एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 20 दिसंबर, 2013

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)

20 दिसंबर, 2013

देवयानी खोबरागड़े पर लगे आरोप वापस नहीं लेगा अमेरिका

  • अमेरिका ने भारतीय डिप्लोमैट देवयानी खोबरागड़े के मामले में लगे आरोपों को वापस लेने और उनके साथ हुई बदसलूकी पर माफी मांगने से इनकार कर दिया है।
  • यूएस के विदेश विभाग की प्रवक्ता मैरी हर्फ ने यह भी कहा कि उन्हें जानकारी मिल रही है कि भारत में नौकरानी के परिवार को धमकाया जा रहा है।
  • इस बीच खोबरागड़े की बहन ने एक चिट्ठी जारी की है, जो नौकरानी ने अपने परिजनों को लिखी थी। इस चिट्ठी में उसने कहा था कि वह देवयानी के यहां बहुत खुश है।
  • यूएस के विदेश विभाग की प्रवक्ता मैरी हर्फ ने कहा कि हम यह तय नहीं कर सकते कि देवयानी पर केस चलेगा या नहीं।
  • यह कानूनी मामला है और हमारे यहां इस तरह के आरोपों को बहुत ही गंभीरता से लिया जाता है।
  • हर्फ ने भारत के इन आरोपों को बेहद गलत बताया कि अमेरिका ने उसके द्वारा भेजे गए पत्रों और बातचीत का कोई जवाब नहीं दिया।
  • उन्होंने कहा, 'यह कहना बेहद गलत है कि हमने इस मुद्दे पर भारत सरकार के किसी संदेश को नजरअंदाज किया।'

आवाज से भी तेज रफ्तार है स्वदेशी फाइटर विमान तेजस की

  • देशज तकनीक पर आधारित आवाज से तेज रफ्तार से चलने वाले युद्धक विमान एलसीए-तेजस को आज प्रारंभिक संचालनात्मक मंजूरी (आईओसी 2) मिलेगी जिससे भारतीय वायुसेना स्क्वाड्रन में उसकी तैनाती की दिशा में वह एक कदम आगे बढ़ गया।

  • एकल इंजन वाले हल्के और अग्रिम पंक्ति रह कर अत्यंत चपलता से युद्ध लड़ने वाले एलसीए तेजस को एक समारोह में आईओसी 2 मिलेगा। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री एके एंटनी भी शिरकत करेंगे। इस अवसर पर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने कहा कि एचएएल में उत्पादन सुविधा स्थापित की गई है ओर विमान की डिलीवरी 2014 से शुरू होने की उम्मीद है।

सातवें वेतन आयोग का प्रस्ताव जल्द सरकार के सामने

केंद्र सरकार मई में होने वाले लोकसभा चुनावों की प्रक्रिया शुरू होने से पहले अपने 50 लाख से अधिक कर्मचारियों के वेतनमान बढ़ाने के लिए 7वें वेतन आयोग का गठन कर सकती है।

सूत्र बताते हैं कि वित्त मंत्रालय इस आयोग के गठन के लिए एक कैबिनेट प्रस्ताव पर काम कर रहा है, जिस पर अगले कुछ सप्ताह में विचार किया जा सकता है। इस संबंध में ग्रांट के लिए में 3.5 करोड़ रपये का प्रावधान किया है, जिसे संसद के शीतकालीन सत्र में मंजूरी दी गई है। आयोग के गठन के लिए पीएम की मंजूरी के बाद से केंद्रीय मंत्रिमंडल के सामने कोई प्रस्ताव नहीं रखा गया है। योजना के मुताबिक, आयोग को दो साल में अपनी रिपोर्ट सौंपनी है और इसकी सिफारिशें एक जनवरी, 2016 से लागू की जाएंगी।

दिल्ली सरकार बनाने पर पहली केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी, कहा-दिल्ली में सरकार बनाने से लोकसभा चुनाव में होगा फायदा

  • दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर अभी भी बादल छंटने के नाम नहीं ले रहे हैं.
  • पहली बार आप के नेता अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सरकार बनाने के पक्ष में बोले हैं.
  • उन्होंने इकोनॉमिक टाइम्स से कहा कि दिल्ली में सरकार बनाने से लोकसभा चुनाव में फायदा होगा.
  • दिल्ली में सरकार बनाने के लिए सर्वे करा रहे अरविंद केजरीवाल ने पहली बार खुलकर कहा है कि जनता चाहती है कि वो सरकार बनाएं. इकोनॉमिक टाइम्स से केजरीवाल ने कहा है कि अगर वह जनता से किये वादे पूरे करते हैं तो लोकसभा चुनाव में फायदा होगा.

अब्दुल बासित होंगे भारत में पाक के नए उच्चायुक्त

  • पाकिस्तान सरकार ने शुरू में सैयद इब्ने अब्बास को नई दिल्ली में अपना उच्चायुक्त बनाने का विचार बनाया था लेकिन फिर उसने अपना मन बदल लिया।
  • सरकार का मानना है कि अब्बास के पास इस महत्वपूर्ण पद के लिए काफी कम अनुभव है।
  • आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विदेश कार्यालय के पूर्व प्रवक्ता अब्दुल बासित के बारे में सरकार ने दस दिन पहले ही फैसला कर लिया था लेकिन आज औपचारिक निर्णय किया गया। बासित नई दिल्ली में पूर्व विदेश सचिव सलमान बशीर से ऐसे समय में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालेंगे जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भारत के साथ रिश्ते मधुर बनाने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं।
  • मौजूदा उच्चायुक्त सलमान बशीर को नई दिल्ली में बने रहने को कहा गया था क्योंकि पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ पिछले हफ्ते भारत यात्रा पर गये हुए थे।

चुनाव आयोग ने दी 'आप' को मान्यता, झाड़ू का बटन रिजर्व

  • दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) को चुनाव आयोग ने एक राज्य स्तर की पार्टी की मान्यता दे दी है और अब झाड़ू चुनाव चिह्न पार्टी के लिए सुरक्षित हो गया है।
  • अब पार्टी के उम्मीदवार देश में कहीं भी इसी चुनाव चिह्न के साथ चुनावी मैदान में उतर सकेंगे। अगर दूसरे उम्मीदवार भी इस चुनाव चिह्न के लिए आवेदन करते हैं तो AAP के उम्मीदवार को ही तरजीह मिलेगी।
  • नियमों के मुताबिक, चुनाव में 3 फीसदी सीटें हासिल करने या 3 सीटें और कुल वैध वोटों का 6 फीसदी वोट हासिल करने वाली पार्टी को चुनाव आयोग मान्यता प्राप्त पार्टी का दर्जा देता है

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें