एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 21 August, 2013

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)

21 अगस्त 2013

दुबारा शुरू होंगे एमसीआइ में चुनाव

मेडिकल काउंसिल (एमसीआइ) में दुबारा चुनाव करवाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से पेश किया गया बिल संसद के इसी सत्र में पास होने की उम्मीद है। इस बिल में तय किया गया है कि अध्यक्ष पद पर कोई भी व्यक्ति लगातार दो बार से ज्यादा नहीं रह सकता। तीन साल पहले तत्कालीन अध्यक्ष केतन देसाई की रिश्वत मामले में गिरफ्तारी के बाद एमसीआइ परिषद को भंग कर दिया गया था।

पीएमओ में निदेशक बनाए गए शेषाद्री

आंध्र प्रदेश कैडर के आइएएस वी शेषाद्री प्रधानमंत्री कार्यालय [पीएमओ] में निदेशक के तौर पर कार्यभार संभालेंगे। 1999 बैच के आइएएस शेषाद्री को विशाखापत्तानम के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है।

पीएमओ में शेषाद्री का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया गया है। पिछले महीने आयोजित साक्षात्कार के लिए अलग-अलग राज्यों के पांच आइएएस अफसरों को चुना गया था। इसके बाद 23 जुलाई को कार्मिक विभाग ने आंध्र सरकार को शेषाद्री के चयन की सूचना दी। बुधवार को राज्य सरकार ने उन्हें मौजूदा जिम्मेदारी से मुक्त करने की सूचना जारी कर दी। राज्य के मुख्य सचिव पीके मोहंती की तरफ से जारी सूचना में कहा गया है कि वह पीएमओ में निदेशक के तौर पर पांच साल तक अपनी सेवाएं देंगे। कर्नाटक के रहने वाले शेषाद्री चित्ताूर जिले के कलेक्टर रह चुके हैं। इसके अलावा वह तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के संयुक्त कार्यकारी अधिकारी के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

दलबीर को हर जवान में दिखा सरबजीत का अक्स

अटारी बार्डर [अमृतसर]। सरहद पर राखी बंधवाने के लिए खड़े बीएसएफ व सीआरपीएफ के जवानों को एक-एक कर राखी बांधती शहीद सरबजीत की बहन दलबीर कौर व बेटी पूनम आगे बढ़ रही थीं। दिल में भाई सरबजीत का दर्द समेटे दलबीर की आंखें जब आंसुओं को नहीं संभाल सकीं तो वह छलक पड़े मगर अनजाने में ही एक सिपाही की आगे बढ़ी कलाई ने उन्हें जमीन पर गिरने से रोक लिया। सैनिक ने सिर उठाया तो दलबीर कौर को लगा सरबजीत कह रहा है 'भैण जी हुण बरफी खिला दो'। जब सिपाहियों को मिठाई खिलातीं तो लगता वह अपने सरबजीत को ही खिला रही हैं।

बेटी पूनम कहती है कि हम हमेशा पापा को राखी भेजा करते थे। 23 साल से जो सिलसिला चल रहा था, वह टूट गया है। हमने इस बार सैनिक भाइयों को राखी बांधने का फैसला किया, हालांकि बुआ पहले भी सैनिक भाइयों को राखी बांधा करती थीं। लेकिन मैं पहली बार सैनिक भाइयों को राखी बांधकर उनसे यह वचन लेने आई हूं कि जरूरत पड़ने पर पाकिस्तान को नाको चने चबाने पर मजबूर कर दें, ताकि किसी बहन की राखी पाकिस्तानी जेल में बंद अपने भाई की कलाई का इंतजार न करती रहे। दलबीर कहती है कि अगर पाकिस्तान छोटे भाई का धर्म नहीं निभा सकता तो कम से कम एक पड़ोसी होने का फर्ज तो निभाए।

राडिया टेप मामला: रतन टाटा खुद पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा अपनी याचिका पर चल रही बहस सुनने के लिए खुद सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। टाटा ने निजता के अधिकार की दुहाई देते हुए कॉरपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया के साथ उनकी निजी बातचीत को सार्वजनिक करने पर रोक लगाने की मांग की है। बुधवार को टाटा के वकील हरीश साल्वे ने टेप लीक मामले की जांच में सरकार पर शिथिलता बरतने का आरोप लगाया और फोन टैपिंग के मामलों की समीक्षा के लिए एक स्वतंत्र समिति गठित करने का सुझाव दिया।

मामला राडिया की उद्योगपतियों, नेताओं, पत्रकारों और अन्य लोगों से हुई बातचीत के टेप लीक होने से संबंधित है। सरकार को मिली शिकायत के बाद राडिया का फोन टेप किया गया था।