एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 19 दिसंबर, 2013

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)

19 दिसंबर, 2013

पांच महीने बाद टोगो की जेल से रिहा हुए कैप्टन सुनील, कल तक लौटेंगे भारत

  • अमेरिका में भारतीय राजनयिक देवयानी खोब्रागडे से बदसलूकी पर अमेरिका की नरमी के बीच विदेश कूटनीति के मोर्चे से एक और अच्छी खबर है।
  • अफ्रीकी देश टोगो की जेल में बंद कैप्टन सुनील जेम्स और एक अन्य नाविक विजयन को रिहा कर दिया गया है।
  • विदेश मंत्रालय ने गुरुवार सुबह इसकी पुष्टि की है। मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने बताया कि कैप्टन सुनील और विजयन भारत लौट रहे हैं।
  • अकबरुद्दीन ने ट्वीट कर बताया कि घाना में भारतीय उच्चायुक्त के. जीव सागर की टोगो के राष्ट्रपति फॉरे नासिंग्बे से हुई मुलाकात के बाद दोनों भारतीयों को जेल से छोड़ा गया। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक ये दोनों शुक्रवार तक भारत लौट सकते हैं।

देवयानी के अपमान पर अमेरिका ने जताया खेद, भारत बोला- मांगनी होगी माफी

  • अमेरिका में भारतीय राजनयिक देवयानी खोब्रागडे से बदसलूकी पर अमेरिका ने खेद जताया है।
  • लेकिन, भारत चाहता है कि अमेरिका इस मसले पर माफी मांगे।
  • केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने कहा है कि अमेरिका को माफी मांगनी ही होगी। उन्होंने कहा, 'सभी विकासशील देशों को ऐसे अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।' देवयानी के साथ हुई बदसलूकी के विरोध में आज भी प्रदर्शन हो रहे हैं। हैदराबाद स्थित यूएस कौंसुलेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।
  • उधर, न्यूयॉर्क में उप महा वाणिज्यदूत के पद पर तैनात देवयानी का तबादला संयुक्त राष्ट्र स्थित भारतीय मिशन में कर दिया गया है। ऐसा उन्हें संपूर्ण राजनयिक अधिकार देने के लिए किया गया है।

मीडियावालों के लिए सबसे खतरनाक देश है पाकिस्तान'

  • मीडिया अधिकारों के लिए काम करने वाले पेरिस के एक एनजीओ 'रिपोर्ट्स विदाउट बॉर्डर' ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में पाकिस्तान को मीडियाकर्मियों के लिये सबसे खतरनाक देश का दर्जा दिया है।
  • संस्था ने इस लिस्ट में सीरिया को दूसरे, सोमालिया को तीसरे, भारत को चौथे और फिलिपींस को पांचवे स्थान पर रखा है।
  • गौरतलब है कि पिछले साल तक इस सूची में भारत के स्थान पर मेक्सिको था। इस संस्था ने बताया कि 2013 में अब तक कुल 71 पत्रकारों की हत्या की जा जुकी है।

सोना आयात से बंदिशें हटाने के पक्ष में आरबीआइ गवर्नर

  • रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने सोने के आयात पर से बड़ा अंकुश हटाने की वकालत की है।
  • उनका मानना है कि इसके बगैर ही चालू खाते के घाटे को काबू में रखने के उपाय किए जाएं।
  • आयात पर बंदिश से सोने की तस्करी को बढ़ावा मिल रहा है। हालांकि, उन्होंने साफ कर दिया कि चालू खाते के घाटे पर नियंत्रण के लिए उठाए गए कदम फिलहाल वापस नहीं लिए जाएंगे।
  • राजन ने कहा कि विभिन्न कारणों से फिलहाल चालू खाते के घाटे पर नियंत्रण के लिए लगाई गई बंदिशें नहीं हटाई जा सकतीं।
  • मगर जैसे ही घाटे की स्थिति में सुधार दिखने लगेगा और राजकोषीय स्तर पर सरकार खुद को सहज महसूस करने लगेगी सोने के आयात पर लगी पाबंदियां हटाई जा सकती हैं।
  • चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में चालू खाते का घाटा घटकर जीडीपी का 1.2 फीसद हो गया है। इससे पहले अप्रैल-जून तिमाही में यह घाटा 4.9 फीसद रहा था।

SBI का होम लोन सस्ता होगा, महिलाओं को स्पेशल डिस्काउंट

  • देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई से नया होम लोन लेना सस्ता हो जाएगा। इसके साथ ही महिला ग्राहकों को स्टेट बैंक से स्पेशल डिस्काउंट भी मिलेगा। बैंक ने ये फैसले आरबीआई के रीपो रेट्स में बढ़ोतरी नहीं करने पर लिए हैं।
  • एसबीआई ने होम लोन पर ब्याज दर 0.15-0.25% ट कम करने का फैसला किया है।
  • उसने सबसे कम ब्याज दर पर लोन की लिमिट भी बढ़ा दी है। बैंक अब 75 लाख रुपये तक का लोन 10.15% के रेट पर देगा।
  • इससे ज्यादा के लोन पर बैंक 10.30% की दर से ब्याज वसूल करेगा। महिलाओं को 0.05% कम रेट पर लोन मिलेगा। एसबीआई अब तक 30 लाख रुपये तक के लोन पर 10.30 फीसदी और इससेसे ज्यादा के लोन पर 10.50% ब्याज वसूलता रहा है।

जंग बने चैंपियन ऑफ चैंपियंस

  • स्टार शूटर समरेश जंग ने 57वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप के अंतिम दौर में यहां श्वेता चौधरी को हराया और इस तरह से वह पिस्टल स्पर्द्धा में 'चैंपियन ऑफ चैंपियंस' का खिताब जीतने में सफल रहे।
  • जंग चैंपियन ऑफ चैंपियंस के आखिरी दौर में 10.6, 9.9, 9.9 जबकि श्वेता ने 9.5, 10.5, 8.7 का स्कोर बनाया।
  • जंग को इस जीत पर 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार मिला। सेना के धर्मेन्द्र सिंह ने पुरुषों की दस मीटर एयर पिस्टल जबकि वायुसेना के कपिल कुमार ने इसी स्पर्द्धा के जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें