकास पुरूष की छवि को लोकसभा सीटों में तब्दील करने में नाकाम रहेंगे. इसका कारण 2014 चुनावों के पहले बिहार में बीजेपी का उदय बताया जा रहा है.

  • सर्वे के अनुसार दिल्ली में 48% लोग 'आप' के समर्थन में है. हरियाणा में जहां 17% लोग आप को वोट दे सकते हैं वहीं पंजाब में वोटों का प्रतिशत 14% रहने की संभावना है. महाराष्ट्र, केरल, यूपी, झारखंड जैसे अन्य राज्यों में 'आप' लोगों का भरोसा को शायद नहीं जीत पायी है क्योंकि सर्वे के अनुसार ऐसे राज्यों में 'आप' का वोट प्रतिशत 4% रहने की संभावना है. वहीं सर्वे की मानें तो 'आप' के उदय से कांग्रेस को ज्यादा नुकसान हुआ है. एक तरफ जहां आप ने कांग्रेस को 18% वोटों का नुकसान किया है वहीं बीजेपी को 11% का नुकसान किया है.

तो 2020 तक 3000 अरब डॉलर का नुकसान झेलेगी दुनिया?

  • साइबर सुरक्षा को मजबूत करने में विफलता से विश्व अर्थव्यवस्था को 3,000 अरब डॉलर का भारी भरकम नुकसान हो सकता है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तरह के घातक हमलों से निपटने के लिए नए नियमनों और नई पहलों से ऐसे प्रयास दब सकते है।

  • विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने वैश्विक सलाहकार मैकिंजी ऐंड कंपनी के साथ सहयोग से जारी रिपोर्ट में कहा है कि हाल के समय में साइबर हमलों में बढ़ोतरी के चलते कंपनियों के कार्यकारियों के लिए सूचना परिसंपत्तियों तथा ऑनलाइन परिचालनों का संरक्षण करना जरूरी हो गया है।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर दो पर बरकरार

इंटरनेशनल क्रिकेट कमेटी की रैंकिंग

  • भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम टेस्ट टीम रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के बाद दुनिया की दूसरे नंबर की टीम बना हुआ है. भारत के 117 अंक हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया 111 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. दक्षिण अफ्रीका 131 अंक के साथ शीर्ष पर है.

  • शारजाह में सोमवार को तीसरे और अंतिम टेस्ट में श्रीलंका पर पांच विकेट से जीत दर्ज करने वाला पाकिस्तान अपना पांचवां स्थान बचाने में सफल रहा है.

  • श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट की श्रृंखला 1-1 से बराबर रही.

  • पाकिस्तान को हालांकि दो अंक का नुकसान हुआ है. टीम 100 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है. श्रीलंका को दो अंक का फायदा हुआ है लेकिन वह 90 अंक के साथ छठे स्थान पर है.

  • इंग्लैंड 107 अंक के साथ सातवें स्थान पर है

दुनिया की आधी संपत्ति सिर्फ 85 लोगों के पास, जानिए टॉप 10 रइसों के बारे में

  • दुनिया की आधी संपत्ति के मालिक सिर्फ 85 रईस हैं। दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक से पहले वैश्विक विकास संगठन ऑक्सफैम की रिपोर्ट ‘वर्किंग फॉर द फ्यू’ में यह राज खुला है।

  • रिपोर्ट में विकसित और विकासशील देशों में आय की बढ़ती असमानता का जिक्र है। कहा गया है कि रईसों ने आर्थिक खेल के नियम अपने हित में करने व लोकतंत्र कमजोर करने के इरादे से राजनीतिक रास्ता अपनाया है। इसमें 30 देशों के आंकड़े जुटाए गए हैं।

  • बताया गया है कि 1970 के दशक के बाद से 30 में से 29 देशों में रईसों से वसूले जाने वाले करों में कमी आई है। पिछले 25 साल में पैसा कुछ लोगों तक सीमित हो गया है।

  • रिपोर्ट के मुताबिक, एक फीसदी परिवारों के पास दुनिया की करीब आधी आबादी (46 प्रतिशत) के बराबर संपत्ति है। ऑक्सफैम के कार्यकारी निदेशक विनी बयानयिमा ने कहा है कि यह चौंकाने वाले आंकड़े हैं।

अब जैन भी होंगे अल्पसंख्यक, चुनाव से पहले सरकार का फैसला

  • भारत में अब 'जैन' समुदाय के लोग भी अल्पसंख्यक होंगे. लोकसभा चुनावों से पहले केंद्र सरकार ने उन्हें अल्पसंख्यक का दर्जा दे दिया है. यानी अब जैन भी अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ ले सकेंगे.

  • जैन समुदाय के लोगों ने केंद्र सरकार के इस फैसला का स्वागत करते हुए कहा कि यह उनकी धार्मिक पहचान, संस्कृति और धरोहर को संरक्षित करने में मदद करेगा. यह फैसला मंत्रिमंडल की बैठक में सोमवार को लिया गया. माना जा रहा है 50 लाख की संख्या में जैन वोटर आगामी चुनावों में छोटा लेकिन अहम रोल निभा सकते हैं.

  • अहिंसा विश्व भारती आचार्य के लोकेश मुनि ने कहा कि जैनों ने समाज और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. यह फैसला उन्हें विभिन्न समाज कल्याण गतिविधियों के लिए और भी प्रेरित करेगा.
    केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और जैन समुदाय के नेताओं ने ऑल इंडिया कांग्रेस कोर कमेटी मुख्यालय के बाहर जश्न मनाया. गौरतलब है कि फैसले से एक दिन पहले ही समुदाय का प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिला था. राहुल ने भी जैन समुदाय को अल्पसंख्यक दर्जा दिए जाने का समर्थन किया और रविवार को इस संबंध में प्रधानमंत्री से बात की थी.

  • इससे पहले जैनों को सिर्फ 14 राज्यों में अल्पसंख्यक का दर्जा प्राप्त था और वे राष्ट्रीय स्तर पर इसकी मांग कर रहे थे.

रिलायंस जियो को बीडब्ल्यूए स्पेक्ट्रम पर कैग ने दूरसंचार विभाग को आड़े हाथों लिया

  • नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने उच्च गति के बीडब्ल्यूए स्पेक्ट्रम की नीलामी में खामियों को लेकर दूरसंचार विभाग के अधिकारियों को आड़े हाथों लिया है।

  • कैग ने कहा है कि इन खामियों के चलते ही रिलायंस जियो इंफोकॉम को अखिल भारतीय स्तर का बीडब्ल्यूए स्पेक्ट्रम हासिल हुआ और सरकारी खजाने को नुकसान उठाना पड़ा।

  • मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की अनुषंगी रिलायंस जियो ने जून 2010 में इंफोटेल ब्राडबैंड सर्विसेज प्राइवेट लि. (आईबीएसपीएल) का अधिग्रहण किया था। इस छोटी सी कंपनी के देश भर में बीडब्ल्यूए स्पेक्ट्रम 12,750 करोड़ रुपये में हासिल करने के कुछ ही समय बाद इसका अधिग्रहण किया गया।

आयकर विभाग की निगाह विदेशी सोने के खरीदारों पर

  • सीमा शुल्क विभाग शुल्क भुगतान के बाद विदेशकों से देश में सोना लाने वाले भारतीयों का वित्तीय ब्योरा आयकर विभाग के साथ साझा करेगा. यह कदम देश में संदिग्ध तरीके से पीली धातु लाने की जांच को उठाया गया है.

  • नियमों के अनुसार, जो भारतीय विदेश में छह माह से अधिक समय से रह रहा है, वह सीमा शुल्क का भुगतान कर अपने साथ एक किलोग्राम तक सोना ला सकता है.

  • यह शुल्क 10 फीसद की दर से लगता है और इसका भुगतान उस देश की मुद्रा में किया जाता है, जहां सोना खरीदा गया है. इसके अलावा यदि भारतीय एक साल से अधिक से विदेश में रह रहा है, तो ऐसे मामले में पुरष 50,000 रुपये व महिला एक लाख रुपये तक का सोना किसी तरह का सीमा शुल्क दिए बिना देश में ला सकते हैं.

  • राजस्व खुफिया विभाग (डीआरआई) ने बताया कि 2013-14 के दौरान देश में सीमा शुल्क का भुगतान कर कानूनी तरीके से 3,000 किलोग्राम सोना लाया गया है. डीआरआई तस्करी व सीमा शुल्क चोरी रोकने का काम करता है.

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें