एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 20 जनवरी, 2014
एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)
20 जनवरी, 2014
चीन की आर्थिक वृद्धि दर 14 साल के न्यूनतम स्तर पर
-
दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था किस तरह हिल चुकी है, इसका पता इसकी आर्थिक वृद्धि दर के आंकड़ों से लग रहा है। चीन की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2013 में 7.7 प्रतिशत रही जो 14 साल में सबसे कम है।
-
आधिकारिक आंकड़ों में सोमवार को कहा गया कि चीन की सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 2013 में 7.7 प्रतिशत रही जो 1999 से अब तक का न्यूनतम स्तर है। हालांकि पिछले वित्त वर्ष की यह वृद्धि दर सरकार के 7.5 प्रतिशत के अनुमान से बेहतर रही जो 2012 में इसी स्तर पर थी।
-
नैशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (एनबीएस) ने कहा कि चीन का सकल घरेलू उत्पाद 56,880 अरब युआन (9,310 अरब डॉलर) के स्तर पर रहा। चौथी तिमाही में भी आर्थिक वृद्धि दर 7.7 प्रतिशत रही।
बायोकॉन ने लॉन्च की ब्रेस्ट कैंसर की सस्ती दवा
-
जानी-मानी बायोटेक्नोलॉजी कंपनी बायोकॉन ने कहा है कि वह भारत में अगले महीने से एंटी-ब्रेस्ट कैंसर ड्रग कैनमैब बेचना शुरू करेगी। यह स्विट्जरलैंड की कंपनी रोश की दवा हरसेप्टिन का बायोसिमिलर वर्जन है।
-
बायोकॉन ने यह दवा अमेरिका की मायलन के साथ मिलकर तैयार की थी। उसे पिछले साल भारतीय ड्रग रेगुलेटर की मंजूरी मिली थी।
-
बायोकॉन की दवा की एक वायल 19,500 रुपये की होगी। हरसेप्टिन का दाम 75,000 रुपये है।
-
बायोकॉन की सीएमडी किरण मजूमदार शॉ ने एक स्टेटमेंट में कहा कि भारत में कैनमैब की लॉन्चिंग हमारे बायोसिमिलर प्रोग्राम के लिए मील का पत्थर है और इससे हाई-क्वॉलिटी वर्ल्ड क्लास प्रॉडक्ट को अफोर्डेबल प्राइस में पेश करने की हमारी क्षमता का पता भी चलता है।
-
माना जाता है कि रोश की हरसेप्टिन एचईआर 2 कैंसर सेल को टार्गेट करने के मामले में सबसे ज्यादा प्रभावी है। एचईआर 2 सेल के कारण ही ब्रेस्ट कैंसर होता है।
वैश्विक नेटवर्क स्टार अलायंस में शामिल हो सकती है एयर इंडिया
-
लगभग सात साल के इंतजार के बाद एयर इंडिया को अंतत: इन गर्मियों में एयरलाइंस के वैश्विक नेटवर्क स्टार अलायंस में शामिल होने की उम्मीद है।
-
स्टार अलायंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क एफ श्वाब ने संवाददाताओं से कहा, 'कोई तारीख बताए बिना मैं कह सकता हूं कि एयर इंडिया को अलायंस में शामिल करने का काम गर्मियों में पूरा हो जाएगा। एयर इंडिया को दिसंबर, 2007 में अलायंस के भविष्य के सदस्य के रूप में स्वीकार किया गया था। लेकिन जुलाई, 2011 में एकीकरण की प्रक्रिया रोक दी गई, क्योंकि एयर इंडिया को पूर्ववर्ती इंडियन एयरलाइंस के साथ विलय को पूरा करना था।
पीसीबी चयनसमिति के अध्यक्ष बने इलियास
-
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मोहम्मद इलियास को अपनी चयनसमिति का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।
-
विश्वस्त सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि बोर्ड ने इलियास को नियुक्ति पत्र सौंपा है जो इससे पहले भी चयनसमिति में रह चुके हैं और 2011 में मुख्य चयनकर्ता थे। उन्होंने कहा, 'सरकारी बोर्ड ने भी इलियास की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। बोर्ड की शनिवार को लाहौर में बैठक हुई थी।'
अग्नि 4 का सफलतापूर्वक परीक्षण
- चार हजार किलोमीटर से अधिक दूरी तक परमाणु हथियार दागने में सक्षम भारतीय मिसाइल अग्नि 4 का आज सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।
- सूत्रों के अनुसार मिसाइल का परीक्षण सुबह 10:52 मिनट पर ओडिशा तट के पास किया गया। मिसाइल को एक उच्चस्तरीय डिजिटल नियंत्रण प्रणाली द्वारा नियंत्रित किया गया।
- रक्षा सूत्रों ने बताया कि यह परीक्षण व्हीलर आयलैंड पर आईटीआर के परिसर नंबर चार से किया गया।
ईरान ने शुरू किया परमाणु समझौते का कार्यान्वयन
-
ईरान के सरकारी टेलीविजन का कहना है कि देश ने विश्व शक्तियों के साथ हुए ऐतिहासिक परमाणु समझौते पर अमल करते हुए अपना अधिकतर यूरेनियम संवर्धन कार्य रोक दिया है।
-
प्रसारण के अनुसार ईरान ने अपना 20 प्रतिशत यूरेनियम संवर्धन रोक दिया है। ऐसी खबर थी कि ईरान बम बनाने से कुछ ही कदम की दूरी पर है।
-
इसके अनुसार अन्तरराष्ट्रीय निरीक्षकों की मौजूदगी में ईरान ने जिनीवा में पिछले वर्ष 24 नवंबर को हुए ऐतिहासिक समक्षौते के अपने दायित्वों का निर्वाह शुरू किया। ईरान ने नातांज और फोर्दो स्थित अपने यूरेनियम संवर्धन संयंत्रों में काम रोक दिया है।
इंडियन पावर सेक्टर में नार्वे करेगा करोड़ों का निवेश, लगाएगा पावर प्लांट
- नार्वे की सरकार ने हिमाचल प्रदेश में अपना निवेश बढ़ाने की उत्सुकता का इजहार किया है। उसने खासतौर पर पनबिजली क्षेत्र में निवेश बढ़ाने की उत्सुकता का इजहार किया है क्योंकि राज्य में इसके लिए अपार संभावना है।
एलआईसी ने बायोकॉन में हिस्सेदारी घटाकर 3 फीसदी की
-
सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने बायोकॉन में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 3 प्रतिशत के आसपास कर ली है। एलआईसी ने इस जैव प्रौद्यागिकी क्षेत्र की कंपनी में 2 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी 162 करोड़ रुपये में बेची है।
-
कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने खुले बाजार के लेन-देन के जरिये बायोकॉन के 40,31,002 शेयर या 2.01 प्रतिशत हिस्सेदारी 162.58 करोड़ रुपये में बेची है। इस हिस्सेदारी बिक्री के बाद बायोकॉन में एलआईसी की हिस्सेदारी 5.02 प्रतिशत से घटकर 3.01 प्रतिशत पर आ गई।
इंग्लैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने जीती वनडे सीरीज
-
मैन आफ द मैच डेविड वार्नर और शान मार्श के अर्धशतकों से आस्ट्रेलिया ने रविवार को सिडनी में इंग्लैंड पर सात विकेट से हराया.
-
ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत से पांच एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली. नाथन कोल्टर नील ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 47 रन देकर तीन विकेट चटकाये, जिससे मेजबान टीम ने सिडनी क्रिकेट मैदान पर टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को नौ विकेट पर 243 रन ही बनाने दिये और फिर 10 ओवर रहते 244 रन बनाकर जीत दर्ज की.