एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 19 फरवरी, 2014
एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)
19 फरवरी, 2014
विश्व में सोने का सबसे बड़ा बाजार रहा चीन
-
चीन साल 2013 में पहली बार विश्व में सोने का सबसे बड़ा बाजार रहा। यह जानकारी एक रिपोर्ट से सामने आई है। लंदन स्थित वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, चीन में सोने की मांग पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 32 फीसदी की तेजी के साथ 1,066 टन के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया।
-
उपभोक्ताओं की मांग में वृद्धि की वजह से दूसरी तिमाही में सोने की कीमत में तेज गिरावट दर्ज की गई। वैश्विक मांग में 2013 में 15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी जो 2012 की तुलना में 3,756.1 टन थी.
-
जेवरातों की मांग में 1997 से अब तक की सबसे बड़ी तेजी देखी गई है और पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 17 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। इस बीच, सोने के मामले में अमेरिका सबसे धनी देश रहा और इसके पास 8,133.5 टन सोना था, जबकि चीन छठे स्थान पर रहा।
टाटा समूह भारत का और एपल दुनिया का सबसे कीमती ब्रांड
-
टाटा समूह भारत का और एपल दुनिया का सबसे कीमती ब्रांड हैं। टाटा समूह का मूल्य 21.1 अरब डॉलर (करीब 1,312.42 अरब रुपए) आंका गया है। जबकि अमेरिका के टेक्नोलॉजी ब्रांड एपल का मूल्य 105 अरब डॉलर (करीब 6,531 अरब रुपए) हो गया है।
-
दुनिया के 500 सबसे बहुमूल्य ब्रांडों की मंगलवार को जारी सूची 'ब्रांड फाइनेंस ग्लोबल 500' में यह जिक्र है। इसके मुताबिक, एपल के बाद सैमसंग दूसरे क्रम पर है। इसका मूल्य 79 अरब डॉलर (करीब 4,913.80 अरब रुपए) है।
आयात पर अनेक प्रतिबंध के बावजूद भारत में सोने की मांग 975 टन रही
-
विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की एक रपट के अनुसार सरकार द्वारा आयात पर अनेक प्रतिबंध लगाने के बावजूद भारत की सोने की मांग साल 2013 में 13 प्रतिशत बढ़कर 975 टन रही। डब्ल्यूजीसी की गोल्ड डिमांड ट्रेडस 2013 रपट के आंकड़ों के अनुसार देश में सोने की मांग साल 2012 में 864 टन रही थी।
-
डब्ल्यूजीसी के प्रबंध निदेशक (भारत) सोमसुंदरम पीआर ने से कहा कि भारत की सोने की मांग साल 2012 की तुलना में 2013 में 13 प्रतिशत बढ़ी। आपूर्ति पर नियंत्रण के कदमों के चलते दूसरी छमाही में मांग कमजोर रही। इसका एक कारण यह भी था कि परिवारों ने अपनी सोने की सालाना जरूरत को पहले ही पूरा कर लिया।
टेनिस स्टार सोमदेव देवबर्मन दिल्ली ओपन के दूसरे दौर में
-
भारत के अग्रणी एकल टेनिस स्टार सोमदेव देवबर्मन यहां जारी ओएनजीसी गेल दिल्ली ओपन 100, 000 डॉलर इनामी एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं लेकिन भारत के दो अन्य प्रमुख खिलाड़ी युकी भाम्बरी और साकेत मिनेनी को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है।
-
टूर्नामेंट के दूसरे वरीय खिलाड़ी सोमदेव ने मंगलवार को खेले गए पहले दौर के मुकाबले में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले करूणोदय सिंह को 6-2, 7-5 से हराया। यह मैच एक घंटे 27 मिनट चला।
-
विश्व के 96वें वरीय सोमदेव के लिए यह मैच आसान नहीं रहा क्योंकि करूणोदय ने उन्हें कड़ी टक्कर दी। करूणोदय विश्व के 483वें वरीय खिलाड़ी हैं।अगले दौर में सोमदेव का सामना चीनी ताइपे के तीन चेन और चीन के दी वू के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।
महिन्द्रा रेवा इलेक्ट्रिक कार की कीमत में1.7 लाख रुपए तक की कटौती
-
महिन्द्रा ग्रुप की ही एक कंपनी महिन्द्रा रेवा इलेक्ट्रिक व्हीकल ने अपनी इलेक्ट्रिक कार e2o की कीमत में लगभ1.7 लाख रुपए तक की कटौती की है. इसके लिए कंपनी ने एक स्कीम निकाली है जिसके तहत ग्राहक को बैटरी का रेंटल देना होगा
-
इस योजना के तहत अब उपभोक्ताओं को ‘ऊर्जा शुल्क’ का भुगतान करना होगा जो प्रति माह 2,599 रुपये से शुरू होगा। इससे ग्राहक पांच साल में 50,000 किमी (800 किमी प्रति माह) वाहन चला सकेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में ई20ओ का आधार संस्करण 4.99 लाख रुपये में उपलब्ध होगा जो पहले 6.5 लाख रुपये में उपलब्ध था.