एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 21 दिसंबर, 2013
एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)
21 दिसंबर, 2013
अमेरिका की साजिश: नया पासपोर्ट मिलने पर भी देवयानी को नहीं मिलेगा केस से छुटकारा?
- भारतीय राजनयिक देवयानी खोब्रागडे को लेकर अमेरिका का अड़ियल रवैया और दोमुंहापन जारी है।
- अमेरिका ने कहा है कि उसे अभी तक भारत सरकार की तरफ से औपचारिक तौर पर ऐसी कोई अर्जी नहीं मिली है जिसमें देवयानी खोब्रागडे का यूएन में तबादला किए जाने से जुड़ी कोई मांग की गई हो।
- अमेरिका की विदेश विभाग की प्रवक्ता मेरी हर्फ ने कहा, 'अगर इम्युनिटी में कोई बदलाव होता भी है तो वह उस दिन से लागू होगा, जिस दिन तबादला हुआ है।'
- इसका मतलब यह हुआ कि अगर देवयानी को पूरी राजनयिक सहूलियत मिलती भी है तो भी वीजा फ्रॉड का मामला चलता रहेगा।
- ऐसे में अमेरिका भारत की उस कोशिश को भी नकार रहा है, जिसके तहत देवयानी का यूएन में तबादला किया गया है ताकि भारतीय महिला अफसर को पूरे राजनयिक अधिकार मिल जाएं।
वी बालाकृष्णन ने इंफोसिस को कहा, अलविदा
- आईटी दिग्गज कंपनी इंफोसिस से एक बड़े एग्जिट के तौर पर कंपनी की बीपीओ यूनिट, फिनैकल और इंडिया बिजनस यूनिट के हेड वी बालाकृष्णन ने रिजाइन कर दिया है।
- बालाकृष्णन इंफोसिस लोडस्टोन के चेयरमैन भी थे। उनका इस्तीफा 31 दिसंबर 2013 से प्रभावी हो जाएगा। इसी के साथ पिछले कुछ महीनों में इंफोसिस से विदा लेने वाले वह 8वें बड़े अधिकारी बन गए।
आदर्श फ्लैट प्राप्त करने के लिए राजनयिक देवयानी अयोग्य करार
-
अमेरिका के साथ चल रहे राजनयिक गतिरोध के केंद्र में रहने वाली देवयानी खोबरागड़े उन 25 आवंटियों में से एक हैं जिन्हें विवादास्पद आदर्श घोटाले की जांच करने वाले न्यायिक आयोग ने सोसाइटी में फ्लैट प्राप्त करने को अयोग्य करार दिया है.
-
महाराष्ट्र सरकार के नियम के अनुसार सरकारी कोटा के तहत फ्लैट के लिए आवेदन करने वाले किसी अधिकारी को हस्ताक्षर किया हुआ हलफनामा देना होता है कि उनके पास कोई अन्य फ्लैट नहीं है. देवयानी के पास मुम्बई के ओशिवारा इलाके में एक अपार्टमेंट है जो उन्हें एक सरकारी कोटे से मिला था.
-
देवयानी के पिता पर भी आरोप देवयानी के पिता सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी उत्तम खोबरागड़े पर आरोप है कि उन्होंने 31 मंजिला आदर्श सोसाइटी का फ्लोर एरिया बढ़ाने में मदद की थी. उन्होंने इसके लिए पास के बेस्ट का प्लाट भी हस्तांतरित कर दिया था.
उत्तम खोबरागड़े ने हालांकि इस घोटाले में कुछ भी अनुचित करने से इनकार किया है.
-
उत्तम खोबरागड़े ने सवाल किया, ‘हमने फ्लैट आरक्षित कोटे के तहत सही कीमत अदा करके खरीदा था. हम फ्लैट वापस क्यों करें.’ 31 दिसम्बर 2012 को समाप्त हुए वर्ष के लिए देवयानी द्वारा दाखिल सम्पत्ति रिटर्न के अनुसार उनके पास आदर्श सोसाइटी में फ्लैट के अलावा 10 और अचल सम्पत्तियां हैं. यह जानकारी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
-
इन सम्पत्तियों में सात सम्पत्तियों की कुल कीमत 78 लाख रुपये से कुछ अधिक दिखाया गया है जबकि आदर्श सोसाइटी में फ्लैट की कीमत 90 लाख रुपये है. तीन सम्पत्तियों की कीमत का उल्लेख रिटर्न में नहीं किया गया है.
-
रिटर्न के अनुसार देवयानी ने आदर्श सोसाइटी में फ्लैट की खरीद ओशिवारा स्थित मीरा कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी का अपना फ्लैट बेचकर की थी.
-
देवयानी ने बताया है कि एक जमीन सहित सात सम्पत्तियां उन्हें उनके पिता ने तोहफे के तौर पर दीं. उनकी 11 सम्पत्तियों से वार्षिक आय 1.26 लाख रुपये दिखायी गई है. इनमें से आठ सम्पत्तियां महाराष्ट्र में हैं, दो केरल के एर्नाकुलम जिले और एक उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में है.
दिल्ली-मुंबई नॉन स्टॉप ट्रेन का किराया हवाई जहाज की तर्ज पर
-
हवाई यात्रा के डायनामिक किरायों की तर्ज पर रेलवे पहली बार नया प्रयोग करने जा रहा है जिसके तहत दिल्ली से मुंबई के बीच 24 दिसंबर से विशेष एसी ट्रेनें चलाई जाएंगी. इनका किराया क्रिसमस और नये साल जैसे त्योहारों में यात्रियों की मांग के आधार पर ज्यादा होगा.
-
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली-मुंबई मार्ग पर 24 दिसंबर, 2013 से 2 जनवरी, 2014 तक प्रयोगात्मक आधार पर प्रीमियम एसी विशेष ट्रेनों के चार फेरे लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘डायनेमिक मूल्य नीति के अनुसार टिकटों को मौजूदा दर से ज्यादा दर पर बेचा जाएगा.’ प्रीमियम एसी विशेष ट्रेनों में केवल एसी-2 और एसी-3 श्रेणी होंगी जिनमें कैटरिंग समेत राजधानी जैसी सुविधाएं होंगी.
हवाई जहाजों के किराये घटते-बढ़ते रहते हैं जिन्हें डायनेमिक कहा जाता है. रेलवे ने पहली बार हवाई किराये की तर्ज पर ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. इस ट्रेन के लिए अग्रिम आरक्षण की अवधि केवल 15 दिन पहले होगी और किराया राजधानी के तत्काल के किराये के बराबर या उससे ज्यादा होगा. -
अधिकारी ने कहा, ‘मांग के आधार पर किराया भी बढ़ सकता है.’ यानी अगर मांग अधिक रही तो किराया बढ़ जाएगा, अन्यथा घट जाएगा. उन्होंने कहा, ‘हम प्रायोगिक आधार पर 24, 27, 30 दिसंबर और 2 जनवरी को दिल्ली से चार चक्कर लगवाएंगे और वापसी में 26, 29 दिसंबर तथा 1 जनवरी को तीन चक्कर लगवाए जाएंगे’.
-
इस ट्रेन के लिए रास्ते में कोई व्यावसायिक स्टोपेज नहीं होगा. ट्रेनें नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल स्टेशनों के बीच चलेंगी. एसी विशेष ट्रेनों की बुकिंग केवल आईआरसीटीसी के पोर्टल के माध्यम से ही हो सकेगी और आरक्षण केंद्रों पर काउंटर से टिकट नहीं लिया जा सकेगा.
-
हर दिन के लिए किराया आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बुकिंग के समय ही बताया जाएगा. अधिकारी ने कहा कि ट्रेन की शुरुआत अत्यधिक मांग रहने पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से की गयी है. इस ट्रेन में कोई रियायत भी नहीं मिलेगी.
-
इस ट्रेन में कोई प्रतीक्षासूची भी नहीं होगी और किराया वापसी की सुविधा भी केवल तभी उपलब्ध होगी जब किसी अप्रत्याशित परिस्थिति में या किसी अवरोध के चलते ट्रेन निरस्त कर दी जाती है. अन्यथा रिफंड नहीं हो सकेगा.
पुनीत कुमार परिधान निर्यात संवर्धन परिषद के महासचिव नियुक्त किये गए
- देश में परिधान निर्यात के लिए शीर्ष निकाय परिधान निर्यात संवर्धन परिषद में केरल कैडर के आईएएस अधिकारी पुनीत कुमार को महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया.
- उनकी नियुक्ति दिसंबर के द्वितीय सप्ताह में की गयी. पुनीत कुमार की यह नियुक्ति अमरेंद्र साहू के स्थान पर हुई. यह पद वर्ष 2012 अप्रैल से रिक्त था.
- पुनीत कुमार मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक है. एवं वर्ष 1993 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी है. पुनीत कुमार ने केरल राज्य में राजस्व, तकनीकी शिक्षा, आबकारी और कृषि जैसे विभागों में विभिन्न पदों पर काम किया है.
परिधान निर्यात संवर्धन परिषद से संबंधित तथ्य
- परिधान निर्यात संवर्धन परिषद की स्थापना वर्ष 1978 में हुई.
- यह भारत में परिधान निर्यातकों का अधिकारिक निकाय है.
- यह निकाय भारतीय निर्यातकों के साथ-साथ आयातकों एवं अंतरराष्ट्रीय खरीददारों के लिए भी सहायता प्रदान करता है जो अंतरराष्ट्रीय खरीददार जो कपड़ों के लिए उनके पसंदीदा आउटसोर्सिंग गंतव्य के रूप में भारत को जो चुनते हैं.
सिंगापुर : हिंसा में संलिप्त 52 भारतीयों को देश निकाला
- सिंगापुर ने यहां आठ दिसंबर को भड़की हिंसा के मामले में संलिप्त पाए गए 52 भारतीय नागरिकों को आज स्वदेश वापस भेज दिया जबकि अभी और चार लोगों को भेजा जाना है.
- स्वदेश वापस भेजे गए 53 लोगों पर हिंसा में लिप्त होने का आरोप है. इनमें एक नागरिक बांग्लादेश का है. बीते आठ दिसंबर को भड़की हिंसा में पुलिसकर्मियों सहित होम टीम के 39 अधिकारी घायल हो गए थे और सिंगापुर नागरिक रक्षा बल एवं पुलिस के 25 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे.
377 पर सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट
- होमोसेक्सुअलिटी मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार ने रिव्यू पिटिशन दाखिल की है।
- सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के उस फैसले को पलट दिया था जिसमें हाई कोर्ट ने अडल्ट्स की ओर से आपसी रजामंदी से बनाए गए समलैंगिक संबंध को अपराध के दायरे से बाहर कर दिया था।
- सुप्रीम कोर्ट ने सहमति से बनाए गए समलैंगिक संबंध को जुर्म माना था और आईपीसी की धारा-377 को वैध करार दिया था। इस फैसले को रिव्यू करने के लिए केंद्र सरकार ने अर्जी दाखिल की है।
- केंद्र सरकार ने याचिका में कहा है कि सहमति से बालिगों द्वारा बनाए गए समलैंगिक संबंध को फिर से जुर्म के दायरे में लाने से ऐसे लोगों के सामने कानूनी कार्रवाई और शोषण का खतरा हो गया है। केंद्र सरकार का कहना है कि हजारों ऐसे लोग हैं जो होमोसेक्सुअल हैं और उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए रिव्यू पिटिशन दाखिल की गई है।
दुनिया का सबसे हल्का लड़ाकू विमान तेजस होगा वायुसेना में शामिल
- देश में ही बना पहला सुपरसॉनिक जेट लड़ाकू विमान तेजस आज भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल कर लिया जाएगा। यह दुनिया का सबसे हल्का लड़ाकू विमान है।
- तेजस से न सिर्फ वायुसेना की ताकत बढ़ेगी, बल्कि यह दुनिया में भारत की शान भी बढ़ाएगा। यह दिन और रात, कभी भी उड़ान भर सकता है।
- अब तक इसकी 2400 टेस्ट फ्लाइट की गई हैं। ये गन लेजर गाइडेड बम और रॉकेट भी फायर कर सकता है। इस विमान में अमेरिकी इंजन है। देश में विकसित यह विमान अब आधिकारिक तौर पर मिग−21 एफएल लड़ाकू विमान की जगह लेगा।