एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 20 September, 2013

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)

20 सितंबर 2013

दूसरे के पासपोर्ट पर जा रहा रूसी नागरिक गिरफ्तार

दूसरे के पासपोर्ट पर नेपाल में प्रवेश करने जा रहे रूसी नागरिक को शुक्रवार को बनबसा बॉर्डर पर गिरफ्तार कर लिया गया। नेपाल जाने के लिए बनबसा पहुंचे विदेशी नागरिक की इमीग्र्रेशन चेकपोस्ट पर चेकिंग की गई। रूसी मूल के 50 वर्षीय इस शख्स के पास से किसी दूसरे के नाम से पासपोर्ट था। उसे तत्काल हिरासत में ले लिया गया।

पकड़ा गया आरोपी मास्को निवासी कौस केंटी पुत्र एलेक्जेंडर है। बनबसा थाने में उसके खिलाफ 14 विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह पर लगे गंभीर आरोप, होगी जांच

सेना मुख्यालय ने पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के कार्यकाल में बनी विवादास्पद गोपनीय यूनिट टेक्निकल सपोर्ट डिवीजन (टीएसडी) के कामकाज पर रक्षा मंत्रालय से उच्च स्तरीय जांच की सिफारिश की है। अधिकारों के दुरुपयोग की शिकायतों के बाद सेना के स्तर पर बैठाई गई जांच की रिपोर्ट में कई अनियमितताओं व इसके औचित्य पर उठे सवालों की भी तस्दीक की है।

जॉगरण.कॉम के सर्वे में 95 फीसद पाठकों की पहली पसंद हैं मोदी

देशभर में कराए जा रहे हर सर्वे में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। जागरण.डॉट कॉम पर हमने भी एक सर्वे कराया है जिसमें पाठकों से पूछा गया है कि मोदी और राहुल गांधी में से कौन प्रधानमंत्री पद का असल हकदार है? अब तक लगभग तीन हजार लोगों ने अपना मत जाहिर किया है जिसमें से 95 फीसद से ज्यादा लोगों ने मोदी को पहली पसंद माना है, वहीं राहुल गांधी को अब तक मात्र तीन फीसद लोगों ने ही पसंद किया है। डेढ फीसदी ने दोनों में कोई नहीं जवाब दिया है। इस पोल में आप भी शामिल हो सकते हैं। तो फिर देर किस बात की, लॉग इन कीजिएगा जागरण.कॉम और दीजिए अपना मत।

मायावती के खिलाफ फिर केस खोलने की तैयारी

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तार प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को आय से अधिक संपत्तिका मामला फिर परेशान कर सकता है। सीबीआइ हरकत में आ गई है। कानूनी विशेषज्ञों की टीम सुप्रीम कोर्ट के आदेश की विवेचना में जुटी है। सीबीआइ निदेशक रंजीत सिन्हा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कानूनी राय के आधार पर कोई निर्णय लिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा फिर से खटखटाया जा सकता है।

चुनावी माहौल में मायावती के खिलाफ केस खुलने पर सीबीआइ के राजनीतिक दुरुपयोग को लेकर फिर आरोप-प्रत्यारोप भड़क सकता है। पिछले साल ही मायावती को आय से अधिक संपत्तिमामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली थी। ध्यान रहे कि इन दिनों प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से बसपा का रुख केंद्र सरकार को राहत पहुंचाता रहा था। अब आम चुनाव करीब हैं तो मायावती पर फिर सीबीआइ का शिकंजा कसने की आशंका है। जाहिर है कि इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश होगी।

73 साल बाद मोहम्मडन स्पोर्टिग बना चैंपियन

कोलकाता के दिग्गज क्लब मोहम्मडन स्पोर्टिग ने डूरंड कप फाइनल में ओएनजीसी को 2-1 से हराकर 73 साल बाद यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया।

डूरंड कप की इनामी राशि बढ़ी

विश्व के तीसरे सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप की पुरस्कार राशि 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दी गई है। विजेता टीम को अब दस लाख के बजाय 25 लाख रुपये मिलेंगे। उपविजेता टीम को 15 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को पांच-पांच लाख रुपये मिलेंगे।

युनाइटेड के लिए 200 गोल दागना गर्व की बात: रूनी

मैनचेस्टर युनाइटेड की ओर से 200 गोल करने वाले चौथे खिलाड़ी बनने के बाद वेन रूनी का कहना है कि यह उपलब्धि हासिल करने पर वह गौरवांवित महसूस कर रहे हैं।