एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 19 November, 2013

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)

19 नवम्बर, 2013

आज खुलेगा देश का पहला महिला बैंक

  • देश के पहले महिला बैंक की शुरुआत आज से होगी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वित्त मंत्री चिदंबरम और सोनिया गांधी आज मुंबई में इस खास तौर पर महिलाओं को समर्पित बैंक का उद्घाटन करेंगे।
  • आज एक साथ लखनऊ, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, गुवाहटी, मुंबई और गुवाहटी में महिला बैंक की शाखाएं खोली जाएंगी। इसका हेडऑफिस दिल्ली में होगा।
  • दिलचस्प है कि सरकार का दिल्ली और इंदौर में भी महिला बैंक की ब्रांच खोलने का प्रस्ताव है। हालांकि, वहां चुनाव के चलते अभी चुनाव आयोग ने महिला बैंक खोलने की अनुमति नहीं दी है।
  • सरकार 31 मार्च 2014 तक देश भर में महिला ब्रांच की 25 ब्रांच खोलने की योजना पर काम कर रही है। वहीं, अगले 4 साल में ब्रांच की संख्ख्या 500 के पर पहुंचाना चाह रही है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए

  • ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप की उपस्थिति में भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य नई दिल्ली में दो समझौता ज्ञापनों पर 18 नवम्बर 2013 को हस्ताक्षर किए गए.
  • इनमें सीमा-शुल्क सहयोग, पारिस्थितिकी और पर्यावरण अध्ययन के बारे में समझौते शामिल हैं. जूली बिशप 15 नवम्बर से 18 नवम्बर 2013 के मध्य भारत यात्रा पर आई थीं.
  • केन्द्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड ने आपसी प्रशासनिक सहायता के बारे में सीमा शुल्क सहयोग संबंधी ऑस्ट्रेलियाई सीमा शुल्क सेवा के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.

भारत ने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस के ब्लॉक-3 संस्करण का परीक्षण किया

  • भारतीय सेना ने राजस्थान में सीमांत जैसलमेंर जिले की पोकरण की चांघण फील्ड फायरिंग रेज में सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस के ब्लॉक-3 संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण 18 नवम्बर 2013 को किया. गहराई तक मार करने की क्षमता से लैस ब्रह्मोस के ब्लॉक-3 संस्करण में एक नई गाइडेंस प्रणाली लगी है.
  • यह परीक्षण ब्रह्मोस के ब्लॉक-3 संस्करण की कठोर लक्ष्यों के खिलाफ गहराई तक मार करने की क्षमता को जांचने के उद्देश्य से किया गया. ब्रह्मोस का जमीनी हमले से संबंधित ब्लॉक-3 संस्करण पहले ही पर्वतीय अभियानों में अपनी सटीक क्षमता प्रदर्शित कर चुका है. ब्रह्मोस के उन्नत संस्करण की यह 27वां परीक्षण था.

सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस

  • ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल 290 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है.
  • यह अमेरिकी जीपीएस के अलावा रूस की ग्लोनास उपग्रह प्रणाली से भी आंकड़े प्राप्त करने में सक्षम है. यह इसके प्रभाव को दोगुना करता है.
  • ब्रह्मोस मिसाइल 2.8 माच की गति से उड़ान भरती है और अपने साथ 300 किलोग्राम तक का आयुध ले जा सकती है.
  • मिसाइल को जल, थल और नभ सहित विविध मंचों से दागा जा सकता है. ब्रह्मोस मिसाइल प्रणाली को वर्ष 2005 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था. ब्रह्मोस का पहला परीक्षण 12 जून 2001 एवं दूसरा 27 अप्रैल 2002 को उडीसा के चांदीपुर रेंज मे किया गया था.

कीर्तिमान स्थापित करने की इच्छा कभी नहीं थी : छेत्री

  • भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने पूर्व फुटबॉल स्टार बाईचुंग भूटिया के 42 अंतर्राष्ट्रीय गोलों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
  • इसके साथ ही छेत्री ने कहा कि कीर्तिमान स्थापित करने की इच्छा कभी नहीं थी।
  • फिलीपींस के साथ बीते शुक्रवार को हुए दोस्ताना मैच में भारत की तरफ से एकमात्र गोल करने के साथ ही छेत्री ने यह उपलब्धि हासिल कर ली।

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें